September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

झुंझुनूं शहर के एक दर्जन कैफे पर दबिश:युवतियों को हिदायत के बाद छोड़ा, 4 कैफे संचालक, 26 युवक गिरफ्तार

Raid on a dozen cafes of Jhunjhunu city: girls released after instructions, 4 cafe operators, 26 youths arrested

झुंझुनूं शहर के एक दर्जन कैफे पर दबिश:युवतियों को हिदायत के बाद छोड़ा, 4 कैफे संचालक, 26 युवक गिरफ्तार

Raid on a dozen cafes of Jhunjhunu city: girls released after instructions, 4 cafe operators, 26 youths arrested

 

कई कैफे संचालक हुए फरार

झुंझुनूं शहर में चल रहे विभिन्न कैफे पर अवांछनीय गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा है। इसी के तहत पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर शाम कैफे पर दबिश देकर 4 कैफे संचालक व 26 युवकों को गिरफ्तार किया।वहीं कैफे में मिली कुछ युवतियों को हिदायत देकर छोड़ा गया है।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कैफे में अवांछनीय गतिविधियों की शिकायत पर छह टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने मंडावा मोड़ क्षेत्र में संचालित एक दर्जन कैफे पर दबिश दी।

कैफे में जांच की गई तो सामने आया कि लकड़ी के केबिन बनाकर पर्दे लगा रखे हैं और अंदर कम रोशनी में युवक-युवतियां अवांछनीय गतिविधियां कर रहे हैं। इस पर युवतियों को समझाइश और हिदायत देकर मौके पर ही छोड़ दिया गया।

जबकि चार कैफे संचालक व उनमें पाए गए 26 युवकों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई एएसपी तेजपाल सिंह व सीओ सिटी शंकरलाल छाबा के नेतृत्व में कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा, उप निरीक्षक राजकुमार, महिला पुलिस थाना इंचार्ज मुनेषी मीणा, यातायात प्रभारी धर्मेन्द्र मीणा, सदर एएसआई आशुतोष व निर्भया स्क्वायड की टीम ने की।

 

कई कैफे संचालक हुए फरार

कार्रवाई के दौरान पुलिस के चार कैफे संचालक ही हाथ लगे। पुलिस ने प्रीतम मेघवाल निवासी महरमपुर, अनिल मेघवाल निवासी बीबासर, रमेश जाट निवासी कोलिंडा व सिकंदर कायमखानी निवासी पुरा की ढाणी को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य कैफे के संचालक भनक लगने पर फरार हो गए।

ये युवक आए पुलिस की पकड़ में

कैफे में अवांछित गतिविधियों में पाए जाने पर नरेश कुमार, योगेंद्र करोल, विजयकुमार, योगेंद्र, विकास, संजय खान, अनिल कुमार, सरफरोज, शोयब खान, अंकित, नवीन, आर्यन, पवन कुमार, फरहान, अभिषेक कुमार, अभिषेक जांगिड़, संदीप, नितेश, अनूप, जगमोहन, हरिश, पंकज, हनुमान, वीरेंद्रसिंह, मोहम्मद अकरम व कर्मवीर को गिरफ्तार किया गया।

इन कैफे पर दी गई दबिश

पुलिस ने रॉयल कैफे, लव बाइट कैफे, अवध कैफे, आरजे 18 फौजी कैफे, द किंग कैफे, आरजे 18 कैफे, चौधरी कैफे, कुलहरि कैफे, बैकबेंच कैफे, जोकर कैफे, फ्रेंडस व सनामीका कैफे पर दबिश दी गई।

झुंझुनूं शहर में चल रहे विभिन्न कैफे पर अवांछनीय गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा है। इसी के तहत पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर शाम कैफे पर दबिश देकर 4 कैफे संचालक व 26 युवकों को गिरफ्तार किया।

वहीं कैफे में मिली कुछ युवतियों को हिदायत देकर छोड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि कैफे में अवांछनीय गतिविधियों की शिकायत पर छह टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने मंडावा मोड़ क्षेत्र में संचालित एक दर्जन कैफे पर दबिश दी।

कैफे में जांच की गई तो सामने आया कि लकड़ी के केबिन बनाकर पर्दे लगा रखे हैं और अंदर कम रोशनी में युवक-युवतियां अवांछनीय गतिविधियां कर रहे हैं। इस पर युवतियों को समझाइश और हिदायत देकर मौके पर ही छोड़ दिया गया।

जबकि चार कैफे संचालक व उनमें पाए गए 26 युवकों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई एएसपी तेजपाल सिंह व सीओ सिटी शंकरलाल छाबा के नेतृत्व में कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा, उप निरीक्षक राजकुमार, महिला पुलिस थाना इंचार्ज मुनेषी मीणा, यातायात प्रभारी धर्मेन्द्र मीणा, सदर एएसआई आशुतोष व निर्भया स्क्वायड की टीम ने की।

 

कई कैफे संचालक हुए फरार

कार्रवाई के दौरान पुलिस के चार कैफे संचालक ही हाथ लगे। पुलिस ने प्रीतम मेघवाल निवासी महरमपुर, अनिल मेघवाल निवासी बीबासर, रमेश जाट निवासी कोलिंडा व सिकंदर कायमखानी निवासी पुरा की ढाणी को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य कैफे के संचालक भनक लगने पर फरार हो गए।

ये युवक आए पुलिस की पकड़ में

कैफे में अवांछित गतिविधियों में पाए जाने पर नरेश कुमार, योगेंद्र करोल, विजयकुमार, योगेंद्र, विकास, संजय खान, अनिल कुमार, सरफरोज, शोयब खान, अंकित, नवीन, आर्यन, पवन कुमार, फरहान, अभिषेक कुमार, अभिषेक जांगिड़, संदीप, नितेश, अनूप, जगमोहन, हरिश, पंकज, हनुमान, वीरेंद्रसिंह, मोहम्मद अकरम व कर्मवीर को गिरफ्तार किया गया।

इन कैफे पर दी गई दबिश

पुलिस ने रॉयल कैफे, लव बाइट कैफे, अवध कैफे, आरजे 18 फौजी कैफे, द किंग कैफे, आरजे 18 कैफे, चौधरी कैफे, कुलहरि कैफे, बैकबेंच कैफे, जोकर कैफे, फ्रेंडस व सनामीका कैफे पर दबिश दी गई।

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-