September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Team leaves from Mandrela for Bhandara to be organized in Runicha

रूणिचा में लगने वाले भंडारे के लिए मण्ड्रेला से दल रवाना

रूणिचा में लगने वाले भंडारे के लिए मण्ड्रेला से दल रवाना

Prime Minister Modi's birthday celebrated in Sheetal Gaushala
Prime Minister Modi’s birthday celebrated in Sheetal Gaushala

 

Team leaves from Mandrela for Bhandara to be organized in Runicha रूणिचा में लगने वाले भंडारे के लिए मण्ड्रेला से दल रवाना 

रूणिचा में लगने वाले भंडारे के लिए मण्ड्रेला से दल रवाना

पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

मण्ड्रेला.कस्बे के बाबा रामदेव मंदिर से शनिवार को साम्प्रदायिक सद्भाव एवं समाजिक एकता के प्रतिक बाबा रामदेव महाराज के मंदिर रामदेवरा (रूणीचा) के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन पानी व मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए युवाओं के एक दल को चिड़ावा के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इससे पूर्व पुजारी भवरलाल ने मंदिर परिसर में बाबा की जोत ले पूजा अर्चना व आरती की गई।

युवाओं ने बाबा के जयकारों के साथ भंडारे को रवाना किया।बाबा रामदेव सेवा समिति मण्ड्रेला के संयोजक अध्यापक अमंरचंद कानोडिया ने बताया कि बाबा रामदेव सेवा समिति मण्ड्रेला की ओर से रूणीचा पद यात्रियों की सेवा करने को लगाए जाने वाले भंडारे में मण्ड्रेला कस्बे सहित आस-पास के युवां भंडारें के साथ जा रहे है।भंडारा रूणीचाधाम से 80 किमी पहले बाप गांव में लगाया जाएगा।भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए भोजन पानी दवाइयों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।भंडारें में जनसहयोग से लाखों की खाद्य सामर्गी रवाना की गई है।उन्होंने बताया कि 24 घंटे चलने वाले भंडारे में हर यात्री के दिन रात ठहरने की व्यवस्था,विभिन्न प्रकार के व्यंजन,बॉडी मसाज वाली मशीने,हर प्रकार की डॉक्टरी सुविधाएं,पूछताछ,मोबाइल फोन सुविधा आदि के व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धांगड़ (जाखड़ा)पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण,भाजपा ग्रामीण मंडल मण्ड्रेला के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी,सुरेश भार्गव,दीपेंद्र सिंह शेखावत,पूर्व प्रधानाध्यापक विनोद सिंह गेट,सोनू भार्गव,दिनेश कुमार भार्गव,पवननाथ योगी,गणेश कुमावत,अमीलाल बाग़पुरा,पंच संदीप खरीटा,प्रमोद बाजला, अनिल,रामवीर तिगियास, सुरेश घोड़ीवाल, मुंशी गोंड, गोविंद सोलंकी,गोपाल सोलंकी,दिनेश सिंह,मनोज कुमार,सुरजीत सिंह, रामवतार, विनोद,पवन कुमार,संदीप कुमार, बबलू स्वामी,रविन्द्र, सुखराम आलड़िया, विद्याधर ,महेंद्र, राजकुमार,सज्जन सिंह,सुरजीत, शिव कुमार,मलसीसर,सज्जन कुमावत,ओमप्रकाश शेखावत, कृष्ण कुमार आदि सेवा करने जा रहे है।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-