July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Mandrella police caught the criminal of Chidawa police station with reward of five thousand

चिड़ावा थाने का पांच हजार का इनामी अपराधी को मण्ड्रेला पुलिस ने पकड़ा

Mandrella police caught the criminal of Chidawa police station with reward of five thousand

चिड़ावा थाने का पांच हजार का इनामी अपराधी को मण्ड्रेला पुलिस ने पकड़ा

Mandrella police caught the criminal of Chidawa police station with reward of five thousand

 

चिड़ावा थाने का पांच हजार का इनामी अपराधी को मण्ड्रेला पुलिस ने पकड़ा

मण्ड्रेला अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा राजस्थान जयुपर के आदेशानुसार वांछित अपराधियों स्थाई वारण्टी,299 सीआरपीसी वारण्टी,पीओ व ईनामी अपराधियों की धरपकड की कार्यवाही हेतु चलाए विशेष अभियान के तहत जा रहा हैं ।

महानिरीक्षक जयपूर उमेशचन्द दत्ता की पालना में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिह व वृताधिकारी सुरेश शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर की अगुवाई में टीम का गठन कर आपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है।

इसी के तहत चिड़ावा पुलिस थाने का पांच हजार रुपए का ईनामी बदमाश को मण्ड्रेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि चिड़ावा थाने से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चिड़ावा के वार्ड 27 निवासी श्रीकांत उर्फ शशिकांत गुर्जर को गिरफतार किया गया है।

उक्त आरोपी को गिरफ्तार में हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंघल 14 व कांस्टेबल नरेंद्र कुमार 992 का विशेष योगदान रहा।गिरफ्तारी में चिड़ावा पुलिस का भी विशेष योगदान रहा।

 

कार्य वाही का विवरणः- पुलिस थाना चिडावा के प्रकरण संख्या 130/2022 धारा
143,341,323,307,302 भादस व 3(2)(वीए),3(2)(वी) एससी एसटी एक्ट में वांछित अपराधी श्रीकान्त उर्फ
शशीकान्त पुत्र श्री लीलाधर गुर्जर निवासी वार्ड नम्बर 27 चिडावा पुलिस थाना चिडावा जिलाझुंझुनू
को गिरफतार किया गया ।

विशेष योगदान –
1. श्री विजय कुमार एचसी 14 पुलिस थाना मण्ड्रैला
2. श्री नरेंद्र कुमार कुमार कानि 992 पुलिस थाना मण्ड्रेला।

 

कार्यवाही टीम के सदस्यः   –

1. श्री सत्यनारायण उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रैला
2. श्री विजय कुमार एच सी 14 पुलिस थाना मण्ड्रैला
3. श्री महेन्द्र कुमार कानि 935 वृत कार्यालय चिडावा
4. श्री रणवीर कानि 1189 वृत कार्यालय चिडावा
5.. श्री नर ेन्द्र कानि 992 पुलिस थाना मण्ड्रैला
6.श्री मनोज कुमार कानि 150 पुलिस थाना मण्ड्रैला
7.श्री विजय कुमार कानि 185 सी ओ कार्यालय चिडावा
8. श्री भवंर लाल कानि 949 पुलिस थाना मण्ड्रैला

मुल्जिम का विवरण:-  :- श्रीकान्त उर्फ शशीकान्त पुत्र श्री लीलाधर गुर्जर निवासी वार्ड नम्बर 27
चिडावा पुलिस थाना चिडावा जिला झुंझुनू

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-