July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

आजिविका एवं उद्यम विकास

Completion of livelihood and enterprise development program in Qutubpura

आजिविका एवं उद्यम विकास कायर्क्रम का कुतुबपुरा में समापन

Completion of livelihood and enterprise development program in Qutubpura

आजिविका एवं उद्यम विकास कायर्क्रम का कुतुबपुरा में समापन

आजिविका एवं उद्यम विकास
Completion of livelihood and enterprise development program in Qutubpura

 

आजिविका एवं उद्यम विकास कायर्क्रम का कुतुबपुरा में समापन

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत धत्तरवाला के गांव कुतुबपुरा में चल रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिडावा की ओर से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक झुंझुनूं के सहयोग से आजिविका और उद्यम विकास कायर्क्रम के तहत दस दिवसीय प्रशिक्षण कायर्क्रम का गुरुवार को समापन किया हुआ।

कायर्क्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने सभी प्रशिक्षणाथीर्यों को बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

इस अवसर पर संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा द्वारा सभी को वषार्जल संरक्षण, स्वच्छता एंव पयार्वरण संरक्षण पर किये जा रहे संस्थागत गतिविधीयों से सबको अवगत कराया।
संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक सुबेन्द्र भट्ट ने सभी को कृषि से संबधित सभी जानकारियाँ जैसे बीजोपचार, बुवाई, कटाई आदि संबधी तकनीकी जानकारिया दी साथ ही फसलों को सर्दी से बचाव हेतु सुझाव दिये गये।

इस अवसर पर संस्थान के क्षेत्रिय कार्यकर्ता अनिल कुमार सैनी, वरिष्ठ अध्यापक शशिकांत शर्मा,समाज सेवा गोविन्द सिँह सहित प्रशिक्षणार्थी एवं मौजीज जन उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-