September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar's 66th Mahaparinirvan Diwas and Thought Seminar organized by BSP at Ambedkar Park Jhunjhunu

Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar's 66th Mahaparinirvan Diwas and Thought Seminar organized by BSP at Ambedkar Park Jhunjhunu

अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में बसपा की ओर से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस एवं विचार गोष्ठी आयोजित 

अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में बसपा की ओर से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस एवं विचार गोष्ठी आयोजित 

Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar's 66th Mahaparinirvan Diwas and Thought Seminar organized by BSP at Ambedkar Park Jhunjhunun
Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar's 66th Mahaparinirvan Diwas and Thought Seminar organized by BSP at Ambedkar Park Jhunjhunu
Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar’s 66th Mahaparinirvan Diwas and Thought Seminar organized by BSP at Ambedkar Park Jhunjhunu

 

लालपुर में बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रधांजलि

अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में बसपा की ओर से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस एवं विचार गोष्ठी आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी, विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी बलवीर सिंह काला, जिला प्रभारी दारासिंह कलवा, जिला प्रभारी मक्खन लाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चारावास, जिला महासचिव संजय शास्त्री, जिला सचिव सरदार सिंह बालाना, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सविता शर्मा थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष चंद मारिगसर ने की ।

सभी वक्ताओं ने संगठित होकर संविधान को बचाने एवं सत्ता हासिल करने की बात कही।

इस अवसर पर सुभाष चन्द्र वर्मा, बलवीर सिंह शीला, ताराचंद कटारिया, बिहारी लाल मसलिया, हरदेवा राम ढाका, मदनलाल शांखला, रामानंद आर्य, प्रो. जयलाल सिंह,एड. सीताराम सेवदा, राजेश बजाड़, उम्मेद कृष्णिया, एड. बजरंग लाल, धर्मपाल देवठिया, धर्मपाल जिलोवा, यादराम,सवाई सिंह चारावास, बंशीधर भीमसरिया, आनंद कड़वासरा, दौलत सिंह, दौलत सिंह महारानियां, सहदेव सिंह कस्वा, दयानंद कुहाडू, भागीरथ मल सोनिया, सुभाष चन्द्र नयासर, राकेश सीमर,किशन लाल मसलिया आदि मौजूद रहे।

पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष बंशीधर भीमसरिया आज गरजे अंबेडकर पार्क झुंझुनू में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 66 वे महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम जो बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में इधर रखा गया था वहां उन्होंने बाबा साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए बताया कि जब तक हम देश की लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं पर हमारे बहुजन समाज का कब्जा नहीं होगा तब तक भारत देश के बहुजनो का विकास नहीं होगा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के हाथ की अंगुली का ईसारा नही समझेंगे तब तक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारधारा आगे नहीं बढ़ सकती राजनीति के माध्यम से बाबा साहब की विचारधारा आगे बढ़ सकती है

Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar's 66th Mahaparinirvan Diwas and Thought Seminar organized by BSP at Ambedkar Park Jhunjhunu
Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar’s 66th Mahaparinirvan Diwas and Thought Seminar organized by BSP at Ambedkar Park Jhunjhunu

लालपुर में बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रधांजलि

भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ पर

लालपुर भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के ‘महापरिनिर्वाण दिवस’  पुण्यतिथि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालपुर में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया।

सभा मे वक्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस सभी से उनके बताए पदचिन्हों पर चलने की बात कही।बाबा साहेब ने आज ही के दिन 6 दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी।

इस दिन को ‘महापरिनिर्वाणदिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस साल 66 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

सभी ग्रांमवासियों से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में शिरकत कर,बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर माननीय संरपच रूकमणी देवी, इकबाल लालपुरिया,पूर्व सरपंच सतपाल,कैप्टन सुभाष खीचड़,हारुन(कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष),बुधराम गर्वा ,अमरसिंह सरावग, राजेश जांगिड़ ,ब्रजलाल टांक,मुकेश लालपुरिया, मनोज टांक,मुकेश टांक, अजय कुमार
आदि मौजूद थे।

 

शिक्षा ऐसी चाबी है जो हर ताले के लग सकती है: निशा सहरिया

शिक्षा ऐसी चाबी है जो हर ताले के लग सकती है: निशा सहरिया
शिक्षा ऐसी चाबी है जो हर ताले के लग सकती है: निशा सहरिया

झुंझुनूं : जिले भर में भारतीय रत्‍न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्‍बेडकर की पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन हुआ इसी कड़ी में जिला मुख्‍यालय पर हमीरी रोड़ स्थित वार्ड संख्‍या 55 सहरिया कॉलोनी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्‍य अतिथि गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन भीम अदालत की महिला वींग राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सुश्री निशा सहरिया ने अपने सम्‍बोधन में कहा की शिक्षारूपी एक ऐसी चाबी है जो हर ताले के लग सकती है। धन-दौलत का बंटवारा हो सकता है लेकिन शिक्षारूपी धन जितना खर्च करोगें उतना ही बढ़ेगा। उन्‍होंने बाबा साहेब द्वारा लिखित सविधान पर भी प्रकाश डाला तथा समाज में फैली कुरीतियों के त्‍याग के बारे में सभी को शपथ दिलवायी। वही विद्यालय प्रधानाध्‍यापक सांवरमल ने सविधान में मिले अधिकारों के बारे में विस्‍तार से बताया तथा पुष्‍प अर्पित कर बाबा साहेब को श्रद्धांजली दी गई एवं भीम अदालत महिला वींग राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष निशा सहरिया का माल्‍यार्पण कर भव्‍य स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर विद्याधर आजाद, अशोक चनाणीया, शीशराम सहरिया, लिलूराम सहरिया, सोनू, श्रीमती सुनिता, ममता, मुन्‍नी देवी अध्‍यापिका, अंकित, राहुल, शांति, दिनेश, संगीता, लिलाधर सहित महिलाएं एव पुरूष उपस्थित थे।

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-