July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

बजावा में हवलदार टीपू कुमार शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया

बजावा में हवलदार टीपू कुमार शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया

Unveiled the statue of Havildar Tipu Kumar Sharma in Bajawa

Unveiled the statue of Havildar Tipu Kumar Sharma in Bajawa

 

जिस देश के लोगों में नही देशभक्ति वह कभी विकास नही कर सकता- प्रेम सिंह बाजोर

बजावा में हवलदार टीपू कुमार शर्मा की प्रतिमा का अनावरण

जिस देश के लोगों में नही देशभक्ति वह कभी विकास नही कर सकता- प्रेम सिंह बाजोर

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजावा सुरों का गांव के सैनिक हवलदार टीपू कुमार शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा की प्रतिमा का सोमवार को सांसद नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर थे।

विशिष्ट अतिथि चिड़ावा के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल,भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशंभर पूनिया,रोहिताश धांगड़ जाखड़ा,मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत,अंतर सिंह पूनिया,हवासिंह यादव,विनोद झाझड़िया,कानाराम जाट,सेना यूनिट से हवलदार कुरड़ाराम व मोहित सिंह थे।

अथितियों ने मूर्ति का अनावरण कर सैनिक की मां रेशम देवी,वीरांगना पूनम देवी,पुत्र सौरभ व पुत्री निकी शर्मा सहित भाई जिसुख,मुकेश व राजेश शर्मा का सम्मान किया।

मुख्य अतिथि बाजोर ने कहा कि देश सेवा में अपनी जान देने वाले सैनिकों को सिर्फ शहीद ही नही समझना चाहिए उन्हें देवताओं की तरह पूजना चाहिए।वह मां पूजनीय है जो अपनी कोख से ऐसा लाल पैदा करती है जो देश पर अपनी जान दे देता है।

लोगों को अपने गांव के शहीद पुत्र को देवतुल्य मानते हुए जाति विशेष से ना जोड़कर सभी युवाओं सहित महिलाओं को उनकी पूजा कर श्रधांजलि दे सभी को देश भक्ति की अलख जगानी चाहिए।जिस देश के लोगों में देश भक्ति नही होती वह देश कभी उन्नति नही कर सकता।

इसी के साथ भाजपा नेता कैलाश मेघवाल, विशम्भर पूनिया, विनोद झाझड़िया, कानाराम जाट सहित पूर्व प्रधानाचार्य चिरंजीलाल सूरा ने अपने विचार रखे।

वीरांगना पूनम शर्मा ने सांसद नरेंद्र कुमार से स्कूल खेल मैदान की चारदीवारी की मांग की।

सुरेश आर्य अलीपुरिया ने देश भक्ति भजन प्रस्तुत किए।

अध्यापक अमर सिंह ने मंच संचालन किया।

इस मौके पर डॉ बीके शर्मा,जगदीश सैनी,रणवीर सिंह,विनोद सिंह निर्वाण,हरिसिंह धत्तरवाल, चिमनाराम मीणा,संजय राइका, महेंद्र सेन,राजू खुड़िया,रामसिंह बोला,रामाकांत पुरोहित,मुकेश सैनी,बनारसीलाल गोड़ आदि मौजूद थे।

स्वम के खर्चे से बनाया है सैनिक स्मारक

सैनिक के बड़े भाई जिसुख शर्मा ने बताया उसका उसका छोटा भाई जवान टीपू शर्मा (35 ) पुत्र दामोदर शर्मा का जन्म 16 अक्टूबर 2985 को गांव बजावा सुरों का में हुआ था।2002 में सेना में भर्ती हुआ था जो राजस्थान की सूरतगढ़ की 45 कैवलरी यूनिट में तैनात था। 26 फरवरी 22 को 41 दिन ही होली मनाने के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें सेना के बेस अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान 11 मार्च को जवान टीपू की मौत हो गई थी।परिवार के सदस्यों ने स्वम् के खर्चे से गांव के लाडले बेटे टीपू का सैनिक स्मारक बनाया जिसका सोमवार को अनावरण किया गया।

 

झुंझुनू जिले के बुरड़क की ढाणी (कालियासर) मलसीसर के शहीद नायब सूबेदार देवकरण सिंह बुरड़क का सोमवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। लोगों ने नम आंखों से शहीद को अन्तिम विदाई दी। इससे पूर्व शहीद की पार्थिव देह दोपहर करीब 12 बजे मलसीसर पुलिस थाना पहुंची। वहां से गांव तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहीद को  दोनों बेटों निखिल व कुणाल ने मुखाग्नि दी।

 

दोनों बेटों व फौजी पिता ने किया सैल्यूट तो नम हुई हर आंख,शहीद नायब सूबेदार देवकरण सिंह बुरड़क पंचतत्व में विलीन

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजावा सुरों का गांव के सैनिक हवलदार टीपू कुमार शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा की प्रतिमा का सोमवार को सांसद नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर थे।

विशिष्ट अतिथि चिड़ावा के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल,भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशंभर पूनिया,रोहिताश धांगड़ जाखड़ा,मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत,अंतर सिंह पूनिया,हवासिंह यादव,विनोद झाझड़िया,कानाराम जाट,सेना यूनिट से हवलदार कुरड़ाराम व मोहित सिंह थे।

अथितियों ने मूर्ति का अनावरण कर सैनिक की मां रेशम देवी,वीरांगना पूनम देवी,पुत्र सौरभ व पुत्री निकी शर्मा सहित भाई जिसुख,मुकेश व राजेश शर्मा का सम्मान किया।

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-