September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

If you want to get Ram then you will have to become Hanuman - storyteller Rajaram

राम को पाना है तो हनुमान बनना पड़ेगा-कथा वाचक राजाराम

राम को पाना है तो हनुमान बनना पड़ेगा-कथा वाचक राजाराम

If you want to get Ram then you will have to become Hanuman – storyteller Rajaram

If you want to get Ram then you will have to become Hanuman – storyteller Rajaram

 

If you want to get Ram then you will have to become Hanuman – storyteller Rajaram

राम को पाना है तो हनुमान बनना पड़ेगा-कथा वाचक राजाराम

मण्ड्रेला कस्बे के होली चौक स्थित श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में चित्रकूट धाम उत्तरप्रदेश के राजारामजी महाराज व धर्मपत्नी राधा किशोरी के सानिध्य में चल रही चल रही हनुमंत कथा के दूसरे दिन की कथा में श्री हनुमान जी महाराज की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान राम को पाना है तो हनुमान बनना पड़ेगा व कृष्ण को पाना है तो गोपी बनना पड़ेगा।

इससे पूर्व कथा के यजमान ईश्वर सिंह शेखावत,रणवीर सिंह,राजेंद्र सिंह शेखावत ने पूजा अर्चना की ।

कथा के दौरान कथा वाचक राजाराम ने कहा कि जो इंसान प्रतिदिन हनुमान कथा में जाकर कथा का श्रवण करता है भगवान उसके सभी कष्ट दूर कर देते है।
हनुमान चालीसा में लिखा है नासे रोग हरे सब पीरा हनुमान जो सुमरे हनुमंत बलवीरा उन्होंने कहा कथा सुनने मात्र से ही उसके दुख दर्द मिट जाते है।

हर इंसान के कथा सुनने से भक्त हनुमान की तरह अपने जीवन में सेवा भाव आ जाता है और जब सेवा करने लगता है।

हर प्राणी के कथा सुनने से संकट दूर हो जाते हैं।

इस मौके पर पूर्व सरपंच भावना टी रावल, डॉ विधान टी रावल, श्रवण स्वामी,किशोरीलाल स्वामी,तेजा स्वामी आदि मौजूद थे।

कथा के शुभारंभ से पूर्व शनिवार की सुबह कस्बे के मुख्य मार्गो से महिलाओं ने कीर्तन करते कलश यात्रा निकाली गई।

If you want to get Ram then you will have to become Hanuman – storyteller Rajaram

 

 

 

#मंड्रेला #Mandrella #मंड्रेलापुलिसथाना
#mandrellapulis #मंड्रेलासमाचार #मंड्रेलाथाना_क्षेत्र
#LatestNews #HindiSamachar #Jhunjhunu #Mandrella #Mandrellanews

#वीडियो #पसंद आए तो
plz #share,like,#comment and #subscribe my #channel

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-