July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Public servant Dr. Madhusudan Malani started initiative regarding increasing dengue and malaria outbreak, fogging work started in Pilani areas

Public servant Dr. Madhusudan Malani started initiative regarding increasing dengue and malaria outbreak, fogging work started in Pilani areas

बढ़ते डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को लेकर जनसेवक डॉक्टर मधुसूदन मालानी ने शुरू की पहल,पिलानी के क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य हुआ शुरू

बढ़ते डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को लेकर जनसेवक डॉक्टर मधुसूदन मालानी ने शुरू की पहल,पिलानी के क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य हुआ शुरू

Public servant Dr. Madhusudan Malani started initiative regarding increasing dengue and malaria outbreak, fogging work started in Pilani areas

Public servant Dr. Madhusudan Malani started initiative regarding increasing dengue and malaria outbreak, fogging work started in Pilani areas
Public servant Dr. Madhusudan Malani started initiative regarding increasing dengue and malaria outbreak, fogging work started in Pilani areas

गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल मुकुंदगढ़ में 24 घंटे आपातकालीन सेवा हुई शुरू

badhate dengoo aur maleriya ke prakop ko lekar janasevak doktar madhusoodan maalaanee ne shuroo kee pahal,pilaanee ke kshetron mein phoging ka kaary hua shuroo

डॉ. मालानी द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए पिलानी में फॉगिंग का कार्य हुआ शुरू।
लगातार बढ़ते डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को लेकर जनसेवक डॉक्टर मधुसूदन मालानी ने शुरू की पहल
पिलानी और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के केसों को देखते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी व जनसेवक डॉ मधुसूदन मालानी ने आज से पिलानी और आसपास के क्षेत्रों में फागिंग का कार्य शुरू करवाया है |
जनसेवक डॉक्टर मधुसूदन मालानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले दिन पिलानी शहर के लोहारू रोड गायत्री मंदिर सहित बाईपास के इलाकों में फॉगिंग का कार्य किया गया|
डॉक्टर मालानी ने बताया कि फॉगिंग का कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा और पिलानी के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी फॉगिंग करवाई जाएगी जिससे डेंगू और मलेरिया के प्रकोप में कमी लाई जा सके |
पिलानी में फॉगिंग का कार्य शुरू हो जाने पर लोहारू रोड तथा बाईपास रोड पर रहने वाले स्थानीय लोगों ने भी जनसेवक डॉक्टर मधुसूदन मालानी का आभार जताया है

गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल मुकुंदगढ़ में 24 घंटे आपातकालीन सेवा हुई शुरू

अस्पताल निदेशक डॉ मधुसूदन मालानी ने सेवा का किया शुभारंभ।
झुन्झुनू जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे में स्थित गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल में अस्पताल निदेशक और प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ मधुसूदन मालानी ने क्षेत्र की जनता की विशेष मांग पर आज से मरीजों के लिए 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुरू की है | आज इस सेवा का शुभारंभ बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी और गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल मुकुंदगढ़ के निदेशक डॉ मधुसूदन मालानी ने किया |
आपातकालीन सेवा के शुभारंभ अवसर पर जानकारी देते हुए अस्पताल निदेशक डॉ मधुसूदन मालानी ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुरू हो जाने से मुकुंदगढ़ ही नहीं बल्कि उसके आसपास के कई गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेगा साथ ही दुर्घटना की स्थिति में गंभीर घायल मरीजों को अब तत्काल ही चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हो सकेगी |
अस्पताल निदेशक डॉक्टर मालानी ने बताया कि मुकुंदगढ़ और आसपास की जनता की विशेष मांग पर मुकुंदगढ़ अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा की शुरुआत की गई है मुकुंदगढ़ और आसपास के इलाकों में आपातकालीन सेवा के नहीं होने से गंभीर रोगियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था अब इस आपातकालीन सेवा के शुरू हो जाने के बाद मुकुंदगढ़ और आसपास के हजारों लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा |
गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल में डॉक्टर हेमंत बूरी अपनी नियमित सेवाएं देंगे
गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं के शुरू हो जाने पर मुकुंदगढ़ कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने भी निदेशक और प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ मधुसूदन मालानी का आभार जताते हुए कहा कि मुकुंदगढ़ कस्बा हाईवे पर स्थित है जिस कारण इस क्षेत्र में दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है अक्सर दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल इलाज उपलब्ध नहीं हो पाता जिसकी वजह से गंभीर घायल मरीजों को बेहद परेशानी होती है मुकुंदगढ़ स्थित गंगाबक्स कानोडिया अस्पताल अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं में बढ़ोतरी होने और 24 घंटे आपातकालीन सेवा के शुरू हो जाने से इसका सीधा फायदा मुकुंदगढ़ और आसपास की जनता को मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए मुकुंदगढ़ से बाहर नहीं जाना पड़ेगा | मुकुंदगढ़ स्थित कनोडिया अस्पताल में आज 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुभारंभ के अवसर पर डॉक्टर सोनी स्वप्निल सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ और गणमान्य लोग मौजूद रहे|
May be an image of 3 people, people standing and indoor

 

 

 

 

 

————————————————————————————————Thank You For visit———————————————————————————————————–