September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Gogamedi cricket competition held in Thimau Chhoti concludes, title kept at home

Gogamedi cricket competition held in Thimau Chhoti concludes, title kept at home

Gogamedi cricket competition held in Thimau Chhoti concludes, title kept at home

ठिमाउ छोटी में आयोजित गोगामेड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन ,घर में रखा ख़िताब

ठिमाउ छोटी में आयोजित गोगामेड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन ,घर में रखा ख़िताब

Gogamedi cricket competition held in Thimau Chhoti concludes, title kept at home
Gogamedi cricket competition held in Thimau Chhoti concludes, title kept at home

 

ठिमाउ छोटी में आयोजित गोगामेड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन ,घर में रखा ख़िताब Gogamedi cricket competition held in Thimau Chhoti concludes, title kept at home

ठिमाउ छोटी में आयोजित गोगामेड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन ,घर में रखा ख़िताब

गांव ठिमाउ छोटी में आयोजित 21 वीं गोगामेड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का गोगा नवमी पर फ़ाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। समापन समारोह  के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य धर्मवीर सुलखनिया थे । अतिथि धर्मवीर सुलखनिया ने विजेता टीम को 51 हजार रूपए ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 25 हजार रूपए ट्रॉफी प्रदान की।

क्रिकेट महाकुम्भ का फाइनल मैच शुक्रवार को ठिमाउ छोटी बनाम मलसीसर के बीच हुआ।10-10 ऑवर के इस फ़ाइनल मुकाबले में मलसीसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर  82 रन बनाए जवाब में गांव की स्थानीय टीम ठिमाउ छोटी ने 7.4 ऑवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ख़िताब पर कब्जा कर liya।समापन पर धर्मवीर सुलखनिया ने कहा कि मेरा सौभग्य है और ग्रामवासियो का आशीर्वाद है जो गोगाजी महाराज के पवित्र प्रांगण में शानदार क्रिकेट महाकुम्भ में हर वर्ष उपस्थिति देता हूँ, मै युवा जोश व ग्रामीणों का हृदय कि गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ।उन्होंने कहा मै स्वयं खेल प्रिय इंसान हूँ खिलाड़ियों का धन्यवाद देता हूँ की बेहतरीन मैच दिखाया और खेल कों खेल कि भावना से खेला।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विनोद मीणा सरपंच,भामाशाह विक्रम निमड़,सुमित्रा,रमेश कुल्हरी,घड़सीराम स्वामी,कैप्टन सुभाष चाहर,जयसिंह दनेवा पूर्व सरपंच,शीशराम पुनिया,होशियारसिंह दनेवा,जयसिंह शिला, बिरजू कुमावत,जयसिंह दनेवा,सुरेंद्र बोला,सहीराम,विजयसिंह सिहाग,राजेश दनेवा,सुरेश पूनिया,गिगराज पूनिया,संजय दनेवा, प्रकाश कुल्हरी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

कार्यक्रम का संचालक संदीप भूरिया ने किया।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-