July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

अलीपुर गांव के शराब ठेके पर पिस्टल दिखा लूटपाट करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार

अलीपुर गांव के शराब ठेके पर पिस्टल दिखा लूटपाट करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार

Two people arrested for looting a liquor shop in Alipur village by showing a pistol

 

पचेरी पुलिस ने अलीपुर गांव के शराब ठेके पर पिस्टल दिखा लूटपाट करने के मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार

वहीं मामले में खेतड़ी नगर थाने का हिस्ट्रीशिटर धर्मा अभी फरार है

थानाधिकारी बनवारीलाल यादव ने बताया कि अलीपुर पावर हाऊस के पास स्थित शराब ठेके पर कुछ दिनों पहले आरोपी पिकअप से शराब ठेके का गेट तोड़कर लूटपाट करके ले गए थे।

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।

वहीं मुखबीर भी लगा गए थे। शनिवार को मुखबीर जरिए सूचना मिली की शराब ठेके पर लूटपाट करने के आरोपी खेतड़ी नगर में घूम रहे है।

सूचना पर गठित टीम ने खेतड़ी नगर में दबिश देकर घेराबंदी कर नालपुर तन मेहाड़ा निवासी अशोक मेघवाल व अहीरों की ढाणी तन मनोता खुर्द निवासी मंजीत उर्फ चिकू अहीर को हिरासत में लिया गया। पुलिस थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात में शामिल होना कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि 26 नवम्बर 2022 को टीबा बसई (खेतड़ी) निवासी पुष्कर गुर्जर ने रिपोर्ट दी है कि वह अलीपुर पावर हाऊस के पास स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता है।

शुक्रवार रात करीब साढे ग्यारह बजे वह शराब की दुकान में सो रहा था। इसी दौरान कैम्पर में सवार होकर करीब पांच-छह युवक आए तथा शराब की दुकान का गेट खोलने के लिए कहा। मना किया तो कैम्पर की टक्कर मार कर गेट को तोड़ दिया। उसे पिस्टल दिखाकर जाने से मारने का प्रयास किया तथा उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व गल्ले से 20 हजार रूपए लूट लिए तथा दुकान में रखे बड़े फ्रिज को तोड़ दिया तथा 90 बीयर की बोतल व अन्य शराब को तोड़-फोड़ दिया था।

सूचना पर गठित टीम ने खेतड़ी नगर में दबिश देकर घेराबंदी कर नालपुर तन मेहाड़ा निवासी अशोक मेघवाल व अहीरों की ढाणी तन मनोता खुर्द निवासी मंजीत उर्फ चिकू अहीर को हिरासत में लिया गया। पुलिस थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात में शामिल होना कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि 26 नवम्बर 2022 को टीबा बसई (खेतड़ी) निवासी पुष्कर गुर्जर ने रिपोर्ट दी है कि वह अलीपुर पावर हाऊस के पास स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता है।

शुक्रवार रात करीब साढे ग्यारह बजे वह शराब की दुकान में सो रहा था। इसी दौरान कैम्पर में सवार होकर करीब पांच-छह युवक आए तथा शराब की दुकान का गेट खोलने के लिए कहा। मना किया तो कैम्पर की टक्कर मार कर गेट को तोड़ दिया। उसे पिस्टल दिखाकर जाने से मारने का प्रयास किया तथा उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व गल्ले से 20 हजार रूपए लूट लिए तथा दुकान में रखे बड़े फ्रिज को तोड़ दिया तथा 90 बीयर की बोतल व अन्य शराब को तोड़-फोड़ दिया था।

सूचना पर गठित टीम ने खेतड़ी नगर में दबिश देकर घेराबंदी कर नालपुर तन मेहाड़ा निवासी अशोक मेघवाल व अहीरों की ढाणी तन मनोता खुर्द निवासी मंजीत उर्फ चिकू अहीर को हिरासत में लिया गया। पुलिस थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात में शामिल होना कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि 26 नवम्बर 2022 को टीबा बसई (खेतड़ी) निवासी पुष्कर गुर्जर ने रिपोर्ट दी है कि वह अलीपुर पावर हाऊस के पास स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता है।

शुक्रवार रात करीब साढे ग्यारह बजे वह शराब की दुकान में सो रहा था। इसी दौरान कैम्पर में सवार होकर करीब पांच-छह युवक आए तथा शराब की दुकान का गेट खोलने के लिए कहा। मना किया तो कैम्पर की टक्कर मार कर गेट को तोड़ दिया। उसे पिस्टल दिखाकर जाने से मारने का प्रयास किया तथा उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व गल्ले से 20 हजार रूपए लूट लिए तथा दुकान में रखे बड़े फ्रिज को तोड़ दिया तथा 90 बीयर की बोतल व अन्य शराब को तोड़-फोड़ दिया था।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-