July 25, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

The kidnapped principal was freed within two hours, the accused were arrested

The kidnapped principal was freed within two hours, the accused were arrested

अपहरण किये गये प्रधानाचार्य को दो घंटे में ही कराया मुक्त आरोपियों को किया गिरफ्तार

अपहरण किये गये प्रधानाचार्य को दो घंटे में ही कराया मुक्त आरोपियों को किया गिरफ्तार

The kidnapped principal was freed within two hours, the accused were arrested
The kidnapped principal was freed within two hours, the accused were arrested
The kidnapped principal was freed within two hours, the accused were arrested

जयपुर पुलिस महानिरीक्षक उमेशचन्द्र दत्ता पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मृदुल कच्छावा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह,वृताधिकारी झुंझुनूं शंकरलाल छाबा के निकट सुपरविजन में सदर थानाधिकारी महेन्द्र कुमार की अगुवाई में प्रकरण संख्या 390/2022 धारा 364,332,353,427,341,34 प्च्ब् म ें अपहरत प्रधानाचार्य को दो घंटे में ही आरोपियों से छुड़वाकर आरोपी विनोद कुमार पुत्र रामनिवास जाति जाट निवासी वारिसपुरा थाना सदर झुंझुनूं,संजय गाधी पुत्र जयसिंह जाति जाट खिचड़ों का बास हाल सैनिक नगर झुंझुनू,रजत पुत्र सत्यपाल जाति जाट निवासी सांगासी थाना मुकंदगढ जिला झुंझुनू को किया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 13.12. 2022 को परिवादी श्री विकास भालोटिया पुत्र श्री रामनिवास जाति जाट उम्र 42 साल निवासी काली पहाड़ी थाना बगड़ जिला झुन्झुनूं हाल प्रधानाचार्य शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपहाडी थाना बगड़ जिला झुन्झुनूं ने रिपोर्ट पेश की कि मैं विकास भालोडीया पुत्र श्री रामनिवास भालोठीया जाति जाट निवासी काली पहाडी का रहने वाला हु तथा शहीद जगदीश सिंह रा० उ०मा०वि० जयपहाडी में प्राधानाचार्य के पद पर कार्यरत हु । आज दिनांक 13.12. 2022 को प्रातः 11.30 बजे में DIET झुन्झुनूं से RKSMBK परीक्षा ने प्रश्न पत्र लेकर मेरी गाड़ी से जयपहाडी स्कूल जा रहा था ज्योही ग्राम समसपुर से निकला तब एक काले रंग की बिना नम्बर की स्कोर्पियों गाड़ी मुझे क्रास करके मेरी गाड़ी के आगे लगाकर मुझे रोका जिसमें से तीन व्यक्ति 1 रजत पुत्र सत्यपाल जाति जाट निवासी सांगासी 2. संजय गांधी पुत्र जयसिंह निवासी खिचड़ो का का बास हाल निवासी सैनिक नगर झुन्झुनूं 3 विनोद कुमार पुत्र रामनिवास जाट निवासी वारिसपुरा उत्तरे उनमें से रजत ने लोहे की राड से मेरी गाड़ी का शीशा तोडा व तीनो ने मुझे गाडी से निकालकर अपनी गाडी में डालकर पीटते हुये कच्चे. रास्तो से ले गये लालपुर से आगे निकलने पर पुलिस से सामना हुआ। ये लोग मुझे जान से मारने की आपस में बाते कर रहे थे । इत्यादि रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा 365,332, 353,427,341 / 34 भादस दर्ज किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- आज दिनांक 13.12.2022 को सूचना मिली कि समसपुर से आगे खाजपुर रोड़ पर रेल्वे ब्रिज के पास एक ब्रेजा गाड़ी का शिशा तोड़ कर ब्रेजा गाड़ी के चालक को जबरदस्ती काली बीना नम्बरी स्कारपियो गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति डाल कर ले गये। जिस पर थानाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. मय श्री विक्रम सिंह एचसी 2545, श्री सुभाषचन्द्र एचसी 107. श्री नेकीराम कानि 1101, श्री राकेश कुमार कानि 220, श्रीमती कौशल्या मकानि 1612 मय जीप सरकारी चालक विक्रम कानि 916 के रवाना हुआ व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर नाकबंदी करवाई गई।

उक्त काले रंग की बीना नम्बरी स्कारपियो गाडी का पिछा किया गया। सूचना पर पूर्व से उक्त गाड़ी का पिछा कर रहे श्री श्रवण कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ मय श्री चेनाराम कानि 286 श्री रुपेन्द्र कुमार कानि 1044 से लगातार जरिये दुरभाष सम्पर्क रखा गया तत्पश्चात श्री श्रवण कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ मय टीम व पुलिस थाना मण्ड्रेला से श्री रामसिंह सउनि मय श्री नरेन्द्र कुमार कानि 992, श्री राजकुमार कानि 448, श्री रामनिवास कानि चालक 1071 द्वारा अपहरणकर्ताओ की काले रंग की बीना नम्बरी स्कारपियो गाड़ी को ग्राम नालवा से पहले आम सड़क पर रोका गया। उसी समय मन थानाधिकारी मय जाप्ता के मौका पर पहुंचा। जहां पीड़ित श्री विकास भालोटिया प्रधानाचार्य शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपहाडी थाना बगड जिला झुन्झुनूं को आरोपीगणों से मुक्त करवाया जाकर दस्तयाब किया गया व आरोपीगण 1 रजत, 2. संजय गांधी 3. विनोद को भी मौके पर दस्तयाब किया गया तथा बाद अनुसंधान तीनो मुल्जिमानो गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में मुल्जिमानो से अनुसंधान जारी हैं।

यह थे टीम में शामिल
बगड़ थाने से थानाधिकारी बगड़ श्रवण कुमार,कास्टेबल चेनाराम कानि 286 थाना बगड,रुप ेन्द्र कुमार कानि 1044
सरद थाना झुंझुनू से थानाधिकारी सरद थाना झुंझुनूं महेंद्र कुमार मीणा
हेडकांस्टेबल विक्रम सिंह एचसी 2545थाना सदर सुभाषचंद्र एचसी 107,
कास्टेबल नेकीराम कानि 1101, प ुलिस थाना सदर राकेश कुमार कानि 220, प ुलिस थाना सदर कौशल्या कानि 1612 पुलिस थाना सदर विक्रम कानि 916 थाना सदर
इनका रहा विशेष योगदान
मण्ड्रेला पुलिस थाने के एएसआई रामसिंह कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार,राजकुमार कानि 448,कांस्टेबल चालक रामनिवास 1071
1. विनोद कुमार प ुत्र श्री रामनिवास जाति जाट निवासी वारीसप ुरा थाना सदर झुन्झुन ूं
2. संजय गाधी प ुत्र श्री जयसिंह जाति जाट उम्र 26 साल निवासी खिचड़ो का बास
हाल स ैनिक नगर झुन्झ ुन ूं
3. रजत प ुत्र सत्यपाल जाति जाट उम्र 32 साल निवासी सांगासी थाना मुकन्दगढ जिला
झुन्झुन ूं
विनोद कुमार प ुत्र श्री रामनिवास जाति जाट निवासी वारीसप ुरा थाना सदर झुन्झ ुन ूं
1. प ्र.ंस. 126/16 धारा 341,323 भादस प ुलिस थाना सदर झुन्झुन ूं
2. प ्र.सं. 279/19 धारा 147,148,149,427,429,452 भादस थाना कोतवाली झ ुन्झ ुन ूं
3. प ्र.स. 189/10 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट प ुलिस थाना कोतवाली सीकर
4. प ्र.सं. 39/11 धारा 458,323,325 भादस प ुलिस थाना सदर झुन्झुन ूं
5. प ्र.सं. 239/08 धारा 341,323 भादस प ुलिस थाना नवलगढ
6. प ्र.सं. 162/09 धारा 341,323 भादस प ुलिस थाना का ेतवाली झुन्झुन ूं
7. प ्र.सं. 312/06 धारा 379 भादस प ुलिस थाना कोतवाली झुन्झुन ूं
2. संजय गाधी प ुत्र श्री जयसि ंह जाति जाट उम्र 26 साल निवासी खिचड ़ा े का बास हाल सैनिक नगर झुन्झुन ूं
1. प ्र.सं. 403/19 धारा 387,476,307,120बी भादस व 27 आम्र्स एक्ट
3. रजत पुत्र सत्यपाल जाति जाट उम ्र 32 साल निवासी सांगासी थाना मुकन्दगढ जिला झ ुन्झुन ूं
1. प ्र.ंस109/2015 धारा 279,337, भादस थाना मालवीय नगर जयपुर
2. प ्र.सं. 143/2010 धारा 341,323,451,34 भादस थाना नवलगढ
3. प ्र.ंस. 89/2008 धारा 147,148,149,323,324,451, भादस
4. प ्र.सं. 401/2007 धारा 147,447,323,325 भादस

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-