July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

प्रवासी दानदाता ललीत रुंगटा का मण्ड्रेला विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

Mandrella school family honored migrant donor Rungta

प्रवासी दानदाता ललीत रुंगटा का मण्ड्रेला विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

Mandrella school family honored migrant donor Rungta
Mandrella school family honored migrant donor Rungta

 

प्रवासी दानदाता रुंगटा का मण्ड्रेला विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

मण्ड्रेला कस्बे की लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रवासी नासिक रत्न (एमडी रुंगटा ग्रुप नासिक महाराष्ट्र) ललीत रुंगटा का संस्था प्रधान पिंकी काला की अध्यक्षता में सम्मान किया गया।

विशिष्ट अतिथि प्रवासी पूजा रुंगटा,ग्राम विकास अधिकारी पवन गढ़वाल,अब्दुल अजीज खान,विनोद सिंह निर्वाण,कानाराम कनोडिया,राजेश कोठारी,सुशील रूंगटा, महेश लाठ,सोनू भार्गव,महेश तुलस्यान थे।

प्रवासी रुंगटा ने स्कूल विकास के लिए पोषाहार के लिए रसोई व फर्नीचर बनवाने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अन्य जरूरी सम्मान देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर ललीत रूंगटा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों को शिक्षा में नवाचार सहित जरूरमंद लोगों का सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में दिया गया दान ईश्वर की नजर में सर्वोत्तम दान है।

इसलिए विद्यालय से सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं,जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों को विद्यालय की भौतिक विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए।

उन्होंने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्ग सहित नासिक के दो सड़को का नाम उनके मातापिता के नाम से नामकरण हुआ है जो मण्ड्रेला कस्बे के लिए गौरव की बात है।

मंच संचालन करते हुए व्यख्याता वीरेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया रुंगटा परिवार ने पूर्व में भी लाखों रुपए के विकास कार्य स्कूल सहित कस्बे में करवाए है।ललीत रुंगटा का छोटा भाई अनिल रुंगटा ने भी स्कूल में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए है।उप प्रधानाचार्या पिंकी काला ने आभार व्यक्त किया।

विद्यायर्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

प्रवासी दानदाता रुंगटा का मण्ड्रेला विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

मण्ड्रेला कस्बे की लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रवासी नासिक रत्न एमडीललीत रुंगटा का संस्था प्रधान पिंकी काला की अध्यक्षता में सम्मान किया गया।विशिष्ट अतिथि प्रवासी पूजा रुंगटा,ग्राम विकास अधिकारी पवन गढ़वाल,अब्दुल अजीज खान,विनोद सिंह निर्वाण,कानाराम कनोडिया,राजेश कोठारी,सुशील रूंगटा, महेश लाठ,सोनू भार्गव,महेश तुलस्यान थे।प्रवासी रुंगटा ने स्कूल विकास के लिए पोषाहार के लिए रसोई व फर्नीचर बनवाने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अन्य जरूरी सम्मान देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर ललीत रूंगटा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों को
शिक्षा में नवाचार सहित जरूरमंद लोगों का सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में दिया गया दान ईश्वर की नजर में सर्वोत्तम दान है।इसलिए विद्यालय से सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं,जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों को विद्यालय की भौतिक विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए।उन्होंने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्ग सहित नासिक के दो सड़को का नाम उनके मातापिता के नाम से नामकरण हुआ है जो मण्ड्रेला कस्बे के लिए गौरव की बात है।मंच संचालन करते हुए व्यख्याता वीरेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया रुंगटा परिवार ने पूर्व में भी लाखों रुपए के विकास कार्य स्कूल सहित कस्बे में करवाए है।ललीत रुंगटा का छोटा भाई अनिल रुंगटा ने भी स्कूल में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए है।उप प्रधानाचार्या पिंकी काला ने आभार व्यक्त किया।विद्यायर्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

 

 

प्रवासी दानदाता रुंगटा का मण्ड्रेला विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

मण्ड्रेला कस्बे की लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रवासी नासिक रत्न एमडीललीत रुंगटा का संस्था प्रधान पिंकी काला की अध्यक्षता में सम्मान किया गया।विशिष्ट अतिथि प्रवासी पूजा रुंगटा,ग्राम विकास अधिकारी पवन गढ़वाल,अब्दुल अजीज खान,विनोद सिंह निर्वाण,कानाराम कनोडिया,राजेश कोठारी,सुशील रूंगटा, महेश लाठ,सोनू भार्गव,महेश तुलस्यान थे।प्रवासी रुंगटा ने स्कूल विकास के लिए पोषाहार के लिए रसोई व फर्नीचर बनवाने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अन्य जरूरी सम्मान देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर ललीत रूंगटा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों को
शिक्षा में नवाचार सहित जरूरमंद लोगों का सहयोग करना चाहिए उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में दिया गया दान ईश्वर की नजर में सर्वोत्तम दान है।इसलिए विद्यालय से सफलता प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं,जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों को विद्यालय की भौतिक विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए।उन्होंने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्ग सहित नासिक के दो सड़को का नाम उनके मातापिता के नाम से नामकरण हुआ है जो मण्ड्रेला कस्बे के लिए गौरव की बात है।मंच संचालन करते हुए व्यख्याता वीरेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया रुंगटा परिवार ने पूर्व में भी लाखों रुपए के विकास कार्य स्कूल सहित कस्बे में करवाए है।ललीत रुंगटा का छोटा भाई अनिल रुंगटा ने भी स्कूल में लाखों रुपए के विकास कार्य करवाए है।उप प्रधानाचार्या पिंकी काला ने आभार व्यक्त किया।विद्यायर्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-