September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Big action by Jhunjhunu police, three accused of murder arrested in 48 hours

Big action by Jhunjhunu police, three accused of murder arrested in 48 hours

Big action by Jhunjhunun police, three accused of murder arrested in 48 hours / झुंझुनूं पुलिस की बडी कार्यवाही, हत्या के तीन आरोपियों को किया 48 घण्टे में गिरफ्तार

झुंझुनूं पुलिस की बडी कार्यवाही, हत्या के तीन आरोपियों को किया 48 घण्टे में गिरफ्तार

झुंझुनूं पुलिस की बडी कार्यवाही, हत्या के तीन आरोपियों को किया 48 घण्टे में गिरफ्तार

Big action by Jhunjhunu police, three accused of murder arrested in 48 hours
Big action by Jhunjhunu police, three accused of murder arrested in 48 hours

 

झुंझुनूं पुलिस की बडी कार्यवाही, हत्या के तीन आरोपियों को किया 48 घण्टे में गिरफ्तार Big action by Jhunjhunu police, three accused of murder arrested in 48 hours

झुंझुनूं पुलिस की बडी कार्यवाही, हत्या के तीन आरोपियों को किया 48 घण्टे में गिरफ्तार

Big action by Jhunjhunu police, three accused of murder arrested in 48 hours

हत्या के आरोपी सन्दीप,किशोर व श्रवण कुमार को पुलिस ने बारवा स्टेण्ड थाना नवलगढ से किया गिरफ्तार
आरोपीयो ने गांव नाहरसिंघानी मे में 27 अगस्त को दिया था वारदात को अंजाम

 

 

महीपाल की पीट-पीटकर की थी हत्या ।

हत्या के बाद से ही पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों का कर रही थी पीछा मुकुंदगढ़ पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ ।

 

जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं,वृताधिकारी वृत नवलगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की जाकर थानाधिकारी
थाना मुकुन्दगढ मय टीम द्वारा दिनांक 27.08.2023 को रात्री के समय ग्राम नाहरसिंघानी में हुई महीपाल की हत्या के तीनाे आरोपीयों 1.संदीप कुमार पुत्र
छोटूराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी खोजास पुलिस थाना नवलगढ 2.किशोर उर्फ झण्डू पुत्र श्री ताराचन्द जाति जाट उम्र 19 साल निवासी खोजास 3.श्रवण
कुमार पुत्र कन्हैयालाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी खोजास पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू (राज.) काे बारवा स्टेण्ड से राउण्ड अप किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 28.08.2023 काे परिवादी विधाधर पुत्र हरीराम जाति जाट उम्र 51 साल निवासी ग्राम नाहरसिंघानी पुलिस थाना मुकुन्दगढ जिला झुंझुनूं
ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आषय की पेश की कि प्रार्थी विधाधर पुत्र हरीराम जाट निवासी नाहरसिघानी का रहने वाला हु मैं व मेरा छोटा भाई महिपाल
पुत्र हरीराम उम्र 48 वर्ष एक ही घर में रहते है कल दिनाकं 27.08.2023 को शाम के समय मेरी पत्नी मंजु व लडका विनीत की पढाई की बात को लेकर विवाद हो गया
तब मेरी पत्नी ने लडका विनीत काे समझाने के लिए अपने ममेरे भाई संदीप कुमार को फाने कर दिया, उसी दौरान सांय करीब 08.30 बजे मैं मजदुरी करके अपने घर
पहुंचा व स्नान वगैरा किया उसी दौरान मेरी पत्नी का ममेरा भाई संदीप कुमार सुंडा पुत्र छोटुराम निवासी खाेजास अपने साथ अपने परिवार के दो अन्य व्यक्तियाें
को जिनका मैं नाम नही जानता को साथ लेकर एक मोटरसाईकिल से हमारे घर आये तथा अपनी बहिन व भान्जा से बात कर रहे थे उसी दौरान सांय करीब 10.00
– 10.30 बजे मेरा भाई महिपाल ट्रेक्टर लेकर काम से घर आया व महिपाल ने उक्त संदीप कुमार वगैरा को कहा तुम रात को हमारे घर क्यो आये हो इस बात को
लकर दोनों पक्षों की आपस में कहासुनी व झगडा हो गया तब संदीप कुमार व उसके साथ आये दो अन्य व्यक्तियाे ने हमारे घर में पडे पाईप व लाठिया लेकर एक
राय होकर मेरे भाई महिपाल पर जानलेवा ताबडताडे हमला कर दिया जिससे महिपाल के सिर, पैर तथा शरीर पर गंभीर चाटेे आई जिससे महिपाल जमीन पर
गिर गया तब मैं व मेरा लडका विनीत मेरे भाई महिपाल काे छुडाने बीच में पडे ताे विनीत के माथे पर भी चाटे लगी । घर में शोर मचाने पर पर संदीप कुमार अपने साथियों के साथ अपनी मोटरसाईकिल लेकर चला गया।,पीड़ित ने अपने भाई महिपाल काे पडाैसी की गाडी
बुलाकर ईलाज हैतु सरकारी अस्पताल मुकुन्दगढ लेकर आया जहां डॉक्टरों ने महिपाल को मृत घोषित कर दिया। इत्यादि रिपार्टे पर मु.न. 181/23 धारां
450,302,34 भादस में पंजीबद्व किया जाकर सरदारमल जाट थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुंदगढ़ द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-
घटना की गम्भीरता काे देखते हुए पुलिस अधीक्षक
झुन्झुनूं के निर्देशन में आरोपीगणों की तलाश हेतू अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया जाकर आरोपीयों के सम्भावित स्थानों पर दबिष दी र्गइ । पुलिस टीमों के अथक प्रयास मुखबीर व तकनीकी सहायता के द्वारा हत्या के आरोपी संदीप कुमार , किशोर उर्फ झण्डू , श्रवण कुमार को बारवा स्टेण्ड थाना नवलगढ से
राउण्ड अप किया जाकर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गयां ।

गठित टीम-
01.श्री सरदारमल जाट उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
02.श्री सुमेर सिंह सउनि पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
03.श्री अनिल कुमार हैड कानि 67 पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
04.श्री बनवारी लाल कानि 392 पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
05.श्री शिवप्रसाद कानि0 1454 पुलिस थाना मुकुन्दगढ।
गिरफतार शुदा आरोपी-
1. स्ंदीप कुमार पुत्र श्री छोटूराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी खाेजास
पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू (राज.)
2. किशोर उर्फ झण्डू पुत्र श्री ताराचन्द जाति जाट उम्र 19 साल निवासी
खाेजास पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू (राज.)
3. श्रवण कुमार पुत्र श्री कन्हैयालाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी खाेजास
पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू (राज.)

 

Big action by Jhunjhunu police, three accused of murder arrested in 48 hours

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-