July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

बजावा सूरों का के सेना के जवान जितेंद्र का निधन,राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

Army soldier Jitendra of Bajawa Suron Ka passed away, cremated in native village with state honors

बजावा सूरों का के सेना के जवान जितेंद्र का निधन,राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

 

सैनिक पूनिया की बहन की 15 फरवरी की थी शादी

बजावा सूरों का के सेना के जवान जितेंद्र का निधन,राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

मण्ड्रेला.क्षेत्र के गांव बजावा सूरों का निवासी जवान जितेंद्र कुमार पूनिया (30 ) पुत्र सुभाषचंद्र पूनिया भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (आईटीबीपी) अरुणाचल प्रदेश के उपिया में तैनात था।जानकारी अनुसार दो माह पहले छोटी बहन की शादी पर घर आया था।17 मार्च को वापस ड्यूटी पर जा रहा था। दिल्ली से बह्मपुत्र एक्सप्रेस से गोवाहाटी जाते वक्त रास्ते मे 19 मार्च को रेलगाड़ी में उनकी तबीयत खराब हो गई।सूचना पर रेलवे पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर आईटीबीपी ने गोवाहाटी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर सैनिक का शव उसके पैतृक गांव लाया जहां ससम्मान उनकी अंत्येष्टि कर दी।

सैनिक पूनिया की बहन की 15 फरवरी की थी शादी

सैनिक जितेंद्र कुमार पूनिया की छोटी बहन की 15 फरवरी को ही शादी थी।उसी के लिए वह छुट्टी लेकर आया था।17 मार्च को शादी समारोह के कार्य पूर्ण कर वह वापस अपनी ट्यूटी पर जा रहा था।रास्ते मे यह हादसा हो गया।
सैनिक जितेंद्र कुमार पूनिया के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।वह तीन भाई संजय कुमार पूनिया, धर्मेंद्र कुमार से छोटा था।तीनो से छोटी एक बहन है जिसकी फरवरी माह में ही शादी थी।पत्नी अनिता व तीन साल की बेटी सीवी है।

19 मार्च को ही गांव में कुछ लोगों को सैनिक के निधन का समाचार मिल गया था।

मंगलवार की सुबह जैसे ही जवान के निधन की सूचना घर पर लगने के बाद परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही आस-पास के गांवों सहित गांव के युवां मृतक सैनिक के घर पहुंचने लगे।मंगलवार की सुबह नो बजे जवान जितेंद्र का शव घर आने पर आईटीबीपी रेवाड़ी की 28 बटालियन के जवानों की टुकड़ी ने एएसआई प्रताप सिंह की अगुवाई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया।ग्रामीणों सहित बटालियन के अधिकारी व जवानों ने परिजनों को सांत्वना दी।

सैनिक के बड़े भाई के लड़के ने मुखाग्नि एवं सेना के अधिकारियों ने बड़े भाई को तीरंगा भेंट किया।

गांव के युवाओं ने बताया कि जवान जितेंद्र बहुत ही मिलनसार एवं हंसमुख था।जब भी छुट्टी आता युवाओं को सैना में जाने के लिए प्ररित करता रहता।समय समय पर युवाओं से ड्यूटी के दौरान बाते भी करता रहता था।

मण्ड्रेला पुलिस थाने से एएसआई रतनलाल मीणा, हवासिंह यादव,भूपेंद्र सिंह शेखावत, धर्मपाल सूरा, कनिष्ठ अभियंता मायाराम कुमावत,जिसुख शर्मा,राजू खुड़िया,दलीप डूडी,राजेश डूडी,महेंद्र सेन,नरेंद्र कुमार,बंशीधर टेलर,बनारसीलाल गोड़ आदि ने पुष्प अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि दी।

 

 

बजावा सूरों का के सेना के जवान जितेंद्र का निधन,राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

मण्ड्रेला.क्षेत्र के गांव बजावा सूरों का निवासी जवान जितेंद्र कुमार पूनिया (30 ) पुत्र सुभाषचंद्र पूनिया भारत-तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (आईटीबीपी) अरुणाचल प्रदेश के उपिया में तैनात था।जानकारी अनुसार दो माह पहले छोटी बहन की शादी पर घर आया था।17 मार्च को वापस ड्यूटी पर जा रहा था। दिल्ली से बह्मपुत्र एक्सप्रेस से गोवाहाटी जाते वक्त रास्ते मे 19 मार्च को रेलगाड़ी में उनकी तबीयत खराब हो गई।सूचना पर रेलवे पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर आईटीबीपी ने गोवाहाटी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर सैनिक का शव उसके पैतृक गांव लाया जहां ससम्मान उनकी अंत्येष्टि कर दी।

 

मण्ड्रेला पुलिस थाने से एएसआई रतनलाल मीणा, हवासिंह यादव,भूपेंद्र सिंह शेखावत, धर्मपाल सूरा, कनिष्ठ अभियंता मायाराम कुमावत,जिसुख शर्मा,राजू खुड़िया,दलीप डूडी,राजेश डूडी,महेंद्र सेन,नरेंद्र कुमार,बंशीधर टेलर,बनारसीलाल गोड़ आदि ने पुष्प अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि दी।

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-