September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Sweater distributed to 40 children in Badangarh school

Sweater distributed to 40 children in Badangarh school

बदनगढ़ में 40 विद्यार्थियों को बांटी स्वेटर

Sweater distributed to 40 children in Badangarh school

बदनगढ़ विद्यालय में 40 बच्चों को स्वेटर वितरित

Sweater distributed to 40 children in Badangarh school
Sweater distributed to 40 children in Badangarh school

बदनगढ़ विद्यालय में 40 बच्चों को स्वेटर वितरित

मण्ड्रेला बदनगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 40 बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये।स्वेटर वितरण कार्यक्रम राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम पिलानी के ब्लॉक सभाध्यक्ष व वरिष्ठ अध्यापक नत्थूराम व विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु शर्मा,उपप्रधानाचार्य नत्थूराम मेहरा व शारिरिक शिक्षक मंजूसिंह के आर्थिक सहयोग से वितरित की गई।इस अवसर पर मोतीलाल पारीक,विजेन्द्रसिंह डूडी सरपंच प्रतिनिधि,विद्याधर शर्मा,हवासिंह जांगिड़,ओमप्रकाश शर्मा मौजूद थे।

राजकीय उमावि बदनगढ़ में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई। जिसकी अध्यक्षता मधु शर्मा ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के 40 बच्चों को स्वेटर दी गई। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के पिलानी ब्लॉक सभाध्यक्ष नत्थुराम ने बताया कि प्रति वर्ष मुहिम चलाकर छात्रों को स्वेटर दी जाती है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य नत्थुराम मेहरा, शारीरिक शिक्षक मंजूसिंह, मोतीलाल पारीक, विजेंद्र डूडी, विद्याधर शर्मा, हवासिंह जांगिड़, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।

मण्ड्रेला कस्बे स्थित श्रीमती बनारसी देवी लाठ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को स्कूल स्टाफ की ओर से जरूरमंद विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य अनुज लमोरिया की अध्यक्षता में हुए समारोह में स्वेटर वितरित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत थे।

विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मनरूप स्वामी,वार्ड पंच रामाकांत पुरोहित थे।अतिथियों ने जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल स्टॉफ की ओर से स्वेटर वितरित किए।स्वेटर पाकर बच्चों के चहरे पर खिलखिला उठे।इस मौके पर सरपंच शेखावत ने स्कूल की जरूरमंद छात्राओं को जूते जुराब देने की घोषणा की।

प्रधानाचार्य लमोरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन व्यख्याता पुष्पा पाठक ने किया।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-