July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

In Narnod village, MLA Chandelia inaugurated tubewells made at a cost of twenty five lakhs.

In Narnod village, MLA Chandelia inaugurated tubewells made at a cost of twenty five lakhs.

नारनोद गांव में विधायक चंदेलिया ने किया पच्चीस लाख की लागत से बने नलकूपो का उद्धघाटन

नारनोद गांव में विधायक चंदेलिया ने किया पच्चीस लाख की लागत से बने नलकूपो का उद्धघाटन

In Narnod village, MLA Chandelia inaugurated tubewells made at a cost of twenty five lakhs.

In Narnod village, MLA Chandelia inaugurated tubewells made at a cost of twenty five lakhs.
In Narnod village, MLA Chandelia inaugurated tubewells made at a cost of twenty five lakhs.

 

 

नारनोद, मालीगांव तक जल्द ही सड़क बनाने का विधायक जेपी चंदेलिया दिया आश्वासन 

नारनोद में पच्चीस लाख की लागत से बने ट्यूबवेल का उद्घाटन

अलीपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नारनोद में पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने 25 लाख की लागत से बने दो ट्यूबवेलों का विधिवत रूप से नलकूपो का बटन दबाकर उद्घाटन किया। अध्यक्षता रामकुमार भांबू ने की। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच मेहंदी हसन, सूबेदार धर्मपाल भांबू, पंच सूबेसिंह, सुभाष भांबू अलीपुर, नेकीराम गर्वा, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम सैनी थे।

कार्यक्रम के दौरान सूबेदार धर्मपाल भांबू व अलीपुर पंचायत के चार शहीद परिवारों की ओर से सुभाष भांबू ने विधायक को अलीपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय से नारनोद, मालीगांव तक सड़क बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया कि अलीपुर पंचायत के चार सैनिक देश की सेवा करते हुए शहीद हुए उनकी याद में अलीपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय से नारनोद, मालीगांव तक सड़क बनाई जाए। विधायक ने जल्द ही सड़क बनाने का आश्वासन दिया।

In Narnod village, MLA Chandelia inaugurated tubewells made at a cost of twenty five lakhs.
In Narnod village, MLA Chandelia inaugurated tubewells made at a cost of twenty five lakhs.

 

नारनोद गांव में विधायक चंदेलिया ने किया नलकूपो का उद्धघाटन।
अलीपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नारनोद में रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से बने दो नलकूप का उद्धघाटन किया गया।विधायक चंदेलिया ने पंप का बटन दबाकर विधिवत रूप से नलकूपो का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम कुमार भांबू ने की वही विशिष्ठ अतिथियों में उपसरपंच मेहंदी हसन,सूबेदार मेजर धर्मपाल भांबू,पंच सूबे सिंह,सुभाष भांबू अलीपुर,नेकीराम गर्वा व प.स.स.ख्यालीराम सैनी थे।कार्यक्रम के दौरान सूबेदार मेजर धर्मपाल भांबू व अलीपुर पंचायत के चार शहीदों के परिवारों की तरफ से सुभाष भांबू अलीपुर ने विधायक को अलीपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय से नारनोद,मालीगांव तक सड़क बनाने का मांगपत्र सोपा।मांगपत्र में शहीदो के परिवारजनो ने मांग की है कि अलीपुर ग्राम पंचायत ने देश की रक्षा करते हुए चार सैनिकों को गवाया है जिन सभी की याद में अलीपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय से नारनोद,मालीगांव तक सड़क बनाई जावे।मांगपत्र देख विधायक चंदेलिया भावुक हो गये और जल्द इस कार्य को करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्यारेलाल, गुगनराम,रामसिंह चाहर,हनुमान मीणा,अमजद अली, मुमताज अली,संजय मेघवाल,जयपाल भांबू,अमरसिंह बुडानिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
नारनोद, मालीगांव तक जल्द ही सड़क बनाने का विधायक जेपी चंदेलिया दिया आश्वासन

नारनोद में पच्चीस लाख की लागत से बने ट्यूबवेल का उद्घाटन

अलीपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नारनोद में पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने 25 लाख की लागत से बने दो ट्यूबवेलों का विधिवत रूप से नलकूपो का बटन दबाकर उद्घाटन किया। अध्यक्षता रामकुमार भांबू ने की। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच मेहंदी हसन, सूबेदार धर्मपाल भांबू, पंच सूबेसिंह, सुभाष भांबू अलीपुर, नेकीराम गर्वा, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम सैनी थे। कार्यक्रम के दौरान सूबेदार धर्मपाल भांबू व अलीपुर पंचायत के चार शहीद परिवारों की ओर से सुभाष भांबू ने विधायक को अलीपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय से नारनोद, मालीगांव तक सड़क बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि अलीपुर पंचायत के चार सैनिक देश की सेवा करते हुए शहीद हुए उनकी याद में अलीपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय से नारनोद, मालीगांव तक सड़क बनाई जाए। विधायक ने जल्द ही सड़क बनाने का आश्वासन दिया।

नारनोद गांव में विधायक चंदेलिया ने किया नलकूपो का उद्धघाटन।
अलीपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नारनोद में रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से बने दो नलकूप का उद्धघाटन किया गया।विधायक चंदेलिया ने पंप का बटन दबाकर विधिवत रूप से नलकूपो का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम कुमार भांबू ने की वही विशिष्ठ अतिथियों में उपसरपंच मेहंदी हसन,सूबेदार मेजर धर्मपाल भांबू,पंच सूबे सिंह,सुभाष भांबू अलीपुर,नेकीराम गर्वा व प.स.स.ख्यालीराम सैनी थे।कार्यक्रम के दौरान सूबेदार मेजर धर्मपाल भांबू व अलीपुर पंचायत के चार शहीदों के परिवारों की तरफ से सुभाष भांबू अलीपुर ने विधायक को अलीपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय से नारनोद,मालीगांव तक सड़क बनाने का मांगपत्र सोपा।मांगपत्र में शहीदो के परिवारजनो ने मांग की है कि अलीपुर ग्राम पंचायत ने देश की रक्षा करते हुए चार सैनिकों को गवाया है जिन सभी की याद में अलीपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय से नारनोद,मालीगांव तक सड़क बनाई जावे।मांगपत्र देख विधायक चंदेलिया भावुक हो गये और जल्द इस कार्य को करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्यारेलाल, गुगनराम,रामसिंह चाहर,हनुमान मीणा,अमजद अली, मुमताज अली,संजय मेघवाल,जयपाल भांबू,अमरसिंह बुडानिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-