July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

District Collector Sihag reviewed the arrangements at the counting site, gave instructions

District Collector Sihag reviewed the arrangements at the counting site, gave instructions

जिला कलक्टर सिहाग ने मतगणना स्थल पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देश

जिला कलक्टर सिहाग ने मतगणना स्थल पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देश

District Collector Sihag reviewed the arrangements at the counting site, gave instructions
District Collector Sihag reviewed the arrangements at the counting site, gave instructions
District Collector Sihag reviewed the arrangements at the counting site, gave instructions

 

विशेष योग्यजन दिवस पर 3 दिसंबर को दिव्यांगों के पंजीकरण के लिए होंगे विशेष शिविर

जिला कलक्टर सिहाग ने मतगणना स्थल पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, दिए निर्देश

चूरू  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज में 8 दिसंबर को होने वाली सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव की मतगणना को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने मतगणना स्थल पर प्रस्तावित मतगणना कक्षों, स्ट्रॉन्ग रूम, पर्यवेक्षक कक्ष आदि का अवलोकन किया और संपूर्ण प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर समुचित बिजली, पानी एवं साफ-सफाई तथा सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऎसे में मतदान के साथ-साथ मतगणना कार्य में भी समुचित सतर्कता, सक्रियता और सावधानी की जरूरत है। सभी अधिकारी अपने-अपने ढंग से समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। जिला पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों के विषय में जानकारी दी और कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, मतगणना प्रभारी जिला परिषद सीईओ पीआर मीणा, एसडीएम निखिल कुमार, एडिशनल एसपी राजेन्द्र मीणा, उप अधीक्षक राजेन्द्र बुरड़क, डीआईओ लक्ष्मण सिंह, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, एक्सईएन बीएल सोनी, सहायक प्रभारी जितेंद्र कुमार, कमिश्नर मघराज डूडी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, रसद विभाग के संपत कुमार आदि मौजूद रहे।

विशेष योग्यजन दिवस पर 3 दिसंबर को दिव्यांगों के पंजीकरण के लिए होंगे विशेष शिविर

चूरू मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में विशेष योग्यजन दिवस पर 3 दिसंबर को दिव्यांगजनों के मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान 17 एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के विशेष योग्यजनों का वोटर हेल्पलाइन एप अथवा बीएलओ के माध्यम से मतदाता पंजीकरण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थलों पर वोटर हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा, जिसमें एसएसआर 2023, पीडब्ल्यूडी एप, नवीन फार्मों, साइन लैंग्वेज आदि के पोस्टर प्रदर्शित कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम में 17 प्लस एवं 18 प्लस सभी विशेष योग्यजनों के शत-प्रतिशत पंजीकरण के लिए कहा गया है। इस दौरान ईएलसी नोडल अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर संशोधित कार्यक्रम जारी

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम (सरदारशहर विधानसभा क्षेत्रा को छोड़कर) घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 9 नवंबर को हो चुका है। 20 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 27 दिसंबर को दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। हैल्थ पैरामीटरों की जांच एवं अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति तथा डेटाबेस को अद्यतन करने एवं पूरक का मुद्रण करने कही अंतिम तिथि 3 जनवरी निर्धारित की गई है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी का किया जाएगा।

मतदान दल कार्मिकों की सुविधा के लिए बसों की विशेष व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार मतदान दलों में शामिल कार्मिकों को तीसरे प्रशिक्षण एवं मतदान केंद्रों के लिए रवानगी हेतु सरदारशहर तक पहुंचाने एवं वापसी के लिए चूरू एवं सरदारशहर आगार की ओर से विशेष बसों की व्यवस्था की गई है।

एडीएम लोकेश गौतम ने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों के लिए चूरू आगार की ओर से पांच बसों का इंतजाम किया गया है, जो प्रशिक्षण एवं रवानगी दिवस 4 दिसंबर को सवेरे 5.30 बजे चूरू के रोडवेज बस स्टैंड से प्रशिक्षण स्थल सरदारशहर के सेठ बुद्धमल दुगड़ राजकीय महाविद्यालय को जाएंगी। ये बसें 5 दिसंबर को मतदान समाप्ति के बाद 8 बजे सरदारशहर से वापस चूरू आएंगी। चूरू आगार की बसों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए बस डिपो के दूरभाष नंबर 01562 253386 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार सरदारशहर आगार की ओर से सुजानगढ़, बीदासर एवं तारानगर के कार्मिकों के लिए व्यवस्था की गई है। 4 दिसंबर को सुजानगढ़ बस स्टैंड से 4 बसें सवेरे चार बजे सरदारशहर के लिए रवाना होंगी। इसी प्रकार बीदासर बस स्टैंड से तीन बसें 4 दिसंबर को सवेरे 4 बजे रवाना होंगी। तारानगर बस स्टैंड से 4 दिसंबर को सवेरे 5.30 बजे 4 बसें सरदारशहर के लिए रवाना होंगी। सभी बसें मतदान समाप्ति के बाद 5 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से वापस सुजानगढ़, बीदासर व तारानगर आएंगी। सरदारशहर आगार से जाने वाली बसों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक (संचालन) हरिराम पांडिया से मोबाइल नंबर 9549653233 तथा रामेश्वर लाल भाकर से मोबाइल नंबर 9929791877 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-