July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Historysheeter Rakesh Jhajhadia, the head of the RBM gang, along with three arrested

आरबीएम गैंग का मुखिया हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझडिया समेत तीन गिरफ्तार

आरबीएम गैंग का मुखिया हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझडिया समेत तीन गिरफ्तार

Historysheeter Rakesh Jhajhadia, the head of the RBM gang, along with three arrested

Historysheeter Rakesh Jhajhadia, the head of the RBM gang, along with three arrested

 

RBM गैंग का मुखिया हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझड़िया व दो गुर्गो पपिन्द्र व दीपक सहित गिरफ्तार, पिचानवां के पास जमीन पर कब्जा करने और धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया

चिड़ावा आरबीएम गैंग का मुखिया हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझडिया समेत तीन गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मुदृल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के निर्देशन तथा चिड़ावा डिप्टी सुरेश शर्मा के सुपरविजन में चिड़ावा थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव की अगुवाई में टीमे गठित की। चिड़ावा पुलिस ने आरबीएम गैंग का मुखिया हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझडिया समेत पपिन्द्र व दीपक को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि चार जनवरी को किढ़वाना निवासी वीरेंद्र बसेरा ने रिपोर्ट दी। उसने बताया कि पिचानवां की सरहद में उनकी क्रयशुदा जमीन है। इस पर कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझडिय़ा ने एक गुमटी रख दी। पुलिस में शिकायत के बाद गुमटी को वहां से हटा लिया गया। लेकिन झाझडिय़ा अपने आठ-दस साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने उक्त जगह आने पर हाथ-पैर तोडऩे और जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगी है।राकेश अपने आठ-दस साथियों के साथ धमकी देकर रंगदारी मांगी है। इस पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर झाझडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के साथ मिलकर पिचानवां निवासी हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझडिय़ा, कयामसर के दीपक और नेशल छोटी (हमीरवास) निवासी पपींद्र को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव, एसआई कैलाशचंद्र, एएसआई विजय कुमार, हैड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल अमित सिहाग, सुरेंद्र कुमार, डीएसटी हैड कांस्टेबल शशिकांत शर्मा, कांस्टेबल महेंद्र, हरिश, संदीप बोराण शामिल थे।

RBM गैंग का मुखिया हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझड़िया व दो गुर्गो पपिन्द्र व दीपक सहित गिरफ्तार, पिचानवां के पास जमीन पर कब्जा करने और धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया

गैंग भी चलता है आरोपी

हिस्ट्रीशीटर राकेश झाझडिय़ा ने आरबीएम के नाम से गैंग बना रखी है। इसके सदस्य मारपीट, रंगदारी मांगकर दहशत फैलाते रहते हैं। आरबीएम गैंग की जयवीर घरड़ाना की जेएम गैंग से भी पुरानी रंजिश है। ऐसे में दोनों गैंग के सदस्य भी आमने-सामने होते रहते हैं।

 

हिस्ट्रीशीटर है राकेश झाझड़िया

आरोपी राकेश झाझड़िया हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके खिलाफ पूर्व में भी रंगदारी मांगने सहित, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट कुल 08 प्रकरण दर्ज है।

राकेश झाझड़िय़ा के खिलाफ मुकुंदगढ़, चिडा़वा, सूरजगढ़, पचेरी कलां, पिलानी थाने में रंगदारी मांगने, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट के आठ प्रकरण दर्ज हैं। वहीं अन्य आरोपी क्यामसर के दीपक के खिलाफ चिड़ावा थाने में चार, नेशल छोटी के पपींद्र के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज हैं।

 

पुलिस द्वारा कार्यवाही:- प्रकरण हाजा में श्री विजय कुमार सहायक उप निरीक्षक ने अनुसंधान प्रारम्भ किया दौराने अनुसंधान राकेश झाझड़िया जो ग्राम पिचानवा मे आर.बी.एम गैंग चलाता है जिसने परिवादी विरेन्द्र बसेरा को उसकी जमीन पर कब्जा करने व रंगदारी के रूपये नही देने पर हाथ-पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी दिये जाने पर उक्त आर.बी.एम गैंग के सरगाना राकेश झाझडिया उसके साथी दीपक व पपीन्द्र दिनांक 05 जनवरी को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पुछताछ की जा रही है।

आरोपी राकेश झाझड़िया हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके खिलाफ पूर्व में भी रंगदारी मांगने सहित, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट कुल 08 प्रकरण दर्ज है। जिसने अपने एक आर.बी.एम नाम से गैंग संचालित कर रखी है जिसकी आड़ में आसपास के भोले भाले लोगो को डरा धमकाकर वसुली करते हैं तथा काफी भयव्यापत कर रखा है जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए गैंग के उक्त तीनो गुर्गों का गिरफ्तार किया गया।

टीम में थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव, एसआई कैलाशचंद्र, एएसआई विजय कुमार, हैड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल अमित सिहाग, सुरेंद्र कुमार, डीएसटी हैड कांस्टेबल शशिकांत शर्मा, कांस्टेबल महेंद्र, हरिश, संदीप बोराण शामिल थे।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-