September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

झुंझुनूं क्लब को 13 रनो से हरा कर मंड्रेला बनी विजेता

Mandrela became the winner by defeating Jhunjhunu Club by 13 runs at GSS Ground Nayasar

जी.एस.एस ग्राउंड नयासर में झुंझुनूं क्लब को 13 रनो से हरा कर मण्ड्रेला बनी विजेता

 

जी.एस.एस ग्राउंड नयासर में झुंझुनूं क्लब को 13 रनो से हरा कर मण्ड्रेला बनी विजेता

Mandrella became the winner by defeating Jhunjhunu Club by 13 runs at GSS Ground Nayasar
झुंझुनूं क्लब को 13 रनो से हरा कर मंड्रेला बनी विजेता
Mandrela became the winner by defeating Jhunjhunu Club by 13 runs at GSS Ground Nayasar

नयासर नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल महा मुकाबला कल जी.एस.एस ग्राउंड नयासर में खेला गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के स्पॉन्सर डॉक्टर सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एमडी चोपदार रहे। फाइनल मुकाबला मंड्रेला बनाम झुंझुनू क्लब के बीच खेला गया जिसमें मंड्रेला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 12 ओवरों में मंड्रेला की टीम ने झुंझुनूं को जीतने के लिए 95 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए झुंझुनूं क्लब 12 ओवरों में 82 रन ही बना पाई। 13 रनो से मंड्रेला टीम ने फाइनल मैच जीता।

नयासर नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल महा मुकाबला जी.एस.एस ग्राउंड नयासर में खेला गया इस क्रिकेट प्रतियोगिता के स्पॉन्सर डॉक्टर सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एमडी चोपदार रहे।  फाइनल मुकाबला मंड्रेला बनाम झुंझुनू क्लब के बीच खेला गया जिसमें मंड्रेला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 12 ओवरों में मंड्रेला की टीम ने झुंझुनूं को जीतने के लिए 95 रनो का लक्ष्य दिया।

जिसका पीछा करते हुवे। झुंझुनूं क्लब ने 12 ओवरों में 82 रन ही बना पाई। 13 रनो ने मंड्रेला टीम ने फाइनल मैच जीता इस फाइनल मुकाबले में मेन ऑफ द मैच इस्लाम मंड्रेला रहे मैन ऑफ द सीरीज चंदन व बेस्ट बॉलर जावेद सैय्यद झुंझुनूं रहे विजेता टीम मंड्रेला को 1 लाख रुपए की नगद राशि व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।

वही उप विजेता टीम झुंझुनूं को 51000 रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता के रिस्पॉन्सर एमडी चोपदार ने आगे क्रिकेट प्रतियोगिता बगड़ ग्राउंड में आयोजन करवाने की घोषणा भी की।  इस फाइनल प्रतियोगिता क्रिकेट समापन समारोह में मौके पर उपस्थित स्पॉन्सर एमडी चोपदार, कार्यक्रम  की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत नयासर सरपंच हरिसिंह मंजू , विशिष्ट अतिथि के रूप में TKN फायर सेफ्टी के ओनर मनोज जी,पूर्व शिक्षा अधिकारी सम्पत जी,  कार्यक्रम का संचालन कर रहे इमरान बडगुजर, अयोजकर्ता की अहम भूमिका निभा रहे इम्तियाज पत्रकार  एसडी चोपदार फाउंडेशन के समस्त मेंबर्स वरिष्ट साथी मनोज मनवर दीवान, बाबू अली हसन, इमरान राईन, यूनुस रंगरेज, इस्तियाक कुरेशी, मोहम्मद शरीफ ,अनीश कुरेशी इरफान पहाड़ियां, टीपू सुलतान, सलीम गहलोत मोती, इदरीश बडगुजर, मोहसिन कुरेशी, सैय्यद जिब्रान व तमाम एसडी फाउंडेशन के पधाधिकारी और समस्त नयासर ग्रामवासी मौजूद रहे ।नयासर नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल महा मुकाबला जी.एस.एस ग्राउंड नयासर में खेला गया इस क्रिकेट प्रतियोगिता के स्पॉन्सर डॉक्टर सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एमडी चोपदार रहे। फाइनल मुकाबला मंड्रेला बनाम झुंझुनू क्लब के बीच खेला गया जिसमें मंड्रेला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 12 ओवरों में मंड्रेला की टीम ने झुंझुनूं को जीतने के लिए 95 रनो का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुवे। झुंझुनूं क्लब ने 12 ओवरों में 82 रन ही बना पाई। 13 रनो ने मंड्रेला टीम ने फाइनल मैच जीता इस फाइनल मुकाबले में मेन ऑफ द मैच इस्लाम मंड्रेला रहे मैन ऑफ द सीरीज चंदन व बेस्ट बॉलर जावेद सैय्यद झुंझुनूं रहे विजेता टीम मंड्रेला को 1 लाख रुपए की नगद राशि व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। वही उप विजेता टीम झुंझुनूं को 51000 रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के रिस्पॉन्सर एमडी चोपदार ने आगे क्रिकेट प्रतियोगिता बगड़ ग्राउंड में आयोजन करवाने की घोषणा भी की। इस फाइनल प्रतियोगिता क्रिकेट समापन समारोह में मौके पर उपस्थित स्पॉन्सर एमडी चोपदार, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत नयासर सरपंच हरिसिंह मंजू , विशिष्ट अतिथि के रूप में TKN फायर सेफ्टी के ओनर मनोज जी,पूर्व शिक्षा अधिकारी सम्पत जी, कार्यक्रम का संचालन कर रहे इमरान बडगुजर, अयोजकर्ता की अहम भूमिका निभा रहे इम्तियाज पत्रकार एसडी चोपदार फाउंडेशन के समस्त मेंबर्स वरिष्ट साथी मनोज मनवर दीवान, बाबू अली हसन, इमरान राईन, यूनुस रंगरेज, इस्तियाक कुरेशी, मोहम्मद शरीफ ,अनीश कुरेशी इरफान पहाड़ियां, टीपू सुलतान, सलीम गहलोत मोती, इदरीश बडगुजर, मोहसिन कुरेशी, सैय्यद जिब्रान व तमाम एसडी फाउंडेशन के पधाधिकारी और समस्त नयासर ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Mandrela became the winner by defeating Jhunjhunu Club by 13 runs at GSS Ground Nayasar
Mandrela became the winner by defeating Jhunjhunu Club by 13 runs at GSS Ground Nayasar

झुंझुनूं क्लब को 13 रनो से हरा कर मंड्रेला बनी विजेता ।
नयासर नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल महा मुकाबला कल जी.एस.एस ग्राउंड नयासर में खेला गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के स्पॉन्सर डॉक्टर सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एमडी चोपदार रहे। फाइनल मुकाबला मंड्रेला बनाम झुंझुनू क्लब के बीच खेला गया जिसमें मंड्रेला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया 12 ओवरों में मंड्रेला की टीम ने झुंझुनूं को जीतने के लिए 95 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए झुंझुनूं क्लब 12 ओवरों में 82 रन ही बना पाई। 13 रनो से मंड्रेला टीम ने फाइनल मैच जीता।
इस फाइनल मुकाबले में मेन ऑफ द मैच इस्लाम मंड्रेला रहे, मैन ऑफ द सीरीज चंदन व बेस्ट बॉलर जावेद सैय्यद झुंझुनूं रहे। विजेता टीम मंड्रेला को 1 लाख रुपए की नगद राशि व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। वही उप विजेता टीम झुंझुनूं को 51000 रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के रिस्पॉन्सर एमडी चोपदार ने आगे क्रिकेट प्रतियोगिता बगड़ ग्राउंड में आयोजन करवाने की घोषणा भी की। इस फाइनल प्रतियोगिता क्रिकेट समापन समारोह में मौके पर उपस्थित स्पॉन्सर एमडी चोपदार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
ग्राम पंचायत नयासर सरपंच हरिसिंह मंजू, विशिष्ट अतिथि के रूप में TKN फायर सेफ्टी के ओनर मनोज जी, पूर्व शिक्षा अधिकारी सम्पत जी, कार्यक्रम का संचालन कर रहे इमरान बडगुजर, अयोजकर्ता की अहम भूमिका निभा रहे इम्तियाज पत्रकार एसडी चोपदार फाउंडेशन के समस्त मेंबर्स वरिष्ट साथी मनोज मनवर दीवान, बाबू अली हसन, इमरान राईन, यूनुस रंगरेज, इस्तियाक कुरेशी, मोहम्मद शरीफ, अनीश कुरेशी इरफान पहाड़ियां, टीपू सुलतान, सलीम गहलोत मोती, सैय्यद जिब्रान यूनुस कुरेशी व तमाम एसडी फाउंडेशन के पदाधिकारी और समस्त नयासर ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

mandrellanews