July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

ABN's Avni secures 2nd position in Prabha Khaitan Nritya Shiromani competition

ABN's Avni secures 2nd position in Prabha Khaitan Nritya Shiromani competition

एबीएन की अवनी ने प्रभा खेतान नृत्य शिरोमणि प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

एबीएन की अवनी ने प्रभा खेतान नृत्य शिरोमणि प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

ABN's Avni secures 2nd position in Prabha Khaitan Nritya Shiromani competition
ABN's Avni secures 2nd position in Prabha Khaitan Nritya Shiromani competition
ABN’s Avni secures 2nd position in Prabha Khaitan Nritya Shiromani competition

 

एबीएन की अवनी ने प्रभा खेतान नृत्य शिरोमणि प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू की छात्रा अवनी शर्मा ने तीन जिलों की सामूहिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

विद्यालय निदेशक डॉ अंशु लीला ने बताया कि अभिव्यक्ति प्रशिक्षण संस्थान सीकर की ओर से आयोजित प्रभा खेतान शेखावाटी नृत्य शिरोमणि सेसन 2 मे एबीएन की छात्रा अवनी शर्मा ने भाग लिया तथा तीन जिलों झुंझुनू, चूरू, सीकर की सामूहिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।उन्होंने बताया कि फाइनल राउंड में जूनियर वर्ग में पूरे झुंझुनू जिले की तरफ से अवनी शर्मा का चयन हुआ था। विद्यालय के लिए यह अत्यंत खुशी की बात है कि जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग में से एक मात्र अवनी शर्मा ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।

विद्यालय सचिव श्रीमान परमेश्वर लाल हलवाई जी ने प्रसन्नता वव्यक्त करते हुए अवनी शर्मा को बधाई दी एवं कहा कि अवनी शर्मा की सफलता निश्चित रूप से विद्यालय की प्रगति में एक और बढ़ता कदम है। निश्चित रूप इस सफलता के पीछे अवनी शर्मा का कठिन परिश्रम एवं उसकी और उसके अभिभावकों की लग्न है ।

अन्य विद्यार्थियों को भी अवनी शर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा हर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता महमिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष सेशन 1 में भी अवनी शर्मा ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया था।

इस बार द्वितीय स्थान प्राप्त करना अवनी शर्मा की कड़ी मेहनत को दर्शाता है।सभी को इससे प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अवनी शर्मा की सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल छा गया । सभी ने जोश के साथ अवनी का स्वागत किया ।

इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ ने अवनी शर्मा को उसकी सफलता पर बधाइयां दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय निदेशक डॉ अंशु लीला ने बताया कि अभिव्यक्ति प्रशिक्षण संस्थान सीकर की ओर से आयोजित प्रभा खेतान शेखावाटी नृत्य शिरोमणि सेसन 2 मे एबीएन की छात्रा अवनी शर्मा ने भाग लिया तथा तीन जिलों झुंझुनू, चूरू, सीकर की सामूहिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।उन्होंने बताया कि फाइनल राउंड में जूनियर वर्ग में पूरे झुंझुनू जिले की तरफ से अवनी शर्मा का चयन हुआ था। विद्यालय के लिए यह अत्यंत खुशी की बात है कि जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग में से एक मात्र अवनी शर्मा ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय सचिव श्रीमान परमेश्वर लाल हलवाई जी ने प्रसन्नता वव्यक्त करते हुए अवनी शर्मा को बधाई दी एवं कहा कि अवनी शर्मा की सफलता निश्चित रूप से विद्यालय की प्रगति में एक और बढ़ता कदम है। निश्चित रूप इस सफलता के पीछे अवनी शर्मा का कठिन परिश्रम एवं उसकी और उसके अभिभावकों की लग्न है ।अन्य विद्यार्थियों को भी अवनी शर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा हर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता महमिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष सेशन 1 में भी अवनी शर्मा ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इस बार द्वितीय स्थान प्राप्त करना अवनी शर्मा की कड़ी मेहनत को दर्शाता है।सभी को इससे प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

अवनी शर्मा की सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल छा गया । सभी ने जोश के साथ अवनी का स्वागत किया ।इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ ने अवनी शर्मा को उसकी सफलता पर बधाइयां दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-