July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

RBM gang leader Vikas Jangid alias Bhairiya arrested: Two thousand rupees prize history sheeter arrested with illegal weapon

RBM gang leader Vikas Jangid alias Bhairiya arrested: Two thousand rupees prize history sheeter arrested with illegal weapon

आरबीएम गैंग का सरगना विकास जांगिड़  उर्फ भैरिया गिरफ्तार,दो हजार रुपये इनामी हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार समेत गिरफ्तार

 आरबीएम गैंग का सरगना विकास जांगिड़  उर्फ भैरिया गिरफ्तार ,दो हजार रुपये इनामी हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार समेत गिरफ्तार

RBM gang leader Vikas Jangid alias Bhairiya arrested: Two thousand rupees prize history sheeter arrested with illegal weapon

RBM gang leader Vikas Jangid alias Bhairiya arrested: Two thousand rupees prize history sheeter arrested with illegal weapon
RBM gang leader Vikas Jangid alias Bhairiya arrested: Two thousand rupees prize history sheeter arrested with illegal weapon

झुंझुनूं जिले की बगड़ थाना पुलिस ने बुधवार को चिड़ावा व सिंघाना इलाके में एक्टिव आरबीएम गैंग के सरगना और सूरजगढ़ थाने से 2000 रुपए इनामी बदमाश विकास उर्फ भैरिया उर्फ भैरू जांगिड़ को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की है। फायरिंग व हत्या के मामले में फरार आरोपी पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरबीएम गैंग का सरगना व चिड़ावा थाने का हिस्ट्रीशीटर विकास जांगिड़ उर्फ भैरिया फरारी काटने के लिए खुडाना से अलीपुर जा रहा है। इस पर बगड़ थानाधिकारी श्रवणकुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने की फिराक में था लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास एक देसी पिस्टल मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

आरबीएम व जेएम गैंग के बीच है वर्चस्व की लड़ाई

एएसपी ने बताया कि चिड़ावा क्षेत्र में दो गैंग एक आरबीएम और एक जेएम सक्रिय थी। चिड़ावा और सिंघाना इलाके में सक्रिय इस गैंग का रॉयल्टी व शराब ठेकों में वर्चस्व को लेकर जेएम गैंग से वर्चस्व की लड़ाई है।आरबीएम गैंग का सरगना गिरफ्तार आरोपी विकास जांगिड़ उर्फ भैरिया था।आरबीएम गैंग का मुखिया विकास जांगिड़  उर्फ भैरिया के विरुद्ध चिड़ावा और सूरजगढ़ थाने में हत्या का प्रयास, जानलेवा हमला करने, लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट इत्यादि के 7 मुकदमें पहले से दर्ज है। जबकि जेएम गैंग का सरगना जयवीर है जिसे पहले पकड़ा जा चुका है। दोनों गैंग के सरगनाओं समेत कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपालसिंह  ने बताया कि जेएम गैंग के मुखिया जयवीर और उसके गुर्गों को थाना बगड़ की टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोनों गैंग के मुखिया और उनके गुर्गों के पकड़े जाने से गैंगवार की घटना पर अंकुश लगा है। विकास उर्फ भैरिया के विरुद्ध गांव स्वामी सेही थाना सूरतगढ़ निवासी प्रीतम जाट ने 27 दिसंबर 2021 को पिलानी हॉस्पिटल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट में बताया कि रात 10:00 बजे वह अपने जानकार जयप्रकाश के साथ पिकअप से जा रहा था। रास्ते में उसके गांव का ललित धानक व मनोज स्वामी, पिचानवा निवासी भैरिया ओर किढवाना निवासी दीपक, बीजू,कालू उर्फ सत्येंद्र और 5-7 अन्य व्यक्ति एक पिकअप और दो बोलेरो कैंपर में आये।

इन्होंने हमारी पिकअप की टक्कर मारी व फायरिंग कर भाग गए। फायरिंग में कंधे पर गोली लगने से हॉस्पिटल ले जाया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि विकास उर्फ भैरिया घटना के बाद से फरार था। इस पर 2000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ रोहिताश लाल देवेंन्दा के सुपर विजन में टीम गठित की गई।

आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। बुधवार को थानाधिकारी बगड़ श्रवण कुमार को सूचना मिली कि आरोपी विकास फरारी काटने खुड़ाना से अलीपुर जा रहा है। सूचना पर टीम ने हथियार सहित आरोपी हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया।

फायरिंग व हत्या के प्रयास के मामले में चल रहा था फरार

भैरिया सूरजगढ़ थानाक्षेत्र में फायरिंग व हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था। दिसंबर 2021 में स्वामी सेही निवासी प्रीतम जाट व जयप्रकाश पिकअप से जा रहे थे कि ललित धाणक, मनोज स्वामी निवासी स्वामी सेही, दीपक, बिजू, कालू उर्फ सत्येंद्र निवासी किढ़वाना व विकास जांगिड़ उर्फ भैरिया निवासी पिचानवा समेत पांच-सात अन्य लोगों ने उनकी पिकअप को टक्कर मारी और फायरिंग की। इससे प्रीतम जाट के कंधे पर गोली लगी। इस घटना के बाद से भैरिया फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ चिड़ावा व सूरजगढ़ थाने में विभिन्न धाराओं में सात मामले दर्ज हैं।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-