July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

कुतुबपुरा की सरकारी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, दानदाताओं का किया सम्मान

Annual festival celebrated in government school of Qutubpura, donors honored

कुतुबपुरा की सरकारी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, दानदाताओं का किया सम्मान

Annual festival celebrated in government school of Qutubpura, donors honored
Annual festival celebrated in government school of Qutubpura, donors honored

 

कुतुबपुरा की सरकारी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, दानदाताओं का किया सम्मान

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत धत्तरवाला के राजस्व गांव कुतुबपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव मनाया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा चूरु पितराम सिंह काला थे।

विशिष्ट अतिथि प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया,शीशराम धत्तरवाल थे।

इस मौके पर अतिथियों ने दानदाताओं सहित विद्यालय के पूर्व विद्यायर्थियों का सम्मान किया गया।छात्र छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने पानी की टंकी का निर्माण करवाने की घोषणा की गईओम प्रकाश जांगिड़ द्वारा प्रधानाचार्य कक्ष हेतु एक सोफा सेट प्रदान किया, मंसाराम जांगिड़ के पौत्रों की ओर से विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण,भगवती सिंह बारहट की ओर से प्रतिभावान विद्यायर्थियों को इनाम वितरण करने सहित विद्यालय स्टाफ की ओर से विद्यालय भवन के रंग रोगन करवाने की घोषणा की गई।

इस मौके पर धर्मपाल जांगिड़,सुरजा राम जांगिड़,गोविंद सिंह बारहठ,संपत सिंह,सवाई सिंह,अशोक जाखड़,राम सिंह,होशियार सिंह पावड़िया,प्रदीप शर्मा ,,भोलाराम मेघवाल,हजारी लाल मेघवाल,पूर्व प्रधानाध्यापक कुलदीप कुलहरी,पूर्व प्रधानाचार्य,रामस्वरूप सोमरा, प्रधानाचार्य मूलचंद राजोरिया , व्याख्याता निर्मला राव,राधेकांत सैनी,कैलाश चंद्र , मोहताब कुमारी ,मंजू जांगिड़ ,मंजू धींवा, कृष्णा नूनिया आदि मौजूद थे।

प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यालय का प्रतिवेदन पेश किया व अतिथियों का स्वागत किया।

मंच संचालन विजेंद्र कुमार व शशिकांत शर्मा ने किया।

 

Annual festival celebrated in government school of Qutubpura, donors honored
Annual festival celebrated in government school of Qutubpura, donors honored

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-