September 8, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Three criminals arrested while planning robbery in Chirawa, two minors also detained

चिड़ावा मे डकैती की योजना बनाते तीन शातिर को गिरफ्तार किया,दो नाबालिगों भी निरुद्ध

Three criminals arrested while planning robbery in Chirawa, two minors also detained

Three criminals arrested while planning robbery in Chirawa, two minors also detained

Three criminals arrested while planning robbery in Chirawa, two minors also detained

 

Three criminals arrested while planning robbery in Chirawa, two minors also detained  चिड़ावा मे डकैती की योजना बनाते तीन शातिर को गिरफ्तार किया,दो नाबालिगों भी निरुद्ध

चिड़ावा मे डकैती की योजना बनाते तीन शातिर को गिरफ्तार किया,दो नाबालिगों भी निरुद्ध

चिड़ावा मे स्टेशन रोड़ स्थित एसबीआई बैंक में डकैती करने की योजना बना रहे थे आरोपी

थाना चिड़ावा की बड़ी कार्यवाही डकैती की योजना बनाते 3 शातिर आरोपी पंकज उर्फ बाबा, अजय उर्फ बाबा, ऋषि को किया गिरफतार व 2 नाबालिगों को किया निरूद्ध

चिड़ावा थाना द्वारा रिको एरिया कस्बा चिड़ाव मे की गई कार्यवाही लकड़ी का डंडा जिसके एक सिरे पर लोहे का आधा गोल दातेदार चक्र लगा हुआ, लोहे का पाईप जिसके एक सीरे पर लोहे का गोल धारधार व दरातिदार चक्र लगा हुआ, दो लोहे की वजनदार पाईप, प्लास्टीक की काले रंग की डमी पिस्टल व लाल मिर्च पाउडर की खुली थैली की गई जप्त

 

चिड़ावा शहर के रीको क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते तीन शातिर आरोपियों सहित दो नाबालिग को निरुद्ध करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त कर बड़ी घटना को होने से पूर्व रोका।पुलिस ने बताया कि श्री राजर्षि राज वर्मा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशानुसार, श्री गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकरी, वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में आदतन अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 02-03-2024 को रीको एरिया चिड़ावा में डकैती की योजना बनाते तीन शातिर अपराधी पंकज उर्फ बाबा, अजय उर्फ बाबा, ऋषि जाट को गिरफतार किया गया व दो नाबालिगो को निरूद्ध किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही दिनांक 02.03.2024 को सूचना मिली कि चिड़ावा में रिको ऐरिया में दीपक ट्रेडर्स के सामने चार दिवारी के अन्दर बन्द पड़े सुने मकानो के पीछे चार-पांच लड़के बैठे हुये है जो चिडावा में बैंक लुटने की योजना बना रहे है जिनके पास हथियार भी है। ईत्तला की तस्दीक व कार्यवाही हेतु श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी चिड़ावा मय थाना जाप्ता के रवाना होकर दीपक ट्रेडर्स के सामने चार दिवारी के अन्दर बने हुये सुने मकानो के पास जाकर देखा व सुना तो पाच लड़के मकानो के पीछे बैठे हुये दिखाई दिये जो गुपचुप में धीरे-धीरे बात करके चिड़ावा मे स्टेशन रोड़ वाले एसबीआई बैंक में डकैती करने की योजना बना रहे थे तथा कह रहे है कि अगर कोई बैंक डकैती डालने के समय आ जाता है तो उसके आखों में मिर्ची डालकर लठ व पाईपो से हमला कर उसको मारना है हर हाल में बैंक के ताले तोड़कर डकैती करनी है। पुलिस पार्टी को देखकर पांचो लड़के खड़े होकर भागने लगे तो घेरा

देकर पांचो लड़को को पकड़ा जाकर यहां बैठने का कारण पुछा तो पांचो ने बताया कि हम यहां पर आजचिड़ावा मे स्टेशन रोड़ वाले एसबीआई बैंक में डकैती करने की योजना बना रहे थे अचानक आप यहां आ गये तो हम यहा से उठकर भागने की कोशिश की। पकड़े गये पांचो लड़को की तलाशी में एक लकड़ी का डंडा जिसके एक सिरे पर लोहे का आधा गोल दातेदार चक्र लगा, एक लोहे का पाईप जिसके एक सीरे पर लोहे का गोल धारधार व दरातिदार चक्र लगा हुआ, 02 लोहे की वजनदार पाईप, एक प्लास्टीक की काले रंग की डमी पिस्टल जिसके सभी चाल वाले पुर्जे असल पिस्टल की तरह काम कर रहे व एक लाल मिर्ची पाउडर की खुली थैली मिली। इस प्रकार आरोपीगण पंकज उर्फ बाबा, अजय उर्फ बाबा, ऋषि जाट व 02 विधि से सघर्षरत बालको द्वारा एक साथ ईक्कठे होकर रीको ऐरिया चिडावा में चार दिवारी के अन्दर सुने पड़े मकानो की आड़ में बैठकर लोहे के पाईपो, लकड़ी का डण्डा, मिर्ची पाउडर व डमी पिस्टल लिये हुये बैंक डकैती की योजना बनाना जुर्म धारा 399, 402 भादस का अपराध पाये जाने पर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया व विधि से संघर्षरत बाल को को निरुद्ध किया गया। थाना पर अभियोग संख्या 49/2024 अन्तर्गत धारा 399,402 भादस में दर्ज कर अनुसधांन श्री नारायण सिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी द्वारा शुरू किया गया। गहन अनुसंधान जारी है।

गठित टीम-

। श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा ।

2 श्री राजेन्द्र कानि0 728 पुलिस थाना चिड़ावा ।

3 श्री जयसिंह कानि 631 पुलिस थाना चिड़ावा ।

4 श्री अमित डाटिका कानि 496 पुलिस थाना चिड़ावा ।

5 श्री कपिल कुमार कानि 1274 पुलिस थाना चिड़ावा ।

6- श्री महेन्द्र कुमार कानि 282 पुलिस थाना चिड़ावा ।

गिरफतार शुदा आरोपी-

1- पकंज शर्मा उर्फ बाबा पुत्र राजेश शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 20 साल निवासी पिचानवा थाना चिड़ावा जिला झुंझुंनू राज० ।

2- ऋषि जाट पुत्र श्री राजपाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी राजपुरा तन घरडाना कलां थाना सिधाना जिला झुंझुंनू राज ०।

3- अजय उर्फ बाबा पुत्र श्री कृष्ण जाति नायक उम्र 19 साल निवासी अड़ावतिया का मोहल्ला चिडावा

थाना चिडावा जिला झुंझुंनू राज ०। निरुद्ध विधि से संघर्षरत बालक- 02

पूर्व का आपराधिक रिकार्ड आरोपी पंकज उर्फ बाबा-


बरामदगी-

1- एक लकड़ी का डंडा जिसके एक सिरे पर लोहे का आधा गोल दातेदार चक्रलगा हुआ।

2- एक लोहे का पाईप जिसके एक सीरे पर लोहे का गोल धारधार व दरातिदार चक्र लगा हुआ

3- 02 लोहे की वजनदार पाईप ।

4- एक प्लास्टीक की काले रंग की डमी पिस्टल ।

5- एक लाल मिर्ची पाउडर की खुली थैली मिली।

 

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-