July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Secret donor distributed blankets in Jhunjhunu District Jail

Secret donor distributed blankets in Jhunjhunu District Jail

गुप्त दानदाता ने बांटे झुंझुनूं जिला जेल में कंबल

गुप्त दानदाता ने बांटे झुंझुनूं जिला जेल में कंबल

Secret donor distributed blankets in Jhunjhunu District Jail

Secret donor distributed blankets in Jhunjhunu District Jail
Secret donor distributed blankets in Jhunjhunu District Jail

 

गुप्त दानदाता ने बांटे झुंझुनूं जिला जेल में कंबल

झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल में गुरुवार को लायंस क्लब झुंझुनूं व श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था झुंझुनूं के तत्वाधान में गुप्त दानदाता के सहयोग से कैदियों को सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए।
इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत, जेलर ओमप्रकाश,जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंघोया का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से स्वागत किया गया।
जिला जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत ने दानदाता एवं संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्दी के इस मौसम में कैदियों के लिए कंबल वितरण किया जाना बहुत ही पुनीत और नेक कार्य है।
संस्था के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई ने अपने उद्बोधन में जिला जेल प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया कि उनकी प्रेरणा से यह कंबल वितरण का कार्य किया जा सका एवं जिला जेल में सुव्यवस्थित साफ सफाई एवं हरियाली को देखकर उन्होंने जेल स्टॉफ की प्रसंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, परमेश्वर हलवाई, लायंस क्लब झुंझुनू के रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास, पूर्व अध्यक्ष किशनलाल जांगिड़, भागीरथ प्रसाद जांगिड़, झुंझुनू नागरिक मंच के उमाशंकर महमियां एवं रामगोपाल महमियां आदि मौजूद थे।

झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल में गुरुवार को लायंस क्लब झुंझुनूं व श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था झुंझुनूं के तत्वाधान में गुप्त दानदाता के सहयोग से कैदियों को सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव हेतु
कंबल वितरित किए गए।
इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत, जेलर ओमप्रकाश,जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंघोया का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से स्वागत किया गया।
जिला जेल अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत ने दानदाता एवं संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्दी के इस मौसम में कैदियों के लिए कंबल वितरण किया जाना बहुत ही पुनीत और नेक कार्य है।
संस्था के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई ने अपने उद्बोधन में जिला जेल प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया कि उनकी प्रेरणा से यह कंबल वितरण का कार्य किया जा सका एवं जिला जेल में सुव्यवस्थित साफ सफाई एवं हरियाली को देखकर उन्होंने जेल स्टॉफ की प्रसंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया

इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, परमेश्वर हलवाई, लायंस क्लब झुंझुनू के रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास, पूर्व अध्यक्ष किशनलाल जांगिड़, भागीरथ प्रसाद जांगिड़, झुंझुनू नागरिक मंच के उमाशंकर महमियां एवं रामगोपाल महमियां आदि मौजूद थे।

 

 

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री महावीर प्रसाद तुलस्यान एवं स्वर्गीय श्रीमती पूर्णी देवी तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र मुंबई प्रवासी शंकरलाल तुलस्यान के आर्थिक सौजन्य से प्रभारी मंत्री ममता भूपेश के हाथों सर्किट हाउस के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरण किए गए।
कंबल वितरण कार्यक्रम से पूर्व श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई एवं अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष संपत चुडैलावाला द्वारा प्रभारी मंत्री को दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर विधायक जेपी चंदेलिया, प्रभारी सचिव भानु प्रकाश अटरू, जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, प्रिया चौधरी, बाल कल्याण समिति की सदस्या मनीषा केडिया एवं गुड्डी देवी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला, तहसीलदार महेंद्र मुंड एवं पीआरओ हिमांशु सिंह सैनी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-