July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Jakhoda raided on complaint of quack doctor seeing patients

Jakhoda raided on complaint of quack doctor seeing patients

जखोड़ा में झोलाछाप डॉक्टर के मरीजों को देखने की शिकायत पर मारा छापा

जखोड़ा में झोलाछाप डॉक्टर के मरीजों को देखने की शिकायत पर मारा छापा

Jakhoda raided on complaint of quack doctor seeing patients
Jakhoda raided on complaint of quack doctor seeing patients
Jakhoda raided on complaint of quack doctor seeing patients

 

 

कयास लगाए जा रहे हैं कि शिकायत के बाद रातों-रात कथित झोलाछाप डॉक्टर ने मेडिकल स्टोर से दवाइया व अन्य सामान निकाल लिया

जखोड़ा में झोलाछाप डॉक्टर के मरीजों को देखने की शिकायत पर मारा छापा

मण्ड्रेला बजावा सूरो का ग्राम पंचायत के जखोड़ा गांव में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज करने और बिना मान्यता के अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाने की शिकायत पर सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। हालांकि बस स्टैंड पर टीम को कोई मेडिकल स्टोर नहीं मिला। अलबता, कयास लगाए जा रहे हैं कि शिकायत के बाद रातों-रात कथित झोलाछाप डॉक्टर ने मेडिकल स्टोर से दवाइया व अन्य सामान निकाल लिया। हालांकि सीएमएचओ ने बीसीएमओ को लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार जखोड़ा के एक व्यक्ति ने कलेक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के बालाजी स्टैंड पर एक झोलाछाप चिकित्सक बिना मेडिकल डिग्री के मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा है। जो कि मेडिकल स्टोर पर आने वाले मरीजों का उपचार भी करता है। जिससे मरीजों की जान  को खतरा है। कलक्टर कुड़ी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ.राजकुमार डांगी ने टीम का गठन कर जखोड़ा भेजा। चिड़ावा बीसीएमओ डॉ.अनिल लांबा, झुंझुनूं डीसीओ लोकेश सिंह, सरिता मीणा, जखोड़ा पीएचसी प्रभारी डॉ.प्रतिमा के नेतृत्व में स्टैंड की सात दुकानों की जांच की गई। स्टैंड पर केवल खाद-बीज, किराणा के सामान की दुकानें मिली। ऐसे में मौका रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई। बीसीएमओ डॉ.लांबा ने बताया कि जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई। निरीक्षण में मेडिकल स्टोर नहीं मिला। सीएमएचओ के निर्देश पर लगातार निगरानी की जा रही है।

समाचार से जुड़ा वीडियो यहां देखें

 

वीडियो यहा देखे

👇👇👇👇👇

 

मण्ड्रेला बजावा सूरो का ग्राम पंचायत के जखोड़ा गांव में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज करने और बिना मान्यता के अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाने की शिकायत पर सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। हालांकि बस स्टैंड पर टीम को कोई मेडिकल स्टोर नहीं मिला। अलबता, कयास लगाए जा रहे हैं कि शिकायत के बाद रातों-रात कथित झोलाछाप डॉक्टर ने मेडिकल स्टोर से दवाइया व अन्य सामान निकाल लिया। हालांकि सीएमएचओ ने बीसीएमओ को लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार जखोड़ा के एक व्यक्ति ने कलेक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के बालाजी स्टैंड पर एक झोलाछाप चिकित्सक बिना मेडिकल डिग्री के मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा है। जो कि मेडिकल स्टोर पर आने वाले मरीजों का उपचार भी करता है। जिससे मरीजों की जान  को खतरा है। कलक्टर कुड़ी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ.राजकुमार डांगी ने टीम का गठन कर जखोड़ा भेजा। चिड़ावा बीसीएमओ डॉ.अनिल लांबा, झुंझुनूं डीसीओ लोकेश सिंह, सरिता मीणा, जखोड़ा पीएचसी प्रभारी डॉ.प्रतिमा के नेतृत्व में स्टैंड की सात दुकानों की जांच की गई। स्टैंड पर केवल खाद-बीज, किराणा के सामान की दुकानें मिली। ऐसे में मौका रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी गई। बीसीएमओ डॉ.लांबा ने बताया कि जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई। निरीक्षण में मेडिकल स्टोर नहीं मिला। सीएमएचओ के निर्देश पर लगातार निगरानी की जा रही है।

 

जखोड़ा में झोलाछाप डॉक्टर के मरीजों को देखने की शिकायत पर मारा छापाकयास लगाए जा रहे हैं कि शिकायत के बाद रातों-रात कथित झोलाछाप डॉक्टर ने मेडिकल स्टोर से दवाइया व अन्य सामान निकाल लिया

जखोड़ा में झोलाछाप डॉक्टर के मरीजों को देखने की शिकायत पर मारा छापा

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-