September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

कलक्टर कुंडी ने ग्राम पंचायत नरहड़ व धत्तरवाला में ग्राम सभाओं में सुनी समस्याएं

Collector Kundi heard the problems in Gram Panchayat Narhar and Dhattarwala in Gram Sabhas

कलक्टर कुंडी ने ग्राम पंचायत नरहड़ व धत्तरवाला में ग्राम सभाओं में सुनी समस्याएं

Collector Kundi heard the problems in Gram Panchayat Narhar and Dhattarwala in Gram Sabhas

 

झुंझुनूं कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने नरहड़ और धत्तरवाला में ग्राम सभाओं में सुनी समस्याएं

खेतों में पहुंचकर देखा फसलों में खराब

झुंझुनूं जिला कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत नरहड़ और धत्तरवाला ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं में पहुंचकर जनसुनवाई गई।

कलक्टर कुड़ी ने दोनों जगहों पर राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

ग्राम सभाओं में  झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मणसिंह कुंडी  द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई वह संबंधित विभाग के कर्मचारियों से सूचना प्राप्त की तथा डाटा लिए गए साथ ही स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग से चिरंजीवी योजना,फसल मुआवजा के हेतु सर्वे बाबत जानकारी दी गई और हल्का पटवारी को बताया गया की फसल खराब है का वास्तविक सर्वे कर रिपोर्ट राज्य सरकार हेतु तैयार करने के निर्देश दिए गए।

सुनीता देवी सरपंच धत्तरवाला द्वारा ग्राम धतरवाला मे आबादी विस्तार हेतु कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया। जिस पर कलेक्टर ने आबादी विस्तार के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा विभिन्न परिवाद प्रस्तुत किए जिनका मौके पर निस्तारण किया गया।ग्रामीणों द्वारा मंड्रेला-चिड़ावा रोड़ का कार्य पूर्ण करवाने हेतु एवं गोविंदपुरा से नालवा सीमा तक ग्रेवाल सड़क का कार्य स्वीकृत करवाने की मांग की गई।

नरहड़ में पंस सदस्य अनिल रणवां ने शीतलहर से फसलों में हुए खराबे को देखते हुए किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग की। जिस पर कलक्टर ने खेतों में जाकर फसल खराबा देखा। उन्होंने ग्रामीणों को फिर से गिरदावरी करवाकर नियमानुसार मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने एसडीएम संदीप चौधरी, तहसीलदार कमलदीप पूनियां समेत अन्य अधिकारियों को फसल खराबे का सर्वे करवाकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बिजली, पानी और कीचड़ से जुड़ी समस्याएं भी रखी।

कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

उधर, कलक्टर कुड़ी ने नरहड़ में हजरत हाजिब शकरबार दरगाह में जियारत भी की।

वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान ने कलक्टर कुड़ी, एसडीएम चौधरी और तहसीलदार पूनियां की दस्तारबंधी की।

दरगाह फाउंडेशन निदेशक शाहिद पठान के नेतृत्व में अधिकारियों का स्वागत किया गया।

इस मौके परनायब तहसीलदार अर्जुनलाल मीणा,ग्रामविकास अधिकारी मनीष कुमार शर्मा,पूर्व सरपंच शीशराम,अनिल रणवा प.स.स.,डॉ.प्रीतम, एलडीसी मुकेश कुमारी व जितेंद्र पायल,लतीफ पठान, उस्मान पठान मालीगांव, शमीम पठान, रफीक पीरजी, वाजिद जाफरी, सिराज मैनेजर, कल्लू पीरजी, जावेद, इरफान पठान, अकरम पठान, महेंद्र किठानिया, पीयूष चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-