July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

कुचामनसिटी में कार से कुचलकर युवक की हत्या

कुचामनसिटी में कार से कुचलकर युवक की हत्या

कुचामनसिटी में कार से कुचलकर युवक की हत्या,परिजनों ने शव थाने के सामने रख किया प्रदर्शन

कुचामनसिटी में कार से कुचलकर युवक की हत्या,परिजनों ने शव थाने के सामने रख किया प्रदर्शन

A young man was crushed to death by a car in Kuchamancity, the relatives protested by keeping the dead body in front of the police station
कुचामनसिटी में कार से कुचलकर युवक की हत्या
कुचामनसिटी में कार से कुचलकर युवक की हत्या

 

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज आरोपी कुचामन निवासी अकील अहमद कसाई, नगेन्द्रसिंह ,सांभर निवासी कुलदीप रावणा राजपूत, कुचामन की रेगर बस्ती निवासी कमल व राहुल कुमावत को हिरासत में लिया है। मामले जांच चल रही है। वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली।

कहासुनी के बाद तीन जनों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो अन्य गंभीर घायल मृतक के परिजनों व रैगर समाज के लोगों ने पांच घंटे किया थाने का घेराव
कुचामन थाने में कार से टक्कर मार कर हत्या करने का मामला  हुआ दर्ज
कार की टक्कर से हुए थे तीन युवक घायल
सूर्यकांत नामक युवक की गंभीर हालत से किया था जयपुर रेफर रास्ते मे हुई सूर्यकांत की मौत
पुलिस थाने के सामने युवक का शव रख कर युवक के परिजन व समाज के लोग कर रहे प्रदर्शन
पुलिस प्रसासन के खिलाफ लगाये नारे,पुलिस थाने के सामने किया सड़क जाम
कुचामनसिटी  में युवकों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष के युवकों ने कार की टक्कर मारकर तीन युवकों को गम्भीर घायल कर दिया जिसमें से इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। आक्रो शित लोगों ने परिजनों की अगुवाई में शव पुलिस थाने के सामने रखकर करीब ढ़ाई घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।शव तब हटाया जब चार जनों को हिरासत में लिया गया। देर शाम एक और आरोपी को हिरासत में लिया
जानकारी अनुसार कुचामनसिटी शहर में मंगलवार की शाम रीट परीक्षा का प्रमाण पत्र लेने नागौर जाने से पहले कुचामनसिटी शहर में ई-मित्र से फॉर्मेट लेने जा रहे तीन दोस्तों से हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तीनों दोस्तों को कार से टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गए। वारदात में एक युवक के गम्भीर चोटें आने पर उसे इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह शव कुचामन पहुंचने पर युवक के परिजनों समेत समाज के लोगों ने कुचामन थाने का घेराव कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लेकर दोपहर 12 बजे से करीब पांच घंटे तक थाने पर प्रदर्शन किया। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज आरोपी कुचामन निवासी अकील अहमद कसाई, नगेन्द्रसिंह ,सांभर निवासी कुलदीप रावणा राजपूत, कुचामन की रेगर बस्ती निवासी कमल व राहुल कुमावत को हिरासत में लिया है। मामले जांच चल रही है। वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली।
कुचामन थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि वारदात में घायल हुए अम्बालाल पुत्र रामनिवास जाटोलिया ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार की शाम छह बजे के करीब वह उसके साथी सूर्यकांत उर्फ पिन्टू पुत्र जगदीश प्रसाद, रोहित पुत्र गोपाल मोहनपुरिया रीट का प्रमाण पत्र के लिए फार्मेट निकलवाने ई -मित्र पर जा रहे थे। इस दौरान भोपा का बास के सामने टॉवर वाली गली के पास मोटरसाइकिल पर अकिल व कयूम आए और उनसे गाली-गलौज करने लगे। सूर्यकांत दोनों को गाली-गलौज नहीं करने को लेकर समझाया। इसके बाद अकिल कुछ दूर गया और वहां से बिना नम्बरी कार लेकर आया। उसमें कमल व अन्य दो-तीन लोग और बैठे थे। अकिल ने सुनियोजित रूप से उनके कार की टक्कर मारी। टक्कर लगने से सूर्यकांत के सिर व सीने पर गम्भीर चोटें आई तथा रोहित के सिर, आंख व जबड़े व अम्बालाल के गर्दन पर चोटें आई। तीनों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूर्यकांत की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया। जयपुर ले जाते समय सूर्यकांत की रास्ते में ही मौत हो गई। बुधवार को जयपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव दोपहर में कुचामन लाया गया।
कुचामन थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया आरोपी घटना से पहले गाड़ी को सांभर सेे लूटकर लाए थे। इसके बाद कुचामन में हत्या की वारदात को अंजाम दिया मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा है और गाड़ी बरामद कर ली है।

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-