September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

भवानीपूरा के लाल मनोज गढ़वाल ने किया कमाल एसएससी में हुआ चयन,परिवार के 11 सदस्य सरकारी नोकरी में

Lal Manoj Garhwal of Bhawanipura did amazing selection in SSC, 11 family members in government job

भवानीपूरा के लाल मनोज गढ़वाल ने किया कमाल एसएससी में हुआ चयन,परिवार के 11 सदस्य सरकारी नोकरी में

Lal Manoj Garhwal of Bhawanipura did amazing selection in SSC, 11 family members in government job

 

Lal Manoj Garhwal of Bhawanipura did amazing selection in SSC, 11 family members in government job

भवानीपूरा के लाल ने किया कमाल एसएससी में हुआ चयन,परिवार के 11 सदस्य सरकारी नोकरी में

मण्ड्रेला ग्राम पंचायत बजावा सुरों का के छोटे से गांव भवानीपुरा के युवक ने शनिवार को जारी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करवाई सयुक्त स्नातक परीक्षा में चयन होने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की।

पवन कुमार गढ़वाल ग्राम विकास अधिकारी मण्ड्रेला ने बताया कि उसका छोटा भाई मनोज गढ़वाल वर्तमान में जिला कलक्टर मजिस्ट्रेट कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत है।इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस परीक्षा में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर चुके है।

किसान परिवार में सरकारी नोकरियों की है भरमार

गांव भवानीपुरा के जैसाराम गढ़वाल के छोटे से परिवार में क्षेत्र के एक ही परिवार में सबसे अधिक सरकारी नोकरी है।उनके परिवार में सुनील गढ़वाल वरिष्ठ अध्यापक, उनकी पत्नी सरिता वरिष्ठ अध्यापक, सज्जन गढ़वाल सीएसडी विभाग,उनकी पत्नी सुनीता अध्यापक, सुशील कुमार गढ़वाल भारतीय रेलवे में लोको पायलट, मुनेष अध्यापक,अरुण गढ़वाल भारतीय नो सेना, पवन गढ़वाल ग्राम विकास अधिकारी,रामस्वरूप गढ़वाल पूर्व आर्मी व वर्तमान में पटवारी,प्रताप सिंह गढ़वाल पूर्व फौजी है।

तीसरी पीढ़ी ने किया कमाल लगभग सभी सरकारी सेवा में

जाट समाज के जैसाराम गढ़वाल राजगढ़ क्षेत्र के गांव ख्याली से रिस्तेदारी में खेतीबाड़ी करने गांव भवानीपुरा आए थे व यही बस गए।उनके चार पुत्र है।उनमें से दो बेटे उनका खेत मे हाथ बंटाने लगे व दो बेटे सेना में चले गए।तीसरे नम्बर के बेटे इंद्र सिंह गढ़वाल ने शिक्षा का महत्व समझा व अपने व अपने भाई के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जिससे आज चार भाइयों की नो संतानों सहित दो पुत्रवधू कुल 11 सरकारी सेवा कर रहे है व दो अध्यनरत है।वर्तमान में शिक्षाविद परिवार गांव के लिए आदर्श बना हुआ है व सभी गांव के सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते है।

वर्तमान में एसएससी में चयन होने वाले मनोज गढ़वाल ने बताया कि उसका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का है।उन्होंने कहा कि हमारा परिवार बाहर से आकर यहा शिक्षा को महत्व देकर आज इस मुकाम पर है।मेरा सभी युवाओं से यही संदेश है सफलता का कोई भी सॉर्ट कट नही होता आप परिवार को साथ लेकर कड़ी मेहनत करोगे तो सफलता जरूर प्राप्त करोगे।

जैसाराम गढ़वाल के परिवार की शैक्षणिक योग्यता

जैसाराम किसान थे उनके चार पुत्र रामसिंह गढ़वाल (59) 10 वी पास के तीन पुत्र अनिल कुमार स्नातक कर तैयारी कर रहा है वही उसके भाई सुनील कुमार वरिष्ठ अध्यापक व उसकी पत्नी भी अध्यापक,मुनेष कुमारी अध्यापक के पद पर दूसरे नम्बर के पुत्र प्रताप सिंह (55) 12वीं पास पूर्व फौजी के दो बेटे सज्जन सिंह केंद्र में सीएसडी विभाग में उसकी पत्नी सुनीता अध्यापक व सुशील कुमार भारतीय रेलवे में सेवा दे रहे है।तीसरे नम्बर के इंद्र सिंह गढ़वाल (50) 8वीं पास के दो बेटे पवन कुमार गढ़वाल ग्राम विकास अधिकारी व मनोज कुमार गढ़वाल एसएससी सीजीएल में चयन हुआ है।चौथे नंबर के रामस्वरूप गढ़वाल (48) पूर्व फौजी है व वर्तमान में मण्ड्रेला हल्का पटवारी है।उनके दो संतानों में से बेटा अरुण कुमार भारतीय नो सेना में तो बेटी कमलेश विज्ञान वर्ग से बीएड कर तैयारी कर रही है।
ज्ञात रहे जैसाराम की सभी पौत्रों ने विज्ञान विषय से स्नातक, स्नातकोत्तर सहित बीएड कर सरकारी सेवा में यह मुकाम हासिल किया है।

#मंड्रेला #Mandrella #मंड्रेलापुलिसथाना
#mandrellapulis #मंड्रेलासमाचार #मंड्रेलाथाना_क्षेत्र
#LatestNews #HindiSamachar #Jhunjhunu #Mandrella #Mandrellanews #RakeshSinghal

plz #share,like,#comment and #subscribe my #channel

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-