July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Two accused arrested in the case of theft in Nalwa village, both the accused confessed to stealing from 15 places.

नालवा गांव में हुई चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनो आरोपियों ने 15 स्थानों से चोरी करना कबूल की

Two accused arrested in the case of theft in Nalwa village, both the accused confessed to stealing from 15 places.

Two accused arrested in the case of theft in Nalwa village, both the accused confessed to stealing from 15 places.

Two accused arrested in the case of theft in Nalwa village, both the accused confessed to stealing from 15 places.

Two accused arrested in the case of theft in Nalwa village, both the accused confessed to stealing from 15 places. नालवा गांव में हुई चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनो आरोपियों ने 15 स्थानों से चोरी करना कबूल की

नालवा गांव में हुई चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनो आरोपियों ने 15 स्थानों से चोरी करना कबूल की

मण्ड्रेला कस्बा थाना पुलिस ने नालवा गांव में 19 मार्च को दिन दहाड़े हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों सूरजगढ़ के वार्ड 4 निवासी बबलू (24) पुत्र प्रसादाराम तथा आजाद (20) पुत्र प्रसादाराम को गिरफ्तार किया है।

मामले के अनुसार नालवा निवासी प्रमोद पूनिया ने 19 मार्च को थाने में रिपोर्ट दी कि मेरे तथा मेरे भाई राजेश पुनिया के घर पर चोर मकान के ताले तोड़कर कमरे में रखी पेटियों के ताले तोड़कर 80 हजार रुपए नकद व दो सोने की अंगूठी,दो चांदी की अंगूठी,एक मंगलसूत्र,दो चांदी की चेन,बैंक की पासबुक तथा वृद्धावस्था पेंशन के कागजात चोरी कर ले गए।पीड़ित परिवार खेत में लावणी करने गया हुआ था तथा पीछे से चोरों ने घटना को अंजाम दिया था।

पीड़ित परिजन शाम 6 बजे लावणी करके लौटे तो चोरी होने का पता चला।

थानाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करके क्षेत्र के कई इलाकों में तलाश व पूछताछ की गई।गैंग के सदस्य बहुत ही शातिर किस्म के है तथा चोरी करने के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहे।गैंग के सदस्य वारदात करने से पूर्व कचरा बिनने के बहाने तथा शादी समारोह में बर्तन धोने के काम के बहाने बंद मकानो की रेकी करते हैं तथा उसके बाद सूने मकानो को अपना निशाना बनाते हैं।

आरोपियों द्वारा की गई वारदातो का विवरण

तिगियास गांव में घर से 5 हजार की चोरी,पिलानी में 20 हजार की चोरी कसाइयों के मोहल्ले से,नरहड़ गांव में एक घर से 50 हजार रूपए नकदी व 40 किलो लोहा चुराया,कुलहड़िया का बास में एक घर में खिड़की तोड़कर चोरी,देवरोड में बंद मकान से 30 हजार की चोरी,सूरजगढ़ में रेलवे लाइन के पास एक घर से तीन पंखे चोरी, खेतड़ी में एक पुराने मकान से पीतल के दो बर्तन चोरी,चांदकोठी गांव की एक स्कूल से रद्दी कागज,चांदकोठी गांव में 40 हजार नकदी व तीन चांदी की अंगूठी,भेंसली गांव में दो-तीन स्थानों पर चोरी की जिसमें 900 रूपए नकदी व एक चांदी की पायजेब, भेंसली गांव में एक सरकारी स्कूल में पीछे 20 किलो तांबे के तार चोरी तथा तीन माह पूर्व दो सोने की अंगूठी व तीन लेडीज अंगूठी चोरी करने की बात कही।

 

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 19 मार्च को बाइक लेकर मंड्रेला इलाके में प्लास्टिक व कबाड़ लेने के लिए आए हुए थे तथा दोनों ने दिन में नालवा गांव में बंद खाली मकान देखा तो दोनों घर के अंदर गए और कमरे के ताले को प्लास से तोड़कर कमरे के अंदर गए और वहां से नकदी व आभूषण चोरी किया तथा चोरी करके दोनों कबाड़ी पिलानी चले गए।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-