July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Due to accumulation of mud and dirty water in the main roads of Meghwal locality of village Dhandhan, people have difficulty in getting out.

Due to accumulation of mud and dirty water in the main roads of Meghwal locality of village Dhandhan, people have difficulty in getting out.

गांव ढांढण के मेघवाल मोह्हले के मुख्य रास्तों में कीचड़ व गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी

गांव ढांढण के मेघवाल मोह्हले के मुख्य रास्तों में कीचड़ व गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी

Due to accumulation of mud and dirty water in the main roads of Meghwal locality of village Dhandhan, people have difficulty in getting out.
Due to accumulation of mud and dirty water in the main roads of Meghwal locality of village Dhandhan, people have difficulty in getting out.
Due to accumulation of mud and dirty water in the main roads of Meghwal locality of village Dhandhan, people have difficulty in getting out.
विकास पुरुषों के विकास की गंगा बया करती ढांढण गांव मे जमा कीचड़ व गंदा पानी की ये तस्वीरें
जनप्रतिनिधियों ने मूंद रखी है अपनी आंखें
रामगढ़ शेखावाटी के गांव ढांढण के मेघवाल मोह्हले के मुख्य रास्तों में कीचड़ व गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को इन रास्तों से निकलना दूभर हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार पंचायत व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है।
इससे ग्रामीणों में पंचायत व प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बताया कि रास्तों में कीचड़ व गंदगी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे है इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है।
स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी काफी लंबे रास्ते से होकर जाना पड़ता है, या तो इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को सही कराने की मांग कई बार विधायक हाकम अली खान के सामने की परन्तु हर बार आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।
गांव के सरपंच ने कई बार विधायक को इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन सरकार है कि सोई हुई है। ग्राम वासियों का आरोप है कि जब विधायक खान गांव में शिरकत करते हैं तब उन्हें इस समस्या से साक्षात्कार करवाने हेतु कहां जाए तो उनके पास इस समस्या को देखने समय नहीं होता है। हाथ पैर तक जोड़ लिए है,किन्तु कोई हल नहीं है।खेतों में जाने के लिए ग्रामीणों का यह मुख्य रास्ता है परंतु वह भी कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश हैं।बारिश से स्थिति और भी दयनीय हो गई थी। स्थिति यह है, कि मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।
वहीं मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। घरों का गंदा पानी मार्ग पर एकत्र होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना है।
ग्रामीणों ने बताया, कि आम रास्ते पर सीसी रोड बनाने और जल निकासी के लिए नाली निर्माण, कूप कराए जाने की अत्यंत आवश्यकता है।
जानकारी मुताबिक बता दें कि यह समस्या करीबन पिछले 8 वर्षों से चली आ रही है जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है तिरंगा रैली में गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक हाकम अली खान, शकुंतला रावत अन्य कई राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने रैली में हिस्सा लिया था। बड़े-बड़े वादे किए थे ग्राम वासियों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे। परंतु आज भी जनता उसी हाल में त्रस्त है।

राकोटकासिम. मुख्य रास्ते में जमा कीचड़ व गंदा पानी

गांव जौड़िया के मुख्य रास्तों में कीचड़ व गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों सहित स्कूल जाने वाले बच्चों को इन रास्तों से निकलना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार पंचायत व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। इससे ग्रामीणों में पंचायत व प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि रास्तों में कीचड़ व गंदगी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे है इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी काफी लंबे रास्ते से होकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को सही कराने की मांग की है।

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-