September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

mandrella pu;is thana

Two sides of Jakhada got mutual case registered

मण्ड्रेला में साइड को लेकर मारपीट जाति सूचक गालियों सहित परस्पर मारपीट के मामले दर्ज

मण्ड्रेला में साइड को लेकर मारपीट जाति सूचक गालियों सहित परस्पर मारपीट के मामले दर्ज

 Fighting on the side in Mandrella, cases of mutual fighting including caste-related abuses registered.

mandrella pu;is thana
Fighting on the side in Mandrella, cases of mutual fighting including caste-related abuses registered

 

 

Fighting on the side in Mandrella, cases of mutual fighting including caste-related abuses registered

साइड को लेकर मारपीट जाति सूचक गालियों सहित परस्पर मारपीट के मामले दर्ज

मण्ड्रेला कस्बे के बस स्टैंड के पास वाहनों को साइड देने को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट सहित जाति सूचक गालियां निकालने सहित नगद रुपए निकालने के मामले दर्ज करवाए है।

थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि गांव डाबड़ी धीरसिंह निवासी धोलाराम मीणा पुत्र सज्जन लाल मीणा ने रिपोर्ट दी कि एक मई की शाम को वह मण्ड्रेला कस्बे में अपने वाहन से खरीदारी करने आया था।

रास्ते मे बस स्टैंड के पास तमन्ना ज्यूस सेंटर के पास से जब वह आया तो पीछे से आ रहे एक वाहन चालक ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

उलाहवना देने पर चालक गांव नंदरामपुरा निवासी विक्रम शर्मा वह उसके भाई उसे वह उसके भाई को जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।

इसी दौरान खरीदारी के लिए लाए रुपए भी गिर गए।

वही गांव नंदरामपुरा निवासी मूलचंद शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा विक्रम एक मई की शाम को गांव से मण्ड्रेला आ रहा था।

बस स्टैंड के पास सामने से आए एक वाहन चालक गांव डाबड़ी धीरसिंह निवासी धोलाराम मीणा ने लापरवाही से वाहन चलाकर उसके बेटे के वाहन को टक्कर मार दी।

जब उसके पुत्र विक्रम ने उक्त चालक को सावधानी से वाहन चलाने की बात कही तो चालक धोलाराम व उसके दो-तीन अन्य साथियों ने गाली गलौच कर उसके पुत्र को वाहन से उतारकर मारपीट शुरू कर दी।

आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव करके उन्हें छुड़वाया।

इसी दौरान उसका बेटा पीड़ित के मेडिकल स्टोर पर आ गया।

आरोपित धोलाराम व उसके साथी दुबारा मेडिकल स्टोर पर आकर गाली गलौज करने लगे व मारपीट पर उतारू हो गए व भविष्य में जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर जांच वृताधिकारी चिड़ावा को सौप दी।

 

 

#मंड्रेला #Mandrella #मंड्रेलापुलिसथाना
#mandrellapulis #मंड्रेलासमाचार #मंड्रेलाथाना_क्षेत्र
#LatestNews #HindiSamachar #Jhunjhunu #Mandrella #Mandrellanews

plz #share,like,#comment and #subscribe my #channel

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-