September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Former Union Minister Shishram Ola remembered on ninth death anniversary, floral tributes at his memorial site in ancestral village Aradavata

Former Union Minister Shishram Ola remembered on ninth death anniversary, floral tributes at his memorial site in ancestral village Aradavata

पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला को नौवीं पुण्यतिथि पर याद किया,पैतृक गांव अरड़ावता में उनकी स्मृति स्थली पर पुष्पाजंलि

पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला को नौवीं पुण्यतिथि पर याद किया,पैतृक गांव अरड़ावता में उनकी स्मृति स्थली पर पुष्पाजंलि

Former Union Minister Shishram Ola remembered on ninth death anniversary, floral tributes at his memorial site in ancestral village Aradavata
Former Union Minister Shishram Ola remembered on ninth death anniversary, floral tributes at his memorial site in ancestral village Aradavata
Former Union Minister Shishram Ola remembered on ninth death anniversary, floral tributes at his memorial site in ancestral village Aradavata

 

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की श्रद्धांजलि सभा,समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, दो मिनट का रखा मौन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता शीशराम ओला की नौवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को चिड़ावा शहर के समीप पैतृक गांव अरड़ावता में उनकी स्मृति स्थली पर पुष्पाजंलि और प्रार्थना श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला, जयकरण ओला, पूर्व जिला प्रमुख डॉ.राजबाला ओला, कांग्रेस नेता सरजीत ओला, कमलेश ओला, पंस सदस्य अमित ओला, आकांक्षा ओला, चंद्रकला ओला सहित ओला परिवार के सदस्यों के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, समर्थकों और गणमान्य लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की।सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी

परिवहन मंत्री ओला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ओला के पदचिह्नों पर चलने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा कर जनता के विश्वास पर खरा उतरने के प्रयास किए जाएंगे। मंत्री ओला ने प्रार्थना सभा-पुष्पाजंलि कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का आभार जताया।

इस मौके पर वक्ताओं ने ओला के झुंझुनूं के विकास और राजस्थान के किसानों के लिए दिए गए योगदान की यादें साझा की. वक्ताओं ने कहा कि ओला साहब चाहे राजस्थान में मंत्री रहे हो या फिर केंद्रीय मंत्रीमंडल में मंत्री. उनके दरवाजे हमेशा पूरे राजस्थान के लोगों के लिए खुले रहे. उनकी कमी कोई कभी भी पूरी नहीं कर सकता.स्वर्गीय शीशराम ओला के अधूरे सपनों और झुंझुनूं जिले के विकास के उनके संकल्प को उनके पुत्र परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, पूर्व जिला प्रमुख डॉ. राजबाला ओला और उनके पौत्र चिड़ावा पंचायत समिति सदस्य अमित ओला लगातार आगे बढ़ा रहे है. इस मौके पर बृजेंद्र ओला ने कहा कि स्मृति स्थल पर जल्द ही स्वर्गीय शीशराम ओला की मूर्ति लगवाई जाएगी.

स्व. शीशराम ओला के पूर्णय तिथी कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख डॉ. राजबाला ओला, सरजीत ओला, मोहर सिंह सोलाना, महेंद्र झाझड़िया, सुनील जानूं समेत अन्य क्षेत्रवासियों के साथ स्व. शीशराम

 

संचालन खलील बुडाना ने किया।

इस मौके पर विधायक जेपी चंदेलिया, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, फतेहपुर विधायक हाकम अली, चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी, पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, सभापति नगमा बानो, कांग्रेस गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष मोहरसिंह सोलाना, अमरसिंह भालोठिया, अमित भालोठिया, अन्नू, ओमप्रकाश ओला, सतपाल सिंह कटेवा, पूर्व पंस सदस्य सुनील जानू, महेंद्र झाझडिय़ा, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष विमला बेनीवाल, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, सारी सरपंच उम्मेदसिंह बराला, झुंझुनूं तहसीलदार महेंद्र मूंड, नरेंद्र पूनियां मंड्रेला, रामनिवास झाझडिय़ा गोवला, प्रमोद झाझडिय़ा महरमपुर, विजय मेघवाल, सुमेरसिंह महला चिड़ासन, पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, तैयब अली, हिरेंद्र धनखड़ किठाना, उम्मेद खां गिडानिया, रंगलाल लमोरिया, सुनील महला, सहीराम डूडी, पूर्व प्रधान निहालसिंह रणवां, रामवतार कुल्हरी, दयाराम धत्तरवाल ओजटू, अनूप नेहरा, आशीष झाझडिय़ा, अनुराग ओला, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, भाजपा नगर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, सुशीला सीगड़ा, सूरजगढ़ प्रधान बलवानसिंह, पार्षद मदन डारा, बजरंगलाल नेहरा, श्रीराम थालौर, संजय थालौर, वीरेंद्र क्यामसरिया, नितिका थालौर, निखिल चौधरी, सतपाल जांगिड़, लोकेश कटारिया, शैलेंद्र मान, रमेश मेचू, पंस सदस्य भरतसिंह रेप्सवाल, पिलानी पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक, रोहिताश्व रणवां, अजीज खां गिडानिया, मास्टर रामस्वरूप आसलवासिया, रामनारायण कुमावत, उमराव डांगी, मनोज धीवां, विजय गोवला, शीशराम नेहरा, कर्मवीर यादव, सुधींद्र मूंड, कर्मयोगी कुल्हरी, पूर्व सरपंच महेंद्र थाकन, नरेश कुमार बराला, मनोज कटेवा, इंद्र लांबा सुलताना, सुशील पायल, संपत लमोरिया, मोतीलाल डांगी, सरजीत बुगालिया, रामप्रताप नेहरा, राजेंद्र झाझडिय़ा, कुलदीप झाझडिय़ा, डॉ.विद्याधर तेतरवाल, राजेश गोदारा, विद्याधर जानू, आरपी देवेंद्र झाझडिय़ा, रामनिवास थाकन, कर्नल शौकत अली, कप्तान दयाचंद ओला, अमीलाल थाकन, मोहन ओला, कुलदीप फोगाट, जयसिंह कटेवा, सुरेश श्योराण, जयसिंह झाझडिय़ा, जयसिंह नूनियां आदि मौजूद थे।श्रद्धांजलि सभा में ओला के पुत्र और परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, सरजीत ओला, पूर्व जिला प्रमुख डॉ. राजबाला ओला, पंचायत समिति सदस्य अमित ओला, आकांक्षा ओला सहित ओला परिवार के सदस्यों ने सबसे पहले शीशराम ओला स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, झुंझुनूं नगरपरिषद सभापति नगमा बानो, प्रधान इंद्रा डूडी, पूर्व चेयरमैन तालिब हुसैन, संयुक्त शिक्षा निदेशक पितराम काला, मोहर सिंह सोलाना, जिप सदस्य डॉ. विनिता रणवा, नरेंद्र पूनिया सहित बड़ी संख्या में राजनेताओं, विशिष्ट जनों ने ओला को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।व श्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की नौवीं पुण्यतिथि  स्मृति स्थल पर हुए शांतिपाठ एंव भजन कार्यक्रम में शामिल हुए.

Former Union Minister Shishram Ola remembered on ninth death anniversary, floral tributes at his memorial site in ancestral village Aradavata
Former Union Minister Shishram Ola remembered on ninth death anniversary, floral tributes at his memorial site in ancestral village Aradavata

पूर्व मंत्री की स्मृति में पौधरोपण-

पूर्व केंद्रीय मंत्री ओला की स्मृति में पौधरोपण भी किया गया। गांव की राजकीय उमावि खेल मैदान में सडक़ एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने पौधरोपण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर फतेहपुर विधायक हाकम अली, चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, झुंझुनूं नगरपरिषद सभापति नगमा बानो, प्रधान इंद्रा डूडी, डॉ.राजबाला ओला,पूर्व चेयरमैन तालिब हुसैन, संयुक्त शिक्षा निदेशक पितराम काला महेंद्र झाझडिय़ा, मोहरसिंह सोलाना, सुमेर महला पीटीआई, राजेश गोदारा, रमेश ओला, विजय सिंह थाकन, रमन धनखड़, नरेश कुमार आदि मौजूद थे।

 

खेतड़ी में भी ओला को याद किया

खेतड़ी के राजकीय कॉलेज के पास श्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की नौवीं पुण्यतिथि मनाई
खेतड़ी के राजकीय कॉलेज के पास श्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की नौवीं पुण्यतिथि मनाई

खेतड़ी के राजकीय कॉलेज के पास श्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल ग्रेट ने पदम श्री शीशराम जी ओला के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पद्मश्री शीशराम ओला ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत खेतड़ी से करते हुए उच्च मुकाम हासिल किए।सभी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की राम किशन कुमावत अशोक सोनी मुकेश जाखड़ लीला राम मेघवाल डॉ राम अवतार मेघवाल अनिल खटाना राजपाल गुज्जर महेंद्र सिंह शेखावत राजेश खटाना हरीश मिश्रा सहित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-