July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

District Collector inspected the development works of seven gram panchayats

District Collector inspected the development works of seven gram panchayats

जिला कलक्टर ने सात  ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने सात  ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो का किया निरीक्षण

District Collector inspected the development works of seven gram panchayats
District Collector inspected the development works of seven gram panchayats
District Collector inspected the development works of seven gram panchayats

 

jila kalaktar ne saat  graam panchaayaton ke vikaas kaaryo ka kiya nireekshan

जिला कलक्टर ने सात  ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो का किया निरीक्षण
झुंझुनू  जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी ने बुधवार को झुन्झुनू पंचायत की सात  ग्राम पंचायतो में दौरा कर मनरेगा सहित अन्य योजनाओ के एक दर्जन से अधिक कार्याे का निरीक्षण किया।

उन्होने मनरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत उदावास मे पंचफल कार्य, ग्राम अजाडी खुर्द में स्कुल मे पौधारोपण, ग्राम पंचायत पातुसरी के ग्राम मालसर में ग्रामीण उधान, ग्राम दोरासर मे नर्सरी संधारण, पंचफल विकास कार्य, ग्राम भडौन्दा कलां में रास्ता दुरूस्तीकरण अमृत सरोवर, ग्राम पंचायत खाजपुर नया के ग्राम कुलोद खुर्द मे जोहड खुदाई कार्य को देखकर मेट द्वारा करवाये जा रहे कार्य के तरीके की प्रशंसा की एवं मैट को 26 जनवरी को जिला स्तर पर सम्मानित करने के लिए नाम भिजवाने के निर्देश दिए।

उन्होने वृक्षारोपण के विभिन्न कार्याे पर लगाये गये पौधो की लम्बाई तथा उनको सर्दी से बचाव एवं पानी देने के तरीके की भी प्रशंसा की।

उन्होंने मेटो को ट्रेनिंग देने, मजदूरी बढ़ाने के निर्देश प्रदान किये।

भडौन्दा कलां मे एसबीएम अन्तर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालय, मीड डे मील हेतु बना टिन शेड आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीइओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, पंचायत समिति झुन्झुनू के विकास अधिकारी राकेश जानू ,सहायक अभियंता अमित चौधरी, कनिष्ठ अभियंता गोपाल सिह, नेहा चौधरी, विपिन चौधरी सहित संबंधित ग्राम पंचायतो के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-