July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

ग्राम पंचायत धत्तरवाला के गांव गोविंदपुरा में गोविंदपुरा से ग्राम पंचायत लाम्बा को जाने वाली सड़क का शिल्यान्यास

ग्राम पंचायत धत्तरवाला के गांव गोविंदपुरा में गोविंदपुरा से ग्राम पंचायत लाम्बा को जाने वाली सड़क का शिल्यान्यास

गोविंदपुरा इस्माइलपुर में विधायक जेपी चंदेलिया का अभिनंदन,उप स्वास्थ्य केंद्र व सड़क का किया शिल्यान्यास

गोविंदपुरा इस्माइलपुर में विधायक जेपी चंदेलिया का अभिनंदन,उप स्वास्थ्य केंद्र व सड़क का किया शिल्यान्यास

Felicitation of MLA JP Chandelia in Govindpura Ismailpur, laid foundation stone of sub health center and road

ग्राम पंचायत धत्तरवाला के गांव गोविंदपुरा में गोविंदपुरा से ग्राम पंचायत लाम्बा को जाने वाली सड़क का शिल्यान्यास
ग्राम पंचायत धत्तरवाला के गांव गोविंदपुरा में गोविंदपुरा से ग्राम पंचायत लाम्बा को जाने वाली सड़क का शिल्यान्यास

 

इस्माइलपुर में 38 लाख की लागत में बने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

गोविंदपुरा इस्माइलपुर में विधायक जेपी चंदेलिया का अभिनंदन,उप स्वास्थ्य केंद्र व सड़क का किया शिल्यान्यास

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत धत्तरवाला के गांव गोविंदपुरा में व ग्राम पंचायत खुड़िया के गांव इस्माइलपुर में गुरुवार को पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर विधायक चंदेलिया ने गोविंदपुरा में गांव गोविंदपुरा से ग्राम पंचायत लाम्बा को जोड़ने वाली सड़क का शिल्यान्यास व इस्माइलपुर में 38 लाख की लागत स्व बने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।

इस मौके पर दोनो गांवों में विधायक जेपी चंदेलिया का स्वागत सम्मान किया ।गोविंदपुरा में चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूंडी की अध्यक्षता में हुए समारोह में पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

कार्येक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच शीशराम धत्तरवाल,सुभाष भाम्भू अलीपुर, ख्यालीराम सैनी,रणवीर सिंह, भरत सिंह, सहीराम डूंडी, संजय जखोडिया हवासिंह यादव,प्यारेलाल बोला आदि थे।ग्रामीणों ने विधायक सहित सभी अतिथियों का सम्मान किया।इस मौके पर अतिथियों ने गांव गोविंदपुरा से ग्राम पंचायत लाम्बा को जाने वाली सड़क का शिल्यान्यास किया।

इस मौके पर विधायक चंदेलिया ने कहा कि क्षेत्र में वर्तमान सरकार की ओर से विकास कार्यो में कोई कमी नही रहने दी जाएगी।

बिना भेदभाव के जरूरत की जगह प्रमुखता के साथ कार्य किए जाएंगे।इस मौके पर सुरेश डांगी, सुंदरलाल बेदी,गोपाल डांगी, तनसुखराय जांगिड़,पृथ्वी सिंह ,मूलचंद,रणवीर सिंह मेघवाल,पालाराम,धर्मपाल धत्तरवाल,गुलाब सिंह,मनोहर सिंह, आदि मौजूद थे।

वही ग्राम पंचायत खुडिया  के गांव इस्माइलपुर  में पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवां  की अध्यक्षता में विधायक जेपी चंदेलिया का अभिन्दन व स्वागत सम्मान किया ।

इस मौके पर नवनिर्मित 38 लाख की लागत में बने उप स्वास्थ्य केंद्र  का लोकार्पण  हुआ।

विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य डॉ.विनिता रणवां, बीसीएमओ डॉ.अनिल लांबा, रोहिताश्व रणवां, उप प्रधान विपिन नूनियां, हेतराम वर्मा, सुबे.मेजर रामनिवास भाटी, सरपंच संजय सैनी लांबा गोठड़ा, विजेंद्र गोवली, शीशराम धत्तरवाल, पंस सदस्य अनिल रणवां, ख्यालीराम सैनी, कै.शंकरलाल, मोहनसिंह खुडिय़ा थे।

मुख्य अतिथि विधायक चंदेलिया ने कहा कि पूर्वजों की स्मृति में करवाएं विकास कार्य सदैव याद रखे जाते हैं।

जिससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।

बीसीएमओ डॉ.लांबा ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए दानदाता सुबे.मेजर रामनिवास सिंह भाटी, मंगेज सिंह भाटी, मांगूसिंह भाटी और किशन सिंह भाटी ने अपने भाई प्रभूसिंह की स्मृति में भूमि दान की थी।

उन्होंने बताया कि करीब 38 लाख की लागत में केंद्र का निर्माण करवाया गया है।

जिससे आस-पड़ौस के 11 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा।

इस मौके पर रामकुमार बडग़ुर्जर, जितेंद्र भाटी, नौरंगलाल जांगिड़, ताराचंद धाबाई, अर्जुनसिंह, दलीप रणवां, बनवारीलाल, नागरमल, राजेंद्रसिंह, नरपतसिंह शेखावत, शंभूसिंह, पंच संजय सिंह राठौड़, जगदीशसिंह, जीवणसिंह, अनूप नेहरा, डॉ.हरिसिंह सांखला, डॉ.अमित कुल्हरी, पृथ्वीराज शर्मा, कमलदीप गोदारा, रवि कुल्हरी, राजकुमार सिहाग, कुलदीप भाटी, राजेंद्र ढाका, बन्नेसिंह, महेंद्र बारी, कमल कुल्हरी, महेंद्र रणवां, रणजीत भाटी, कै.हनुमानप्रसाद, राधेश्याम सुखाडिय़ा, संजय जखोडिय़ा, गोकुल मेघवाल आदि मौजूद थे।

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत धत्तरवाला के गांव गोविंदपुरा में व ग्राम पंचायत खुड़िया के गांव इस्माइलपुर में गुरुवार को पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया का स्वागत व अभिनंदन किया गया।इस मौके पर विधायक चंदेलिया ने गोविंदपुरा में गांव गोविंदपुरा से ग्राम पंचायत लाम्बा को जोड़ने वाली सड़क का शिल्यान्यास व इस्माइलपुर में 38 लाख की लागत स्व बने उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।इस मौके पर दोनो गांवों में विधायक जेपी चंदेलिया का स्वागत सम्मान किया ।गोविंदपुरा में चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूंडी की अध्यक्षता में हुए समारोह में पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया का स्वागत व अभिनंदन किया गया।कार्येक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच शीशराम धत्तरवाल,सुभाष भाम्भू अलीपुर, ख्यालीराम सैनी,रणवीर सिंह, भरत सिंह, सहीराम डूंडी, संजय जखोडिया हवासिंह यादव,प्यारेलाल बोला आदि थे।ग्रामीणों ने विधायक सहित सभी अतिथियों का सम्मान किया।इस मौके पर अतिथियों ने गांव गोविंदपुरा से ग्राम पंचायत लाम्बा को जाने वाली सड़क का शिल्यान्यास किया।विधायक जेपी चंदेलिया का अभिन्दन व स्वागत सम्मान किया ।इस मौके पर नवनिर्मित 38 लाख की लागत में बने उप स्वास्थ्य केंद्र  का लोकार्पण  हुआ।   विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य डॉ.विनिता रणवां, बीसीएमओ डॉ.अनिल लांबा, रोहिताश्व रणवां, उप प्रधान विपिन नूनियां, हेतराम वर्मा, सुबे.मेजर रामनिवास भाटी, सरपंच संजय सैनी लांबा गोठड़ा, विजेंद्र गोवली, शीशराम धत्तरवाल, पंस सदस्य अनिल रणवां, ख्यालीराम सैनी, कै.शंकरलाल, मोहनसिंह खुडिय़ा थे।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-