July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

चैयरमैन ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी मेमोरिया सेवा संस्थान द्वारा जरुरतमंद परिवारों को 1190 कम्बल वितरित की गई।

चैयरमैन ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी मेमोरिया सेवा संस्थान द्वारा जरुरतमंद परिवारों को 1190 कम्बल वितरित की गई।

चिड़ावा के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी की पुण्यतिथि पर की ढाई करोड़ लागत से बस स्टैंड के सौंदर्य करण की घोषणा

चिड़ावा के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी की पुण्यतिथि पर की ढाई करोड़ लागत से बस स्टैंड के सौंदर्य करण की घोषणा

On the death anniversary of Om Prakash Saini, ex-Chairman of Chirawa, announcement of beautification of bus stand at a cost of two and a half crores
On the death anniversary of Om Prakash Saini, ex-Chairman of Chirawa, announcement of beautification of bus stand at a cost of two and a half crores
On the death anniversary of Om Prakash Saini, ex-Chairman of Chirawa, announcement of beautification of bus stand at a cost of two and a half crores

ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी मेमोरिया सेवा संस्थान द्वारा जरुरतमंद परिवारों को 1190 कम्बल वितरित

चिड़ावा के पूर्व चेयरमैन कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश सैनी की पुण्यतिथि पर की ढाई करोड़ लागत से बस स्टैंड के सौंदर्य करण की घोषणा
पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी हमेशा दिलों में रहेगे अमर – मंत्री ओला
चिड़ावा के पूर्व नगरपालिका चैयरमैन कांग्रेसी नेता स्व. ओमप्रकाश सैनी की छठी वी पुण्यतिथि मंगलवार को चिड़ावा शहर में जामा मस्जिद के पास कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सडक़ एवं परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने शहर के नया बस स्टैंड को दो करोड़ 50 लाख की लागत से रोडबेज बस स्टैंड के रूप में विकसित कर सुविधाओं के विस्तार व सौंदर्यकरण करवाने की घोषणा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव, राजस्थान महिला कांग्रेस सुमित्रा सैनी ने की।विशिष्ट अतिथि पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया,समाजसेवी मधुसुदन मालानी,संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग पितराम काला थे।

अतिथियों ने ओमप्रकाश सैनी को पुष्पाजंली अर्पित कर पुण्यात्मा को श्रद्धाजंली अर्पित की गई।

कार्यक्रम का संचालन पार्षद निखिल चौधरी व महेंद्र शास्त्री बगड़ ने किया ।

ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष मुकेश सैनी और समाजसेवी शीशराम सैनी ’’बिल्लू’’ ने कार्यक्रम में पधारे आगंतुको का स्वागत किया तथा संरक्षक बलदेव प्रसाद सैनी ने आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में श्रद्धाजंली सभा में गुढा नगरपालिका चैयरमैन रामवतार दायमा,नगरपालिका मण्डल उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, अनूप भगेरिया, सतपाल जांगीड़, निरंजन लाल सैनी, राकेश कुमार नायक, रमाकांत, रजनीकांत मान, लोकेश कटारिया, जगदीश प्राण, रणधीर मेहरा, देवेन्द्र सैनी, मदन डारा, गंगाधर सैनी, विनोद झाझड़िया आदि पार्षद व विमला देवी, मुकेश पूनियां, रामजीलाल सैनी, मनोज महमिया, सुरेश भूकर, बाबू कुरैशी, कैलाश लाटा (पूर्व चैयरमैन) , कुलदीप भगासरा, चरण सिंह आदि पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी जनाब जुबेर खान, कनिष्ठ अभियंता नवीन सैनी,राजस्व निरीक्षक कुलदीप राव, कनिष्ठ लिपिक संजय चौधरी, सुरेन्द्र कांगड़ा, राजेन्द्र राठी, ओप्रकाश सैनी, दीपक कुमार, महेन्द्र गुरावा, रामनिवास माठ, नत्थूराम भगत, हनुमान प्रसाद शर्मा, नरसा राम सैनी, मनीष शर्मा राजकुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, नरेन्द्र कुमार, कृष्ण सिंह, अभिषेक सैनी रजत, आदि नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहें श्रद्धाजंली सभा महेन्द्र झाझड़िया, उमराव सिंह, पूर्व उपप्रधान सुमेर सिंह, पी.टी.आई, निहाल सिंह, पूर्व प्रधान, झण्डीप्रसाद हिम्मतरामका, सुनील जानू, महेश हिम्मतरामका, महेश मोदी, घनश्याम चौधरी, खुडाना सरपंच महावीर सिंह, महेन्द्र, भोमपुरा सरपंच, डॉ. हरिसिंह सांखला, महबूब वकील ,ताराचंद सैनी, पार्षद, नगर पालिका, पिलानी, पूर्व संरपंच सुभाष उपस्थित रहें।इस अवसर पर ग्राम सहकारी समिति उपाध्यक्ष प्रदीप रावणा, गंगाधर वर्मा, सुशील सैनी, भंवर सैनी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा,, हाजी शौकत अली, विकास पायल, अमीलाल कटकी, ऑटो यूनियन अध्यक्ष रामनिवास सैनी, मोन्टू पारीक, तारामणी ओमप्रकाश शर्मा, रफीक बैंडमास्टर, सलीम धोबी, कुलदीप काली पहाड़ी, अजय नूनियां, श्रवण पूनियां, मनोज लाटा, महेश चंदेलिया, ओमप्रकाश चंदेलिया, इन्द्राज जी, मोहन मावंडिया, मक्खन जी मुनीम व फूलचंद, दयाराम ओजटू, मोतीलाल ओजटू, एडवोकेट भीमसिंह, एडवोकेट खादीम, मुकेश गढवाल, मुख्त्यार सिंह, बैजनाथ मोदी, एडवोकेट लोकेश शर्मा, प्रताप सैनी, प्रभु सिंगोदिया, संदीप चौधरी, बाबूलाल सोलंकी, कुरड़ाराम सैनी, दयानन्द सैनी, गुगन जी सिंहाग, सतवीर मेचू, रुपचंद श्योराण, राज मास्टर, सीताराम शर्मा, पूर्व सरपंच सुभाष झाझड़िया, रामस्वरुप झाझड़िया, लक्की टेलर, सतवीर झाझड़िया, शेरसिंह डांगी , अभिषेक श्योराण भावठड़ी,मंजीत ठेकेदार,अभिनव वर्मा पिलानी, वतन बुडानिया, शेलेन्द्र मान,संदीप ठेकेदार,अजीत नेहरा,शेरसिंह सैनी,आदि गणमान्य नागरीक उपस्थित रहें।

चिड़ावा के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी की पुण्यतिथि पर की ढाई करोड़ लागत से बस स्टैंड के सौंदर्य करण की घोषणा
चिड़ावा के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी की पुण्यतिथि पर की ढाई करोड़ लागत से बस स्टैंड के सौंदर्य करण की घोषणा

इस अवसर पर चैयरमैन ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी मेमोरिया सेवा संस्थान द्वारा जरुरतमंद परिवारों को 1190 कम्बल वितरित की गई।

चैयरमैन ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी मेमोरिया सेवा संस्थान द्वारा जरुरतमंद परिवारों को 1190 कम्बल वितरित की गई।
चैयरमैन ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी मेमोरिया सेवा संस्थान द्वारा जरुरतमंद परिवारों को 1190 कम्बल वितरित की गई।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-