September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Foundation stone of tubewell was laid in Jakhra village of Gram Panchayat Dhattarwala

Foundation stone of tubewell was laid in Jakhra village of Gram Panchayat Dhattarwala

ग्राम पंचायत धत्तरवाला  के गांव जाखड़ा में नलकूप का किया शिलान्याश

ग्राम पंचायत धत्तरवाला  के गांव जाखड़ा में नलकूप का किया शिलान्याश

Foundation stone of tubewell was laid in Jakhra village of Gram Panchayat Dhattarwala
Foundation stone of tubewell was laid in Jakhra village of Gram Panchayat Dhattarwala
Foundation stone of tubewell was laid in Jakhra village of Gram Panchayat Dhattarwala

 

जाखड़ा में नलकूप का शिलान्याश किया

पंचायत समिति चिड़ावा की ग्राम पंचायत धत्तरवाला के राजस्व जाखड़ा गांव में 12 लाख 80 हजार में थ्री फेज नलकूप का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका शिलान्यास प्रधान इंद्रा डूडी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। ग्रामीणों ने प्रधान डूडी का अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि गांव में लंबे समय से पानी की समस्या आ रही थी।

नलकूप निर्माण के बाद समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।

ग्रामीणों की मांग पर प्रधान डूडी ने दो टंकी, इंटरलॉक सडक़, मेघवाल बस्ती में सिंगल फेज ट्यूबवैल का निर्माण करवाने की घोषणा की।

संचालन सुरेश पूनियां ने किया।

पूर्व सरपंच प्यारेलाल बोला ने आभार जताया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नरेंद्र लमोरिया, पंस सदस्य अनिल रणवां नरहड़, भरतसिंह शेखावत, ख्यालीराम सैनी, रामावतारसिंह, राजकुमार ओजटू, दिनेश पूनियां, सहीराम डूडी, शौकिन, सीताराम, सहाबुद्दीन, महेंद्र खीचड़, उल्लास, मनीराम, पृथ्वीसिंह, डा.सोमवीर, रिछपालसिंह, अमीलाल, अर्जुनसिंह, रामपत, हरिबक्श, गोपीराम, बजरंगलाल, कृष्णकुमार, ओमप्रकाश, डॉ.जाकिर हुसैन, कपिल कुमार, जगदीश, सुभाष लांबा, बृजलाल लांबा, महीपाल लांबा, वीरसिंह, माहीराम, पप्पूसिंह, सुरेंद्र मेघवाल, जयसिंह मेघवाल आदि मौजूद थे।

मण्ड्रेला
धतरवाला ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम जाखड़ा में सोमवार को चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी ने 12.80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नलकूप का शिलान्यास किया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्रधान इंद्रा डूडी को चूनरी ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में प्रधान इंद्रा डूडी ने गांव जाखड़ा में दो पानी की टंकी व मेघवाल बस्ती में सिंगल फेस ट्यूबवेल तथा गांव में इंटरलॉक सड़क बनाने की घोषणा की।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नरेंद्र,पंचायत समिति सदस्य अनिल रणवा,ख्यालीराम,लाम्बा सरपंच प्रतिनिधि भवरसिंह शेखावत,दिनेश पूनिया,सहीराम डूडी,सहाबुदीन, उल्लास,डॉ.सोमवीर,डॉ.जाकिर हुसैन,सुरेष पूनिया,प्यारेलाल बोला,राजकुमार ओजटू,अमीलाल उपस्थित थे।
मण्ड्रेला पंचायत समिति चिड़ावा की ग्राम पंचायत धत्तरवाला के राजस्व जाखड़ा गांव में 12 लाख 80 हजार में थ्री फेज नलकूप का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका शिलान्यास प्रधान इंद्रा डूडी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। ग्रामीणों ने प्रधान डूडी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि गांव में लंबे समय से पानी की समस्या आ रही थी। नलकूप निर्माण के बाद समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। ग्रामीणों की मांग पर प्रधान डूडी ने दो टंकी, इंटरलॉक सडक़, मेघवाल बस्ती में सिंगल फेज ट्यूबवैल का निर्माण करवाने की घोषणा की। संचालन सुरेश पूनियां ने किया। पूर्व सरपंच प्यारेलाल बोला ने आभार जताया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नरेंद्र लमोरिया, पंस सदस्य अनिल रणवां नरहड़, भरतसिंह शेखावत, ख्यालीराम सैनी, रामावतारसिंह, राजकुमार ओजटू, दिनेश पूनियां, सहीराम डूडी, शौकिन, सीताराम, सहाबुद्दीन, महेंद्र खीचड़, उल्लास, मनीराम, पृथ्वीसिंह, डा.सोमवीर, रिछपालसिंह, अमीलाल, अर्जुनसिंह, रामपत, हरिबक्श, गोपीराम, बजरंगलाल, कृष्णकुमार, ओमप्रकाश, डॉ.जाकिर हुसैन, कपिल कुमार, जगदीश, सुभाष लांबा, बृजलाल लांबा, महीपाल लांबा, वीरसिंह, माहीराम, पप्पूसिंह, सुरेंद्र मेघवाल, जयसिंह मेघवाल आदि मौजूद थे।पंचायत समिति चिड़ावा की ग्राम पंचायत धत्तरवाला के राजस्व जाखड़ा गांव में 12 लाख 80 हजार में थ्री फेज नलकूप का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका शिलान्यास प्रधान इंद्रा डूडी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। ग्रामीणों ने प्रधान डूडी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि गांव में लंबे समय से पानी की समस्या आ रही थी। नलकूप निर्माण के बाद समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। ग्रामीणों की मांग पर प्रधान डूडी ने दो टंकी, इंटरलॉक सडक़, मेघवाल बस्ती में सिंगल फेज ट्यूबवैल का निर्माण करवाने की घोषणा की। संचालन सुरेश पूनियां ने किया। पूर्व सरपंच प्यारेलाल बोला ने आभार जताया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नरेंद्र लमोरिया, पंस सदस्य अनिल रणवां नरहड़, भरतसिंह शेखावत, ख्यालीराम सैनी, रामावतारसिंह, राजकुमार ओजटू, दिनेश पूनियां, सहीराम डूडी, शौकिन, सीताराम, सहाबुद्दीन, महेंद्र खीचड़, उल्लास, मनीराम, पृथ्वीसिंह, डा.सोमवीर, रिछपालसिंह, अमीलाल, अर्जुनसिंह, रामपत, हरिबक्श, गोपीराम, बजरंगलाल, कृष्णकुमार, ओमप्रकाश, डॉ.जाकिर हुसैन, कपिल कुमार, जगदीश, सुभाष लांबा, बृजलाल लांबा, महीपाल लांबा, वीरसिंह, माहीराम, पप्पूसिंह, सुरेंद्र मेघवाल, जयसिंह मेघवाल आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-