July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गांव तातीजा(खेतड़ी नगर) निवासी नरेश(सांडा,सांडिया) गिरफ्तार

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गांव तातीजा(खेतड़ी नगर) निवासी नरेश(सांडा,सांडिया) गिरफ्तार

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार मृतका को शारीरिक संबंध बनाने के लिए अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मृतका को शारीरिक संबंध बनाने के लिए अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप

Accused of abetting suicide arrested
Accused of threatening the deceased to make pornographic videos and photos viral for physical relations
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गांव तातीजा(खेतड़ी नगर) निवासी नरेश(सांडा,सांडिया) गिरफ्तार
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गांव तातीजा(खेतड़ी नगर) निवासी नरेश(सांडा,सांडिया) गिरफ्तार

मण्ड्रेला पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में एक साल से फरार चल रहे तातीजा निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है

समाचार  से  जुड़ा वीडियो  यहा  देखें 

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मृतका को शारीरिक संबंध बनाने के लिए अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप

मण्ड्रेला पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में एक साल से फरार चल रहे तातीजा निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिह के सुपरविजन में वृताधिकारी सुरेश शर्मा व थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने एक साल से अधिक समय से फरार चल रहे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोपी गांव तातीजा कॉपर (खेतड़ी नगर) निवासी नरेश उर्फ साण्डा उर्फ सांडिया को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि जुलाई 21 में गांव धत्तरवाला निवासी संदीप पुत्र इन्द्राज सिंह जाति मेघवाल ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया था की उसकी शादी सूरजगढ निवासी रजनी पुत्री रामौतार सिंह के साथ2015 मे सम्पन हुई थी।उसकी पत्नी के मोबाईल पर आरोपी उसकी भुआ व खुद के नम्बरो से नरेश बात करता था।मृतका की भूआ व आरोपी ने उसे भावनाओं मे बहका कर उसकी अश्लील वीडियो व ऑडियो रिकॉर्ड कर ली।फिर शारीरिक संबंध बनाने का दबाब बनाने लगा।नही तो सोशल साइट्स पर मैसेज व वीडियो वायरल करने की घमकी देने लगा।जिससे मृतका मानसिक रूप से परेशान व अवसाद मे रहने लगी।आरोपी नरेश पीड़ित की पत्नी को ब्लैकमेल करने लगा।तंग आकर उसने 12 जनवरी 21 को सारी बात पीड़ित को बता दी।उसने उसे समझाया तथा आरोपी को समझाने की बात कह जयपुर चला गया।उसी रात्रि को पीड़ित की पत्नी रजनी ने अपने घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया है।

यह थे टीम में शामिल

मण्ड्रेला थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर

हेडकांस्टेबल विजय सिंह सिंघल,धर्मपाल सिंह मीणा,कांस्टेबल राजकुमार,धर्मेन्द्र कुमार,मुकेश कुमार,नरेन्द्र कुमार कानि न 992 पुलिस थाना मण्ड्रेला ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-

1. नरेश उर्फ सांडा उर्फ साण्डिया पुत्र रामनिवास जाति मेघवाल उम्र 29 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी नगर जिला झुन्झुनूं राज.

 

 

पुलिस महानिरीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिह के सुपरविजन में वृताधिकारी सुरेश शर्मा व थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने एक साल से अधिक समय से फरार चल रहे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोपी गांव तातीजा कॉपर (खेतड़ी नगर) निवासी नरेश उर्फ साण्डा उर्फ सांडिया को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि जुलाई 21 में गांव धत्तरवाला निवासी संदीप पुत्र इन्द्राज सिंह जाति मेघवाल ने इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया था की उसकी शादी सूरजगढ निवासी रजनी पुत्री रामौतार सिंह के साथ2015 मे सम्पन हुई थी।उसकी पत्नी के मोबाईल पर आरोपी उसकी भुआ व खुद के नम्बरो से नरेश बात करता था।मृतका की भूआ व आरोपी ने उसे भावनाओं मे बहका कर उसकी अश्लील वीडियो व ऑडियो रिकॉर्ड कर ली।फिर शारीरिक संबंध बनाने का दबाब बनाने लगा।नही तो सोशल साइट्स पर मैसेज व वीडियो वायरल करने की घमकी देने लगा।जिससे मृतका मानसिक रूप से परेशान व अवसाद मे रहने लगी।आरोपी नरेश पीड़ित की पत्नी को ब्लैकमेल करने लगा।तंग आकर उसने 12 जनवरी 21 को सारी बात पीड़ित को बता दी।उसने उसे समझाया तथा आरोपी को समझाने की बात कह जयपुर चला गया।उसी रात्रि को पीड़ित की पत्नी रजनी ने अपने घर मे ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया है।

यह थे टीम में शामिल

मण्ड्रेला थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर

हेडकांस्टेबल विजय सिंह सिंघल,धर्मपाल सिंह मीणा,कांस्टेबल राजकुमार,धर्मेन्द्र कुमार,मुकेश कुमार,नरेन्द्र कुमार कानि न 992 पुलिस थाना मण्ड्रेला ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-

1. नरेश उर्फ सांडा उर्फ साण्डिया पुत्र रामनिवास जाति मेघवाल उम्र 29 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी नगर जिला झुन्झुनूं राज.

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-