July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

District Collector issued guide lion for the devotees coming to visit Baba Shyam in Khatu

खाटू में बाबा श्याम के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए जिला कलक्टर ने जारी की गाइड लायन

खाटू में बाबा श्याम के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए जिला कलक्टर ने जारी की गाइड लायन

District Collector issued guide lion for the devotees coming to visit Baba Shyam in Khatu

District Collector issued guide lion for the devotees coming to visit Baba Shyam in Khatu

 

श्याम भक्त रींगस से खाटू पैदल पथ के अलावा दूसरे रास्ते से रात के समय पैदल यात्रा नहीं करें – जिला कलेक्टर डॉ. यादव

 

खाटू श्याम-खाटू में बाबा श्याम के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए जिला कलक्टर सीकर ने ने  गाइड लायन जारी की है।

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने श्याम भक्तों के लिए गाइड लायन जारी करते हुए कहा कि रींगस से खाटू धाम के लियी पदयात्रा  करने  वाले पदयात्री अपने जूते- चप्पल रींगस फ्लाईओवर के पास किसी डोरी या रस्सी से बांधकर जाएं ताकी भक्तों को वो वापस आने  पर उनके जूते- चप्पल वहीं मिल सके और इधर-उधर नहीं हों।

वही  निशान लिए श्याम भक्त रींगस से खाटू पैदल पथ के अलावा दूसरे रास्ते से रात के समय पैदल यात्रा ना करें।मंदिर कमेटी व प्रशासन की और से पद यात्रा के लिए बनाए पथ पर रात्रि में चलने पर किसी भी तरह की कोई अनावश्यक दुर्घटना होने से बचा जा सकता है।

वही रींगस सहित खाटू के रास्ते में  वाहन चालकों से कहा है कि वें सभी अपने वाहनों को धीरे चलाए ताकी पैदल भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी या दुर्घटना नहीं हों।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा है कि सभी श्याम भक्त खुले में कचरा नहीं डालकर डस्टबिन में ही कचरा डालने  की अपील करते हुए खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने में मंदिर कमेटी व स्थानीय प्रशासन का अपेक्षित सहयोग करने की बात कही

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने खाटूश्यामजी मेले में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रींगस फ्लाईओवर सहित खाटूश्यामजी में जगह-जगह ऐसे पॉइंट्स बनाए जाए जहां पैदल आने वाले श्याम भक्त अपने जूते-चप्पल किसी डोरी की सहायता से बांधकर एक जगह रख सके।

District Collector issued guide lion for the devotees coming to visit Baba Shyam in Khatu

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-