July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

कुल्हरियो का बास की स्कूल के मुख्य द्वार की भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने रखी आधारशिला

 laid the foundation stone of the main gate of Kulhario Ka Bass School

कुल्हरियो का बास की स्कूल के मुख्य द्वार की भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने रखी आधारशिला

BJP leader Kailash Meghwal laid the foundation stone of the main gate of Kulhario Ka Bass School

 

कुल्हरियो का बास की स्कूल के मुख्य द्वार की भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने रखी आधारशिला

ग्राम पंचायत घुमणसर कलां के राजस्व गांव कुल्हरियो का बास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का दानदाता फतेह सिंह कुल्हरी की मदद से बनने वाले मुख्य द्वार की शनिवार को समारोह पूर्वक आधारशिला रखी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कैलाश मेघवाल थे।

अध्यक्षता नरेंद्र धनखड़ सरपंच घूमणसर कला ने की।

विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।

इस दौरान कार्यकम को संबोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात बच्चों का सर्वांगीण विकास होता हैं।

शिक्षा की बेहतरी हेतु हम सभी अध्यापकों के साथ लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा के मन्दिर में विधार्थी जब प्रवेश करते हैं तब आपको यह शिक्षा ग्रहण करने हेतु सीखने और जीवन में उसको उतारने सहित लक्ष्य के प्रति जो भाव पैदा होता हैं वो विद्यालय के मुख्य द्वार की छांव में जानें के साथ ही उत्पन्न हो ।

इसी भावना के साथ मुख्य द्वार का निर्माण भामाशाह परिवारो द्धारा किया जा रहा हैं। जिनका बहुत ही साधुवाद। जिन्होने अपनी जमा पूंजी बेशकीमती धरोहर शिक्षा के द्वार में लगाई हैं। आने वाले दिनों में बच्चों के भविष्य निर्माण में यह भी एक मील का पत्थर साबित होगा।

अन्य अतिथियों में बीरमा संदीप रायला प्रधान पिलानी , राजेन्द्र कुमार भगीना उप प्रधान , सुभाष मेघवाल पूर्व सरपंच खुडानिया,रामअवतार कुल्हरी चेयरमैन जिला वॉलीबॉल संघ,
उप सरपंच विक्रम मांजू , पूर्व सरपंच धर्मपाल डारा धूमणसर कला, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश , पूर्व सरपंच हंसराज मेघवाल देवरोड़, पूर्व सरपंच कुलदीप कुल्हरी देवरोड़, पूर्व उप सरपंच भानू प्रताप ,रामावतार कुल्हरी,मोहरसिंह बलौदा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

भामाशाह गेट निर्माण करने वाला फतेह सिंह कुल्हरी ओर समस्त परिवार वाले उपस्थित रहे।

जिनका सम्मान संस्था और अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों अनीता पूर्व सरपंच, सुनील कुमार पंचायत समिति सदस्य ,उपसरपंच विक्रम, पूर्व उपसरपंच भानु प्रताप ,ईश्वर सिंह भारतीय किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुभाष जगनाराम, हवलदार सूबेदार हनुमान सिंह, होशियार सिंह कुल्हरी,किशोरी लाल जांगिड़, प्रभुराम मेघवाल ,महेश भगासरा, पालीराम सैनी ,नारायण सिंह गाड़ोदिया ,मनोहर सिंह शेखावत ,लक्ष्मण सिंह शेखावत, राजेंद्र धारीवाल ,ज्वाला प्रसाद दर्जी, विद्याधर शर्मा ,हीरालाल बोरायण, प्यारेलाल कुल्हरी
, मनिकचंद कुल्हरी, धर्मपाल कुल्हरी, राम सिंह कुल्हरी,वीर बहादुर कुल्हरी, महावीर कुल्हरी,कैप्टन मुरारी लाल ,अमीलाल कुल्हरी ,मोहर सिंह कुल्हरी,अनिल कुल्हरी ,अजय कुल्हरी,ईश्वर सिंह कुल्हरी,महेंद्र मेघवाल , उमेद सिंह ,वकील रोहिताश मेघवाल ,महावीर मेघवाल ,रामचंद्र स्वामी ,सुरेंद्र नाई, संजय नायक ,अमर सिंह कुल्हरी,सतवीर कुल्हरी ,श्यामसुंदर कुल्हरी
, सागर मांजू , मुकेश मांजू ,धर्मपाल मांजू ,भोपाल सिंह काशनिया ,रणवीर मिस्त्री ,सुनील काशनिया ,जय वीर डारा,महेंद्र धनखड़, सुरेश शर्मा ,राजवीर कुल्हरी, सुरेश कुल्हरी,जय सिंह कुल्हरी, महताब कुल्हरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

#वीडियो #पसंद आए तो
plz #share,like,#comment and #subscribe my #channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

ग्राम पंचायत घुमणसर कलां के राजस्व गांव कुल्हरियो का बास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का दानदाता फतेह सिंह कुल्हरी की मदद से बनने वाले मुख्य द्वार की शनिवार को समारोह पूर्वक आधारशिला रखी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कैलाश मेघवाल थे।

अध्यक्षता नरेंद्र धनखड़ सरपंच घूमणसर कला ने की।

विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।

इस दौरान कार्यकम को संबोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात बच्चों का सर्वांगीण विकास होता हैं।

शिक्षा की बेहतरी हेतु हम सभी अध्यापकों के साथ लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा के मन्दिर में विधार्थी जब प्रवेश करते हैं तब आपको यह शिक्षा ग्रहण करने हेतु सीखने और जीवन में उसको उतारने सहित लक्ष्य के प्रति जो भाव पैदा होता हैं वो विद्यालय के मुख्य द्वार की छांव में जानें के साथ ही उत्पन्न हो ।

इसी भावना के साथ मुख्य द्वार का निर्माण भामाशाह परिवारो द्धारा किया जा रहा हैं। जिनका बहुत ही साधुवाद। जिन्होने अपनी जमा पूंजी बेशकीमती धरोहर शिक्षा के द्वार में लगाई हैं। आने वाले दिनों में बच्चों के भविष्य निर्माण में यह भी एक मील का पत्थर साबित होगा।

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-