September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Daylight murder of gangster Raju Thehat in Rajasthan: Roasted with bullets outside the house in Sikar; Lawrence's partner Rohit Godara took responsibility

Daylight murder of gangster Raju Thehat in Rajasthan: Roasted with bullets outside the house in Sikar; Lawrence's partner Rohit Godara took responsibility

राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट का दिन-दहाड़े मर्डर:सीकर में घर के बाहर गोलियों से भूना; लॉरेंस के साथी रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट का दिन-दहाड़े मर्डर:सीकर में घर के बाहर गोलियों से भूना; लॉरेंस के साथी रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

Daylight murder of gangster Raju Thehat in Rajasthan: Roasted with bullets outside the house in Sikar; Lawrence's partner Rohit Godara took responsibility
Daylight murder of gangster Raju Thehat in Rajasthan: Roasted with bullets outside the house in Sikar; Lawrence's partner Rohit Godara took responsibility
Daylight murder of gangster Raju Thehat in Rajasthan: Roasted with bullets outside the house in Sikar; Lawrence’s partner Rohit Godara took responsibility

 

गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या

अज्ञात बदमाशों ने गोली मार की हत्या, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद, सीकर में पिपराली रोड की घटना,राजस्थान में फिर बड़ा गैंगवार सीकर में पिपराली रोड पर फायरिंग, अज्ञात बदमाशों ने की हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की हत्या, राजू ठेहट के 3 गोली लगने की मिल रही जानकारी, सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस ने पूरे जिले में करवाई नाकाबंदी

राजू ठेठ की हत्या की जिम्मेदारी ली गैंगस्टर रोहित गोदारा ने,ट्वीट कर दी रोहित गोदारा ने जानकारी
आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का लिया बदला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है रोहित गोदारा
लॉरस बिश्नोई गैंग ने की राजू ठेठ की हत्या लंबे समय से चल रही थी राजू ठेठ की हत्या की साजिश
साजिश के तहत ताबड़तोड़ फायरिंग कर की हत्या

राजू ठेहट हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर

मुख्यमंत्री गहलोत ने मामले पर ली रिपोर्ट
उच्च अधिकारियों से जानकारी ली CM गहलोत ने

राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट का दिन-दहाड़े मर्डर:सीकर में घर के बाहर गोलियों से भूना; लॉरेंस के साथी रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
सीकर
फायरिंग करने से पहले बदमाशों ने ठेहट के घर के ठीक आगे ट्रैक्टर खड़ा किया। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी।
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में आज सुबह गैंगवार में मर्डर हो गया। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने ठेहट को घंटी बजाकर बाहर बुलाया और फायरिंग कर दी। ठेहट को 3 से ज्यादा गोली लगी थी।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। इधर, लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

मिश्रा ने बताया कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान पुलिस है, पूरे प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं। सभी SHO को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के पिपराली रोड पर ठेहट का घर है। यहां हुई फायरिंग में नागौर के एक व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक फायरिंग का वीडियो बना रहा था। इसलिए आरोपियों ने उस पर भी फायरिंग कर दी।

इस एरिया में लगे CCTV फुटेज की जांच में चारों बदमाश नजर आए हैं। इसमें वे हथियारों के साथ भागते नजर आ रहे हैं।

फायरिंग की जानकारी मिलते ही सीकर SP कुंवर राष्ट्रदीप सहित बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और DGP के निर्देश पर पूरे राज्य में नाकाबंदी की गई है। ठेहट की गैंग शेखावाटी में काफी सक्रिय थी और आनंदपाल गैंग से भी उसकी दुश्मनी थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद भी दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई जारी थी।

गोली मारने के बाद चेक किया कहीं जिंदा तो नहीं
इस पूरे हत्याकांड के कई CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। एक फुटेज में दिख रहा है ठेहट के घर के सामने एक ट्रैक्टर आकर रुकता है और चार-पांच बदमाश उसमें से हथियार निकालकर बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। बदमाश 30-40 सेकेंड तक गैंगस्टर राजू पर फायरिंग करते दिख रहे हैं। बदमाशों ने करीब 50-60 राउंड फायरिंग की है। गोली मारने के बाद बदमाश कुछ सेकेंड बाद वापस और जमीन पर पड़े राजू को चेक किया कि कहीं वह जिंदा तो नहीं है।

भागने के दौरान दो बार बदली गाड़ी
सूत्रों के मुताबिक बदमाशों का मूवमेंट नीमकाथाना की तरफ हुआ था। हत्या के बाद वे गाड़ी से नीमकाथाना से होते हुए खेतड़ी गए और वहां गाड़ी बदल ली।

सीकर से वे अल्टो लेकर भागे थे, खेतड़ी में उन्होंने अल्टो छोड़कर क्रेटा गाड़ी ले ली थी। इस दौरान भी उन्होंने फायरिंग की है। बदमाश उदयपुरवाटी से खेतड़ी थाना क्षेत्र के बबाई की ओर निकले। यहां पुलिस की नाकाबंदी होने की वजह से बदमाश गाड़ी वापस घुमाकर भागे।

इस दौरान सामने से तीन चार अन्य गाड़ियों को आता देख फायरिंग कर नीमकाथाना की ओर भाग गए। जानकारी के अनुसार बबई के पास खनन क्षेत्र है। जो हरियाणा और राजस्थान की सीमा से सटा है। बदमाश हरियाणा भागने की फिराक में थे। क्रेटा गाड़ी का नंबर RJ 45 CH 1786 बताया जा रहा है। पुलिस ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सीज कर दिया है। टोल नाकों पर पुलिसकर्मियों की कुल 20 टीम तैनात की गई है।

लॉरेंस गैंग ने लिया हत्या का बदला
राजू ठेहट के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप के रोहित गोदारा ने ली है। गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर का है। गोदारा ने एक पोस्ट भी किया है, जिसमें लिखा है कि ये हमारे बड़े भाई आनदंपाल और बलबीर की हत्या में शामिल था। जिसका बदला आज हमने इसे मारकर लिया है।

सीकर बंद करवा रहे जाट समाज के लाेग
राजू ठेहट की मौत के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। जाट समाज की ओर से सीकर की दुकानों को बंद कराया जा रहा है, बड़ी संख्या में लोग पैदल चलते हुए पूरे मार्केट को बंद करवा रहे हैं।

आरोपियों का उदयपुर कनेक्शन!
पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को चिन्हित किया है। CCTV की मदद से पुलिस ने उदयपुर जिले के राठौड़ों का गुड़ा गांव के रहने वाले पर्वत सिंह को संदिग्ध माना है। इस आरोपी के पास उसी तरह गाड़ी है, जो सीकर में शनिवार को हमलावर लेकर पहुंचे थे।

ये युवक भी आनंदपाल गैंग से जुड़ा हुआ है। लंबे समय से नागौर और सीकर क्षेत्र में आता जाता रहा है। वह आंनदपाल के भाई मंजीत के भी संपर्क में रहा है। सूत्रों के मुताबिक उसने कई बार मार्बल और माइनिंग व्यापारियों से उदयपुर में लॉरेंस विश्नोई के नाम पर फिरौती मांगी है। हालांकि फिरौती पर किसी थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है।

सीकर शहर में CLC कोचिंग के पास फिर से गेंगवार, गैंगस्टर राजू ठेहट सहित दो की सरेआम हत्या।
सीकर (झुंझुनूं सीकर अपडेट) अज्ञात बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट के गोली मार की हत्या, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद। सीकर में पिपराली रोड CLC कोचिंग के पास की घटना।
हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट के मारे जाने की सूचना, सूचना पर SP कुंवर राष्ट्रदीप एवं DSP शहर वीरेंद्र शर्मा मौके पर पहुँचे।

राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट का दिन-दहाड़े मर्डर:सीकर में घर के बाहर गोलियों से भूना; लॉरेंस के साथी रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
सीकर
फायरिंग करने से पहले बदमाशों ने ठेहट के घर के ठीक आगे ट्रैक्टर खड़ा किया। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी।
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में आज सुबह गैंगवार में मर्डर हो गया। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने ठेहट को घंटी बजाकर बाहर बुलाया और फायरिंग कर दी। ठेहट को 3 से ज्यादा गोली लगी थी।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। इधर, लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

मिश्रा ने बताया कि बदमाश पंजाब और हरियाणा बॉर्डर की तरफ जाएंगे। इन बदमाशों के पीछे राजस्थान पुलिस है, पूरे प्रदेश भर में कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं। सभी SHO को फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शहर के पिपराली रोड पर ठेहट का घर है। यहां हुई फायरिंग में नागौर के एक व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक फायरिंग का वीडियो बना रहा था। इसलिए आरोपियों ने उस पर भी फायरिंग कर दी।

इस एरिया में लगे CCTV फुटेज की जांच में चारों बदमाश नजर आए हैं। इसमें वे हथियारों के साथ भागते नजर आ रहे हैं।

फायरिंग की जानकारी मिलते ही सीकर SP कुंवर राष्ट्रदीप सहित बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और DGP के निर्देश पर पूरे राज्य में नाकाबंदी की गई है। ठेहट की गैंग शेखावाटी में काफी सक्रिय थी और आनंदपाल गैंग से भी उसकी दुश्मनी थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद भी दोनों गैंग में वर्चस्व की लड़ाई जारी थी।

Daylight murder of gangster Raju Thehat in Rajasthan: Roasted with bullets outside the house in Sikar; Lawrence's partner Rohit Godara took responsibility
Daylight murder of gangster Raju Thehat in Rajasthan: Roasted with bullets outside the house in Sikar; Lawrence’s partner Rohit Godara took responsibility

गोली मारने के बाद चेक किया कहीं जिंदा तो नहीं
इस पूरे हत्याकांड के कई CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। एक फुटेज में दिख रहा है ठेहट के घर के सामने एक ट्रैक्टर आकर रुकता है और चार-पांच बदमाश उसमें से हथियार निकालकर बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। बदमाश 30-40 सेकेंड तक गैंगस्टर राजू पर फायरिंग करते दिख रहे हैं। बदमाशों ने करीब 50-60 राउंड फायरिंग की है। गोली मारने के बाद बदमाश कुछ सेकेंड बाद वापस और जमीन पर पड़े राजू को चेक किया कि कहीं वह जिंदा तो नहीं है।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-