July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Jhunjhunu Police arrested three accused from Bharatpur bus stand after busting the inter-state gang of thieves in the city.

Jhunjhunu Police arrested three accused from Bharatpur bus stand after busting the inter-state gang of thieves in the city.

झुंझुनूं. पुलिस ने शहर में चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को भरतपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया

झुंझुनूं. पुलिस ने शहर में चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को भरतपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया

Jhunjhunu Police arrested three accused from Bharatpur bus stand after busting the inter-state gang of thieves in the city.
Jhunjhunu Police arrested three accused from Bharatpur bus stand after busting the inter-state gang of thieves in the city.
Jhunjhunu Police arrested three accused from Bharatpur bus stand after busting the inter-state gang of thieves in the city.

गैंग के सदस्य अलग अलग राज्यों में सक्रिय है, एक जगह चोरी के बाद दूसरे शहर में ठिकाना बना लेते है

झुंझुनूं. पुलिस ने शहर में चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को भरतपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया
झुन्झुनूं में पीछले कुछ महिनों से हो रही चोरी व नकबजनी की बारदातों का झुंझुनूं पुलिस ने चोरियों में शामिल तीन अंतरराज्यीय चोर गिरोह के आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर खुलाया कर दिया है।
जिला पुलिस ने  शहर में हुई चोरी व नकबजनी की वारदातों खुलासा करने हेतु अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया जाकर निर्देशित किया गया की अधिक से अधिक आसूचना संकलित कर वारदातो का खुलासा करें। इस पर गठित टीमो की ओर से आम सूचना संकलित कर सैकड़ो केमरो के विडियो फुटेज का निरीक्षण कर अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन नकबजनों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।तीनों आरोपियों ने जिला मुख्यालय में नकबजनी की पांच वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह देगड़ा ने बताया कि शहर में नवंबर महीने के प्रथम सप्ताह पांच चोरी की वारदात में शामिल अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य आरोपी मोहम्मद बेरूल इस्लाम (33) निवासी गांव बस्तम नगर, थाना सोलामाई (पश्चिम बंगाल), एमडी मिजनूर रहमान (35) व मुन्ना शेख (36) निवासी मिर्जापुर थाना कल्यानपुर (कानपुर) को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी किया गया सामान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खुर्द-बुर्द कर देते थे। आरोपियों को पकडऩे के लिए विभिन्न स्थानों का रूट बनाकर 970 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए। इसमें सामने आया है कि तीन लडक़े रात को शहर में चोरी व नकबजनी की वारदात करते हैं। इनका पीछा करते हुए पुलिस टीम भरतपुर बस स्टैंड पहुंची जहां पर बस से उतरते हुए तीन संदिग्ध नजर आए। जब इन्हें पकडक़र इनका बैग चेक किया गया तो नकबजनी करने के सरिए व पेचकस मिलें हैं। सख्ती से पूछताछ की तो झुंझुनूं शहर में पांच चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया। अन्य जिलों में चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर चोरी किया गया माल बरामद किया जाएगा।
गिरोह के सदस्य तीनों आरोपी होटलों में कमरा लेकर रहते और दिन में रैकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वारदात के बाद तीन-चार दिन से ज्यादा शहर में नहीं रूकते और दूसरे शहर चले जाते।
गैंग के सदस्य अलग अलग राज्यों में सक्रिय है, एक जगह चोरी के बाद दूसरे शहर में ठिकाना बना लेते है, पुलिस के लिए इनको पकडऩा चुनौतीपूर्ण था।
लेकिन पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए महज 15 से 20 दिन में गैंग का खुलासा कर दिया। पकडे गए आरोपी अलग अलग राज्य के रहने वाले है।

 

नवम्बर महा में झुंझुनूं निम्नानुसार चोरी / नकबजनी की वारदातें हुई थी-

चोरी / नकबजनी के दर्ज प्रकरणों का विवरण – 1. दिनांक 06.11.22 को परिवादी श्री जगदीश पुत्र उम्मेद निवासी बसंत विहार झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि मैं एक महीने से जयपुर गया हुआ था। दिनांक 05.11.22 को आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ व सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व तीन जोडी पायजेब चोरी कर ले गये इत्यिादी पर अभियोग संख्या 639 / 22 दर्ज किया गया।

दिनांक 07.11.22 को परिवादी श्री संपतराम पुत्र नारायणराम निवासी बसंत विहार झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि मैं परिवार सहित बांसवाडा गया हुआ था। दिनांक 07.11.22 को आकर देखा तो घर से एक बड़ा मंगलसूत्र, 1 टेवटी, सोने की चार अंगुठी, तीन पायजेब, एक सोने की चैन एक चांदी की अंगुठी व दस हजार रूपये नगद नहीं मिले इत्यिादी पर अभियोग संख्या 641/22 दर्ज किया गया।

दिनांक 09.11.22 को परिवादी श्री अंबालाल पुत्र गंगाराम निवासी रीको झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि मैं दिनांक 06.11.22 को परिवारसहित बगड शादी में गया हुआ था वापस आकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था व आलमारी से चांदी की पायजेब व अंगुठी तथा पांच हजार नगदी नहीं मिली इत्यिादी पर अभियोग संख्या 643 / 22 दर्ज किया गया।

दिनांक 10.11.22 को परिवादी श्री सांवरमल पुत्र बनवारीलाल निवासी बसंत विहार झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि मै दिनांक 02.11.22 को मै परिवारसहित गंगापुर शादी में गया था। वापस आकर देखा तो ताले टूटे हुए मिले व घर से 3 हार सोने के, 1 मांगटीका, 4 अंगुठी, 4 चांदी की अंगुठी, 1 तगडी व दस हजार रूप्ये नगर गायब मिले इत्यिादी पर अभियोग संख्या 644 / 22 दर्ज किया गया।

दिनांक 10.11.22 को परिवादी श्री रमेशचंद्र पुत्र सहदेव शर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि मैं एक माह से हैदराबाद गया था दिनांक 08.11.22 को वापस आया तो मेरे घर के ताले टूटे हुए मिले। किसी अज्ञात चोर ने एक सोने की चैन, एक हाथ घडी, व दस हजार रूप्ये चोरी कर लिए इत्यिादी पर अभियोग संख्या 645 / 22 दर्ज किया गया।

तरीका-ए-वारदात –

गैंग के सदस्य विभिन्न शहरों में जब वारदात करने जाते हैं तो होटलों में कमरा लेकर रहते हैं। दिन के समय पैदल-पैदल घूमकर सूने मकानों की रैकी करते हैं तथा रात्रि के समय वारदातों को अंजाम देते है। वारदात के तुरंत पश्चात शहर परिवर्तन कर लेते हैं एंव दूसरे शहर में चोरी व नकबजनी की वारदात करते है। एक ही शहर में तीन-चार दिन से अधिक नहीं रूकते हैं। चोरी किया गया सामान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खुर्द-बुर्द कर देते है।

गिरफ्तार आरोपिया का विवरण
मोहम्मद बेरूल इस्लाम उम्र 33 निवासी पश्चिम बंगाल, एम.डी. मिजनुर रहमान उम्र 35 वर्ष तथा मुन्ना शेख उम्र 36 साल कानपूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-