July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

मण्ड्रेला राजगढ़ रोड स्थित शीतल गोशाला में गांगियासर निवासी व मुम्बई प्रवासी दानदाता राजेश नंदलाल टिबड़ेवाल व उनकी पत्नी रश्मि टिबड़ेवाल की ओर से अपने पुत्र स्व.सजन टिबड़ेवाल की पुण्य स्मृति में गायो के पानी की व्यवस्था के लिए शीतल गोशाला मण्ड्रेला  बोरिंग कुआ करवाया गया है।

दानदाता ने शीतल गोशाला मण्ड्रेला करवाया बोरिंग कुआ

Donor got Sheetal Gaushala Mandrella done boring well

दानदाता ने शीतल गोशाला मण्ड्रेला करवाया बोरिंग कुआ

Donor got Sheetal Gaushala Mandrella done boring well

 

दानदाता ने शीतल गोशाला मण्ड्रेला करवाया बोरिंग कुआ
मण्ड्रेला राजगढ़ रोड स्थित शीतल गोशाला में गायों के पानी की व्यवस्था को लेकर दानदाता की ओर से बोरिंग कुआ करवाया गया है।
शीतल गोशाला के कोषाध्यक्ष महेश लाठ ने बताया कि भामशाहो और ग्रामीणों द्वारा गोशाला में गायो की सेवा के लिए विभिन्न सहायता प्रदान की जा रही है इसको लेकर गोशाला में चारदीवारी,छाया के लिए टीन शेड,गायों को उठाने के लिए एम्बुलेंस,चारा सहित विभिन्न सहायत प्रदान की गई है।
इसी कड़ी में गांगियासर निवासी व मुम्बई प्रवासी दानदाता राजेश नंदलाल टिबड़ेवाल व उनकी पत्नी रश्मि टिबड़ेवाल की ओर से अपने पुत्र स्व.सजन टिबड़ेवाल की पुण्य स्मृति में गायो के पानी की व्यवस्था के लिए शीतल गोशाला मण्ड्रेला  बोरिंग कुआ करवाया गया है।
बोरिंग का विधिवत शुभारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त बोरिंग दानदाता ने अपने मामा मण्ड्रेला निवासी किशनलाल रूंगटा के मार्गदर्शन में करवाया है।
इस मौके पर सरपंच कुलदीपसिंह शेखावत,पूजा रूंगटा, नाशिक रत्न  ललीत रूंगटा,व्यवस्थापक विकास मोदी,कोषाध्यक्ष महेश लाठ, व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश टिबड़ेवाल,महेंद्र जोशी, श्रवण,सुशील रूंगटा,पुरुषोत्तम माखरिया, भगवती प्रसाद तुलस्यान,सुरेंद्र लाठ,महेश तुलस्यान,निर्मल माखरिया,राजा तुलस्यान,राजेश आदि मौजूद थे।

मण्ड्रेला राजगढ़ रोड स्थित शीतल गोशाला में गांगियासर निवासी व मुम्बई प्रवासी दानदाता राजेश नंदलाल टिबड़ेवाल व उनकी पत्नी रश्मि टिबड़ेवाल की ओर से अपने पुत्र स्व.सजन टिबड़ेवाल की पुण्य स्मृति में गायो के पानी की व्यवस्था के लिए शीतल गोशाला मण्ड्रेला  बोरिंग कुआ करवाया गया है।

 

मण्ड्रेला राजगढ़ रोड स्थित शीतल गोशाला में गांगियासर निवासी व मुम्बई प्रवासी दानदाता राजेश नंदलाल टिबड़ेवाल व उनकी पत्नी रश्मि टिबड़ेवाल की ओर से अपने पुत्र स्व.सजन टिबड़ेवाल की पुण्य स्मृति में गायो के पानी की व्यवस्था के लिए शीतल गोशाला मण्ड्रेला  बोरिंग कुआ करवाया गया है।

 

 

प्रवासी दानदाता ललीत रुंगटा का मण्ड्रेला विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

————————————————Thank You For visit——————————————————-