September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Budania resident painter Mandeep Tanania's name registered in OMG Book of Records

बुडानिया निवासी चित्रकार मंदीप तनानिया का नाम ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

Budania resident painter Mandeep Tanania’s name registered in OMG Book of Records

बुडानिया निवासी चित्रकार मंदीप तनानिया का नाम ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

Budania resident painter Mandeep Tanania’s name registered in OMG Book of Records

 

31 हजार B अक्षर से बनाई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आकर्षक तश्वीर 

चित्रकार मंदीप तनानिया का नाम ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज,बनाई अम्बेडकर की B अक्षर से आकर्षक तश्वीर

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुडानिया के एक युवा चित्रकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की अंग्रेजी के 31 हजार बी अक्षर लिखकर तश्वीर बनाई है।

जानकारी के अनुसार गांव बुडानिया निवासी मंदीप तनानिया ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी हैं जो लोगों के चेहरे देखकर हूबहू चित्र बना देते हैं।

इस बार मंदीप ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अंग्रेजी के 31 हजार बी अक्षर लिखकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की एक बहुत ही आकर्षक तश्वीर बनाई है

।इसके बाद युवा चित्रकार का नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

मंदीप जब अपने उकेरे चित्रों में दिल की गहराइयों से रंग भरता है तो वह सजीव हो उठता है।

इसी वजह से इनके बनाए गए चित्र सुर्खियां बटोर चुके हैं।

एमएससी फाइनल ईयर में अध्ययनरत तानान पढ़ाई के साथ- साथ चित्रकार भी है।

बचपन से ही चित्रकला में रुचि होने के कारण अब तक सैंकड़ो विविध पेंटिंग्स बना चुके है।

इनके द्वारा बनाई गई तश्वीरें मुंह बोलती हुई नजर आती हैं।

इन्हें देखने वाले दंग रह जाते हैं।

भविष्य में भी इन्होंने चित्रकला में ही कैरियर बनाने का लक्ष्य रखा है।

चित्रकला के क्षेत्र में वे कई जगह से सम्मानित भी हो चुके हैं।

 

इससे पहले मनदीप ने चिड़ावा के नगर देव बावलिया बाबा का भी 21 हजार ड ड ड ड ड ड ड शब्द से चित्र बना चुके है।तनानिया कि पिता शीशराम मिस्त्री का काम करते है।

 

मण्ड्रेला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शनिवार को

 

 

Voluntary blood donation camp in Mandrella on Saturday

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-