September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Cultural presentations graced the annual function of Government School of Badangarh.

Cultural presentations graced the annual function of Government School of Badangarh.

बदनगढ़ के राजकीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

Cultural presentations graced the annual function of Government School of Badangarh.

Cultural presentations graced the annual function of Government School of Badangarh.

Cultural presentations graced the annual function of Government School of Badangarh.
Cultural presentations graced the annual function of Government School of Badangarh.

 

Cultural presentations graced the annual function of Government School of Badangarh.

बदनगढ़ के राजकीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

मण्ड्रेला क्षेत्र के गांव बदनगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रधानाचार्या मधु शर्मा की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीबीईओ मनीष चाहर थे।

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, बदनगढ़ सरपंच सुमित्रा देवी,जयसिंह झाझड़िया, मूलचंद राजोरिया, दुर्गा प्रसाद स्वामी, ओमप्रकाश शर्मा, मोतीलाल पारीक, हवासिंह जांगिड़, हरिराम सैनी, सुरेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, राजूराम बरवड़, रामवतार शर्मा आदि मौजूद थे।

छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक नृत्य ने समां बांध दिया तो वहीं स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य ने उत्साह का माहौल पैदा कर दिया।

भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने ग्रामीणों की मांग पर जल्द से जल्द सरकार से दो नवीन कक्षा कक्ष दिलवाने का आश्वासन दिया।

वहीं विद्यालय के पुराने भवन की मरम्मत हेतु 11 हजार रु की नकद राशि भी प्रदान की।

साथ ही भाजपा जिला महामंत्री के निवेदन पर ग्रामीणों ने भी विद्यालय में मरम्मत कार्यों हेतु तकरीबन एक लाख के आसपास राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर विद्यालय के दानदाताओं सहित अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

जयसिंह झाझड़िया ने विद्यालय की एक बालिका को एक वर्ष के लिए गोद लेने की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक नत्थूराम ने किया।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-