September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला

” पीएम श्री” के तहत राजकीय विद्यालयों का चयन,झुन्झुनू जिले का शतप्रतिशत आवेद

” पीएम श्री” के तहत राजकीय विद्यालयों का चयन,झुन्झुनू जिले का शतप्रतिशत आवेद

Selection of government schools under “PM Shri”, 100% application of Jhunjhunu district

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला

पीएम श्री योजना में जिले का शतप्रतिशत आवेदन

झुंझुनूं भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्र प्रवर्तित पंच वर्षीय योजना ” पीएम श्री” के तहत राजकीय विद्यालयों का चयन किया जा रहा है।झुंझुनूं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला ने बताया कि पूरे राजस्थान में लगभग 716 राजकीय विद्यालयों का चयन किया जाएगा जिनमे आगामी पांच वर्ष में लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

इसके लिए युडाइस पोर्टल पर विद्यालय के दर्ज डाटा के आधार पर बेंचमार्क राजकीय स्कूलों का चयन करके उनसे पीएम श्री पोर्टल के माध्यम से आवेदन करवाया गया है।

पितराम सिंह काला ने बताया कि झुन्झुनू जिले में ऐसी चयनित 148 बेंचमार्क स्कूलों द्वारा आवेदन किया गया है,जिनका मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त सत्यापन पश्चात अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कमला कालेर द्वारा भौतिक सत्यापन करके निर्धारित मानदण्डों में आने वाले 110 विद्यालयों को आगे स्टेट लेवल हेतु पात्र माना गया है।

इन 110 विद्यालयों में से प्रत्येक ब्लॉक से दो विद्यालयों का पीएम श्री योजना में चयन होगा,जिनमें से एक माध्यमिक शिक्षा का व एक प्राथमिक शिक्षा का विद्यालय होगा। चयनित प्रत्येक विद्यालय में आगामी पांच वर्षों तक लगभग दो करोड़ की लागत के भौतिक विकास के कार्य केंद्र के सहयोग से करवाये जाएंगे ताकि ये विद्यालय एक्सीलेंट विद्यालय के रूप में विकसित होकर अन्य विद्यालयों के लिए रोल मॉडल का कार्य कर सकें।

राज्य मंत्री उर्मिला योगी शनिवार को आएंगी जाखल
झुंझुनूं  राज्य विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उर्मिला योगी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले के जाखल गांव आएंगी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि वे शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जयपुर से रवाना होकर सायं 4 बजे नवलगढ़ के जाखल में सामाजिक समारोह में भाग लेने के बाद शाम 6 बजे विराट नगर जयपुर के लिए रवाना होंगी।

 

 

झुंझुनूं भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्र प्रवर्तित पंच वर्षीय योजना ” पीएम श्री” के तहत राजकीय विद्यालयों का चयन किया जा रहा है।झुंझुनूं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला ने बताया कि पूरे राजस्थान में लगभग 716 राजकीय विद्यालयों का चयन किया जाएगा जिनमे आगामी पांच वर्ष में लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

इसके लिए युडाइस पोर्टल पर विद्यालय के दर्ज डाटा के आधार पर बेंचमार्क राजकीय स्कूलों का चयन करके उनसे पीएम श्री पोर्टल के माध्यम से आवेदन करवाया गया है।

पितराम सिंह काला ने बताया कि झुन्झुनू जिले में ऐसी चयनित 148 बेंचमार्क स्कूलों द्वारा आवेदन किया गया है,जिनका मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त सत्यापन पश्चात अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कमला कालेर द्वारा भौतिक सत्यापन करके निर्धारित मानदण्डों में आने वाले 110 विद्यालयों को आगे स्टेट लेवल हेतु पात्र माना गया है।

इन 110 विद्यालयों में से प्रत्येक ब्लॉक से दो विद्यालयों का पीएम श्री योजना में चयन होगा,जिनमें से एक माध्यमिक शिक्षा का व एक प्राथमिक शिक्षा का विद्यालय होगा। चयनित प्रत्येक विद्यालय में आगामी पांच वर्षों तक लगभग दो करोड़ की लागत के भौतिक विकास के कार्य केंद्र के सहयोग से करवाये जाएंगे ताकि ये विद्यालय एक्सीलेंट विद्यालय के रूप में विकसित होकर अन्य विद्यालयों के लिए रोल मॉडल का कार्य कर सकें।

राज्य मंत्री उर्मिला योगी शनिवार को आएंगी जाखल
झुंझुनूं  राज्य विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उर्मिला योगी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले के जाखल गांव आएंगी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि वे शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जयपुर से रवाना होकर सायं 4 बजे नवलगढ़ के जाखल में सामाजिक समारोह में भाग लेने के बाद शाम 6 बजे विराट नगर जयपुर के लिए रवाना होंगी।

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-