September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

ashok gahlot

1040 gas cylinder will be available in Rajasthan for Rs 500, CM Gehlot announced

राजस्‍थान में 500 रुपये में म‍िलेगा 1040 वाला गैस स‍िलेंडर, सीएम गहलोत ने की घोषणा

राजस्‍थान में 500 रुपये में म‍िलेगा 1040 वाला गैस स‍िलेंडर, सीएम गहलोत ने की घोषणा

1040 gas cylinder will be available in Rajasthan for Rs 500, CM Gehlot announced
ashok gahlot
1040 gas cylinder will be available in Rajasthan for Rs 500, CM Gehlot announced

 

राजस्‍थान में 500 रुपये में म‍िलेगा 1040 वाला गैस स‍िलेंडर, सीएम गहलोत ने की घोषणा
राजस्‍थान में 1 अप्रैल से सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिलने वाला है। बीपीएल कार्ड धारकों को 12 सिलेंडर 500 रुपये की रेट से मिलेंगे ज‍िनकी कीमत अभी 1040 रुपये है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने की बड़ी घोषणा, “अगले महीने मैं बजट पेश करूंगा, उससे पहले मैं एक बड़ी घोषणा करता हूं, *जो उज्ज्वला योजना से जुड़े है, BPL है उन्हें सस्ता सिलेंडर मिलेगा, उन्हें साल में 12 सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा, इसको लेकर हम जल्द ही कार्य करेंगे, हमारी सरकार किसानों के लिए भी अलग से बजट लाई और हमारा अगला बजट भी छात्रों को रहेगा समर्पित
जयपुर: 01 अप्रैल से राजस्थान में 500 रू का गैस सिलेंडर देंगे: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।
जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मालाखेड़ा ने हुई महासभा में यह घोषणा की है कि राजस्थान कि बी पी एल वी उज्ज्वला योजना से जुड़ी जनता को गैस सिलेंडर 1 अप्रैल 2023 से 1056 के स्थान पर मात्र 500 रूपए ने दिया जाएगा।राजस्‍थान में अगले व‍िधानसभा चुनावों में एक साल से भी कम समय रह गया है। राजस्‍थान में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ न‍िकल रही है। ऐसे में राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के उस पुराने ढर्रे से जुड़ते हुए द‍िख रहे हैं ज‍िसमें गरीबी और गरीबों की बात की थी।
घोषणा के समय मंच पर भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड्गगे, पार्टी प्रभारी, सचिन पायलट आदि उपस्थित थे।

राजस्‍थान का आगामी बजट युवाओं को होगा समर्पित 

अशोक गहलोत ने ये भी कह, “पहले इनकम टैक्स, ईडी से लोग डरते थे, अब ये खुद डरे हुए हैं। देश में लोकतंत्र की जड़ें कमजोर हो गई हैं। राहुल गांधी एक मकसद लेकर चले हैं। आजादी के बाद यह पहली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ है। पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। ERCP को हम किसी भी हालत में बंद नहीं करेंगे। इसे राष्ट्रीय योजना का दर्ज दिलाने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। राजस्थान का आगामी बजट युवाओं को समर्पित होगा।”

पंजाब में भी चुनाव से पहले कांग्रेस ने की थी ‘फ्री स‍िलेंडर’ की बात 

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने की होड़ को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ये वादा क‍िया था क‍ि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो गृहणियों को हर साल 8 मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर द‍िए जाएंगे।

जयपुर: 01 अप्रैल से राजस्थान में 500 रू का गैस सिलेंडर देंगे: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।
जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मालाखेड़ा ने हुई महासभा में यह घोषणा की है कि राजस्थान कि बी पी एल वी उज्ज्वला योजना से जुड़ी जनता को गैस सिलेंडर 1 अप्रैल 2023 से 1056 के स्थान पर मात्र 500 रूपए ने दिया जाएगा।राजस्‍थान में अगले व‍िधानसभा चुनावों में एक साल से भी कम समय रह गया है। राजस्‍थान में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ न‍िकल रही है। ऐसे में राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के उस पुराने ढर्रे से जुड़ते हुए द‍िख रहे हैं ज‍िसमें गरीबी और गरीबों की बात की थी।
घोषणा के समय मंच पर भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड्गगे, पार्टी प्रभारी, सचिन पायलट आदि उपस्थित थे।भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-