July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Order regarding Shyam Mandir of Dantaramgarh SDM, no advance booking or waist on the occasion of upcoming Ekadashi

Order regarding Shyam Mandir of Dantaramgarh SDM, no advance booking or waist on the occasion of upcoming Ekadashi

दांतारामगढ़ एसडीएम के श्याम मंदिर को लेकर आदेश,आगामी एकादशी के अवसर पर कोई अग्रिम बुकिंग अथवा कमर ना दे

दांतारामगढ़ एसडीएम के श्याम मंदिर को लेकर आदेश,आगामी एकादशी के अवसर पर कोई अग्रिम बुकिंग अथवा कमर ना दे

Order regarding Shyam Mandir of Dantaramgarh SDM, no advance booking or waist on the occasion of upcoming Ekadashi

Order regarding Shyam Mandir of Dantaramgarh SDM, no advance booking or waist on the occasion of upcoming Ekadashi
Order regarding Shyam Mandir of Dantaramgarh SDM, no advance booking or waist on the occasion of upcoming Ekadashi

 

 

मंदिर विस्तार का कार्य चलने के कारण आगामी आदेशों तक श्री श्याम मंदिर एवं श्याम कुण्ड को आम दर्शनार्थ बंद किया हुआ है

दांतारामगढ़ एसडीएम के श्याम मंदिर को लेकर आदेश,आगामी एकादशी के अवसर पर कोई अग्रिम बुकिंग अथवा कमर ना दे

खाटू बाबा के दर्शनों का करना होगा इंतजार,एसडीएम के आदेश, नए साल और एकादशी पर होटल में बुकिंग न कराएं भक्त दर्शनार्थ किया हुआ है बंद  

खाटूश्याम मंदिर के विस्तार का कार्य चलने के कारण श्री श्याम मंदिर और श्याम कुंड आगामी आदेशों तक बंद है। श्याम भक्तों को अभी कुछ दिन ओर बाबा श्याम के दर्शन के लिए इंतजार करना होगा। काम पूरा होने के बाद जल्द ही खाटू श्याम मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। प्रशासन ने अपील की है कि नए साल और एकादशी के कारण लोग होटल और धर्मशाला में बुकिंग नहीं करवाएं।उपरोक्त विषय में आपको सूचित किया जाता है कि खाटूश्यामजी में वर्तमान में मंदिर विस्तार का कार्य चलने के कारण आगामी आदेशों तक श्री श्याम मंदिर एवं श्याम कुण्ड को आम दर्शनार्थ बंद किया हुआ है।
वर्तमान में मंदिर में चल रहे कार्य के मध्यनजर आगामी एकादशी एवं नववर्ष के अवसर पर भी मंदिर आम दर्शनार्थ बंद रहेगा। लेकिन यह ध्यान में आया है कि नववर्ष एवं एकादशी के अवसर पर हजारों की संख्या दर्शनार्थीयों ने कस्बे में स्थित धर्मशालाओं / होटलों / गेस्ट हाउस इत्यादि में आकर श्याम बाबा का भजन किर्तन के उद्देश्य से अग्रिम बुकिंग करवा रखी है, अथवा बुकिंग करवा रहे है। इस प्रकार श्री श्याम मंदिर बंद होने के बावजूद हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों के आगमन से कस्बे की विभिन्न व्यवस्थाओं (यथा यातायात, पार्किंग मंदिर के बाहर दर्शनार्थियों की भीड़ इत्यादि) पर प्रभाव पढने की संभावना है, अतः उक्त व्यवस्थाओं को समुचित बनाये रखने हेतु आप आगामी एकादशी के अवसर पर कोई अग्रिम बुकिंग अथवा कमर ना दे।
एसडीएम ने आदेश में बताया कि भजन कीर्तन के उद्देश्य में बुकिंग करवाई जा रही है। इसलिए श्याम मंदिर बंद होने के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण यातायात, पार्किंग, मंदिर के बाहर भीड़ के कारण व्यवस्थाओं पर असर पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने होटल-धर्मशाला, गेस्ट हाउस संचालकों को एकादशी के अवसर पर बुकिंग और कमरे नहीं देने के आदेश दिए। आदेशों की पालना नहीं करने पर संचालक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे और नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-