September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Completion of inter-college debate competition at Ramadevi Mahila Mahavidyalaya, Harnathpura Nuan

Completion of inter-college debate competition at Ramadevi Mahila Mahavidyalaya, Harnathpura Nuan

रामादेवी महिला महाविद्यालय हरनाथपुरा नुआं में अंतर महाविद्यालय वाद – विवाद प्रतियोगिता का समापन

रामादेवी महिला महाविद्यालय हरनाथपुरा नुआं में अंतर महाविद्यालय वाद – विवाद प्रतियोगिता का समापन

Completion of inter-college debate competition at Ramadevi Mahila Mahavidyalaya, Harnathpura Nuan

Completion of inter-college debate competition at Ramadevi Mahila Mahavidyalaya, Harnathpura Nuan
Completion of inter-college debate competition at Ramadevi Mahila Mahavidyalaya, Harnathpura Nuan

 

रामादेवी महिला महाविद्यालय हरनाथपुरा नुआं में अंतर महाविद्यालय वाद – विवाद प्रतियोगिता का समापन

झुंझुनू जिला मुख्यालय के गाँव हरनाथपुरा नुआं स्थित रामादेवी महिला महाविद्यालय हरनाथपुरा नुआं में सरस्वती पूनिया स्मृति अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निजीकरण देश हित में है विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 17 टीमों ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि के संस्था निदेशक एडवोकेट शिशुपाल पूनिया थे । विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता, सेठ मोतीलाल कॉलेज एवं आदर्श बाल निकेतन स्कूल झुंझुनू के एलुमनी पदाधिकारी एवं सदस्य परमेश्वर हलवाई , डाॅ. डी.एन.तुलस्यान, सीए मनीष मित्तल, जाट महासभा के सचिव एवं भोजासर सरपंच कुरडाराम धींवा, रामचंद्र जी पूनिया थे।
प्रतियोगिता में प्रथम रही रामादेवी महिला महाविद्यालय की प्रिंसी, द्वितीय स्थान मिला महर्षि दयानंद कॉलेज झुंझुनू की मनतशा को, तृतीय स्थान मिला रामादेवी महिला महाविद्यालय की अनुष्का को, सांत्वना पुरस्कार दिया गया रामादेवी महिला महाविद्यालय की प्रीती मान और डॉ मोहनलाल पीरामल कॉलेज की खुशबू को।
चल वैजयन्ती महर्षि दयानंद कॉलेज झुंझुनू को प्रदान की गई।निर्णायक की भूमिका में डॉ वेद प्रकाश यादव सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान राजकीय महाविद्यालय आर आर मोरारका झुंझुनू, सुभाष पूनिया सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान हेतमसर राजकीय महाविद्यालय, इतिहास व्याख्याता श्री मुकेश कृष्णिया थे जिन्होंने निष्पक्ष परिणाम घोषित किए।
प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
समारोह के दोरान श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर महिला शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने पर रामादेवी महिला महाविद्यालय हरनाथपुरा निदेशक एडवोकेट शिशुपाल पूनिया का दुपट्टा ओढाकर
राधा कृष्णा का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ शहला सयीद, प्रशासनिक अधिकारी सतीश चौधरी, दया सिंह, नरेश नैण, डॉ लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉ टेसू भाटी, डॉ विनीता मान, नीतू शर्मा, सुनीता जाखड़, शर्मा प्रियंका, संजीव सिंह , निशा शर्मा, आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन एकेडमिक डायरेक्टर डॉ रमाकांत शर्मा ने किया।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-