July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Action against gangsters under Operation Hunter begins in Churu district

Action against gangsters under Operation Hunter begins in Churu district

चूरु जिले में गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन हंटर के तहत कार्यवाही शुरू

चूरु जिले में गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन हंटर के तहत कार्यवाही शुरू

Action against gangsters under Operation Hunter begins in Churu district

Action against gangsters under Operation Hunter begins in Churu district
Action against gangsters under Operation Hunter begins in Churu district

 

चूरु जिले में गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन हंटर के तहत कार्यवाही शुरू

सादुलपुर  चूरु जिले के सम्पूर्ण थाना क्षेत्र सहित विशेष रूप से राजगढ़ क्षेत्र में गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन हंटर के तहत कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। इसके लिए टीमों का गठन किया जाकर पूरे आंकड़े तैयार करवाए जा रहे हैं।

इस संबंध में जिला मुख्यालय चूरू पर बीकानेर संभाग के पुलिस महा निरीक्षक ओमप्रकाश ने 29 दिसंबर को विशेष बैठक ली जिसमें आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने गैंगेस्टरों, उनके गुर्गों तथा आर्थिक या अन्य तरीके से सहयोग करने वाले लोगों के भी आंकड़े तैयार करने व उसके आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उच्च स्तरीय पुलिस बैठक में और अपराधिक तत्वों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की वृहद कार्ययोजना बताई गई है। साथ ही नाबालिकों के गैंगेस्टरों के साथ बढ़ रहे जुड़ाव की औऱ विशेष ध्यान रखें जाने की बात की गई। इसके लिए साइबर पेट्रोलिंग भी किए जाने के साथ ही रोहित गोदारा व उनके गुरुओं की कुंडली तैयार किए जाने के कार्य को तेज गति दिए जाने के निर्देश दिये गए।
चुरू जिले की साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए आईजी ओम प्रकाश ने बताया कि टीआई एसओजी में चुरू जिले की टीम का नंबर वन रही है। इस टीम ने बलात्कार, पोस्को एक्ट व महिला अत्याचार के मामले में त्वरित कार्रवाई की है तथा 60 दिन के अंदर चार्जशीट पेश की है।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-