July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

गणगौर विसर्जन महोत्सव व मेले का आयोजन,अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओ ने की शिव-पार्वती की पूजा

Gangaur immersion festival and fair organized, women worship Shiva-Parvati for unbroken good fortune.

गणगौर विसर्जन महोत्सव व मेले का आयोजन,अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओ ने की शिव-पार्वती की पूजा

Gangaur immersion festival and fair organized, women worship Shiva-Parvati for unbroken good fortune.

गणगौर विसर्जन महोत्सव व मेले का आयोजन,अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओ ने की शिव-पार्वती की पूजा।

गणगौर के विसर्जन के साथ गणगौर पर्व का समापन,गुमान पार्क में लगा मेला

मण्ड्रेला कस्बे में 16 दिन चला गणगौर पर्व का गणगौर विसर्जन के साथ समापन हो गया।इस मौके पर गुमान पार्क में सरपंच कुलदीप सिंह की अगुवाई में मेले का आयोजन किया गया।

होली के साथ 16 दिनों तक चला गणगौर का पर्व विसर्जन के साथ समापन हो गया।इससे पूर्व नव विवाहिताओं ने होली पर्व से ही घर मे गोरी माता की पूजा अर्चना शुरू कर दी थी।

शुक्रवार को पति की दीर्घायु की कामना के साथ गणगौर की पूजा अर्चना कर कुएं में विसर्जन कर दिया।

इस मौके पर महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं।वही कुंवारी कन्या सुंदर वर प्राप्ति के लिए भी इस व्रत रखती हैं।साथ ही मिट्टी से भगवान शिव और पार्वती की प्रतिमाएं अपने हाथों से तैयार करती हैं।जिनकी विशेष पूजा-अर्चना कर व्रत पूर्ण किया जाता है।

ज्ञात रहे पिछले तीस सालों में कस्बे में गणगौर पर मेले का आयोजन बंद था।वही पुराने समय मे गणगौर विसर्जन करने वाला कुंआ भी कचरे से भर जाने के कारण महिलाओं को बड़ी समस्या थी।वह कस्बे के पुराने कुओं व तालाब में गणगौर का विसर्जन करती थी।इस बार पुराने बस स्टैंड स्थित गुमान पार्क के कुएं को गणगौर विसर्जन के लिए चयनित किया था।

मण्ड्रेला कस्बे में करीब तीन दशक बाद गणगौर मेले का आयोजन होने से महिलाए काफी उत्साहित थी और उनके चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली।

मण्ड्रेला के पुराने गढ़ दौलत महल में भव्य गणगौर और ईशर की झांकिया सज्जाई गई जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

इस मौके पर सरपंच शेखावत की अगुवाई में नव विवाहिताओं सहित महिलाएं व शंकर शरण पोलिवाल,कर्नल हेमसिंह शेखावत,डॉ बीके शर्माकेशरदेव जांगिड़,राजू भाटी,सुशील रुंगटा, मोहित पुजारी,छविप्रकाश शर्मा,विक्रम निमड़,रजनीश पोलिवाल,निर्मल माखरिया कपिल रुंगटा,नन्दलाल कुमावत,विकास मेघवाल,रामाकांत पुरोहित विष्णु जोशी,दीपेंद्र सिंह शेखावत,दिनेश शर्मा,मनोज सोनी,प्रवीण टेलर,अरविंद सिंह शेखावत,अरुण सेन,पंकज सेन,गौतम जोशी,राहुल सेन,महेश तुलस्यान,धर्मेंद्र टेलर आदि गुमान पार्क में पौध रोपण कर सार सम्भाल का जिम्मा लिया।

 

 

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

 

 

————————————————————————————————Thank You For visit———————————————————————————————————–